भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति 01 अगस्त, 2017


01-08-2017
Press Release

भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह देश के सभी राज्यों में कुल 110 दिनों के अपने विस्तृत प्रवास कार्यक्रम के तहत कल से हरियाणा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे।

भाजपा अध्यक्ष 02 अगस्त को सुबह 9 बजे दिल्ली से रोहतक के लिए रवाना होंगे, इस दौरान बहादुरगढ़ से रोहतक के रास्ते में कई जगह प्रदेश की जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। श्री शाह सुबह 11:30 बजे तिलयार कन्वेंशन सेंटर, तिलयार (रोहतक) में प्रदेश पदाधिकारियों, कोर ग्रुप के सदस्यों, मोर्चा अध्यक्षों, जिला अध्यक्षों, जिला महासचिवों और सभी बोर्ड एवं निगम के चेयरपर्सन के साथ बैठक करेंगे। अपराह्न 03:30 बजे वे इसी स्थान पर प्रकोष्ठ और मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। सायं पांच बजे श्री शाह डॉ राधाकृष्णन ऑडिटोरियम, महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात् शाम सात बजे वे तिलयार कन्वेंशन सेंटर, रोहतक में भाजपा सांसदों एवं विधायकों के साथ बैठक करेंगे।

श्री शाह 03 अगस्त को पूर्वाह्न 10:30 बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय, रोहतक में लाइब्रेरी एवं ई-लाइब्रेरी विभाग का उद्घाटन करेंगे। वे 11 बजे इसी स्थान पर विभागों एवं प्रकल्पों की बैठक करेंगे। दोपहर 12:30 बजे वे प्रदेश भाजपा मुख्यालय में ही आजीवन सहयोग निधि की बैठक करेंगे। अपराह्न तीन बजे श्री शाह तिलियार कन्वेंशन सेंटर, तिलयार (रोहतक) में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। इसी स्थान पर शाम चार बजे वे हरियाणा सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। वे रात्रि दस बजे तिलयार कन्वेंशन सेंटर में ही प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक करेंगे।

तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन भाजपा अध्यक्ष 04 अगस्त को पूर्वाह्न 10 बजे तिलयार कन्वेंशन सेंटर, तिलयार (रोहतक) में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती कार्य विस्तारक योजना की समीक्षा बैठक करेंगे। दोपहर 12 बजे वे इसी जगह पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी कार्यक्रम की बैठक करेंगे।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती कार्य विस्तारक योजना के अंतर्गत हरियाणा में संगठन के हजारों कार्यकर्ता बूथ-स्तर पर पार्टी की मज़बूती के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं, विदित हो कि देश भर में चार लाख से अधिक कार्यकर्ता इस कार्य विस्तारक योजना के तहत 15 दिन, छह महीना और एक साल के लिए पूर्णकालिक के रूप में बूथ-स्तर पर पार्टी की मज़बूती के लिए निरंतर काम कर रहे हैं।

(महेंद्र पांडेय)
कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please Login