भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति : 13 जुलाई, 2017


13-07-2017
Press Release

भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह देश के सभी राज्यों में कुल 110 दिनों के अपने विस्तृत प्रवास कार्यक्रम के तहत कल से दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली प्रदेश में रहेंगे।

भाजपा अध्यक्ष 14 जुलाई को सुबह 10:45 बजे नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। सुबह 11:45 बजे वे एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में दिल्ली प्रदेश कोर कमिटी के सदस्यों, सांसदों, विधायकों, प्रदेश कार्यालय पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों, जिला महासचिवों एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। अपराह्न तीन बजे वे एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में ही दिल्ली नगर निगम के पार्षदों एवं दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। सायं 4:30 बजे श्री शाह इसी स्थान पर पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी कार्यक्रम एवं कार्य विस्तारक योजना की समीक्षा बैठक करेंगे। तत्पश्चात् शाम छह बजे वे एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में ही दिल्ली के बुद्धिजीवी एवं प्रबुद्ध वर्ग के साथ बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे व भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे।

श्री शाह अगले दिन, 15 जुलाई को सुबह 11 बजे 14, पंत नगर स्थित दिल्ली प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। 11:15 बजे वे विभागों व प्रकल्पों की बैठक करेंगे। दोपहर 12:30 बजे वे दिल्ली प्रदेश आजीवन सहयोग निधि की बैठक करेंगे। दिल्ली प्रदेश कार्यालय में ही अपराह्न 02:30 बजे वे राज्य की चुनाव समिति और आईटी एवं मीडिया विभाग के साथ बैठक करेंगे। शाम पांच बजे श्री शाह इसी स्थान पर दिल्ली प्रदेश के तीनों नगर निगमों के मेयर और स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमेन के साथ बैठक करेंगे और कई विषयों पर चर्चा करेंगे।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती कार्य विस्तारक योजना के अंतर्गत नई दिल्ली में संगठन के हजारों कार्यकर्ता बूथ-स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। विदित हो कि देश भर में चार लाख से अधिक कार्यकर्ता इस कार्य विस्तारक योजना के तहत 15 दिन, छः महीना और एक साल के लिए पूर्णकालिक के रूप में बूथ-स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिए निरंतर काम कर रहे हैं।

(महेंद्र पांडेय)
कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please Login