भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति 17 अगस्त, 2017


17-08-2017
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह देश के सभी राज्यों में कुल 110 दिनों के अपने विस्तृत प्रवास कार्यक्रम के तहत कल से तीन दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश में रहेंगे। भाजपा अध्यक्ष आज, 17 अगस्त को रात्रि 9:10 बजे राजाभोज एयरपोर्ट, भोपाल पहुंचेंगे। भोपाल पहुँचने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का भव्य स्वागत किया जाएगा।

कल 18 अगस्त को प्रातः 9 बजे वीआईपी सर्किट हाउस से राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के सम्मान में स्वागत रैली निकाली जायेगी। इसके पश्चात् श्री शाह पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं राजा भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। प्रातः 10 बजे श्री शाह प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे जहां कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। श्री शाह पूर्वाह्न 10:30 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय में केन्द्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश कोर ग्रुप के सदस्यों, प्रदेश पदाधिकारियों, प्रदेश प्रवक्ताओं, सांसदों, विधायकों, जिलाध्यक्षों, संभागीय संगठन मंत्रियों, प्रदेश मोर्चा अध्यक्षों, प्रकोष्ठ, विभाग एवं प्रकल्पों के प्रदेश संयोजकों एवं जिला प्रभारियों के साथ संयुक्त बैठक करेंगे। अपराह्न दो बजे वे प्रदेश कार्यालय में ही प्रदेश पदाधिकारियों, जिला प्रभारियों, जिलाध्यक्षों, संभागीय संगठन मंत्रियों एवं कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। अपराह्न साढ़े तीन बजे वे भाजपा सांसदों, विधायकों एवं कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ अलग से बैठक करेंगे। शाम पांच बजे श्री शाह ‘नया भारत मंथन, संकल्प से सिद्धि’ कार्यक्रम के तहत समन्वय भवन में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सायं सात बजे वे प्रदेश भाजपा कार्यालय में ही जिला सहकारी बैंक अध्यक्षों, निगम मंडल अध्यक्षों, प्राधिकरण अध्यक्षों, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्षों एवं कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ संयुक्त बैठक करेंगे। रात्रि 8:30 बजे वे मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इसके पश्चात् रात्रि 9:30 बजे वे अरेरा पहाड़ी पर स्थित शौर्य स्मारक का भ्रमण करेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष 19 अगस्त को प्रातः 9:30 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश मोर्चा अध्यक्षों, प्रकोष्ठ संयोजकों एवं कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। प्रातः 10:30 बजे वे प्रकल्प संयोजकों, प्रदेश विभाग एवं कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 12 बजे श्री शाह ग्राम छावनी, कलियासोत डैम के पास वृक्षारोपण करेंगे। तत्पश्चात् दोपहर 1 बजे वे मुख्यमंत्री निवास पर समाज प्रमुखों एवं संत समुदाय के साथ भेंट करेंगे। अपराह्न 3:30 बजे वे होटल पलाश रेसीडेंसी, भोपाल (दशहरा मैदान के पास) में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। सायं पांच बजे श्री शाह प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश के पूर्व भाजपा सांसदों, विधायकों एवं कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। इसके पश्चात् शाम 6:30 बजे वे होटल लेक व्यू अशोका, श्यामला हिल्स में श्री कैलाश नारायण सारंग जी की पुस्तक का विमोचन करेंगे।

तीन दिवसीय दौरे के तीसरे और अंतिम दिन श्री शाह प्रातः 9 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी कार्य विस्तारकों, प्रदेश पदाधिकारियों एवं कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। तत्पश्चात् पूर्वाह्न 10:30 बजे वे प्रदेश कार्यालय में ही चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वे आईटी, सोशल मीडिया, प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी - सह प्रभारी एवं कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 12 बजे वे लाल परेड ग्राउंड, भोपाल में मेधावी छात्र सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर 1:30 बजे श्री शाह एक किसान परिवार के घर दोपहर का भोजन करेंगे। अपराह्न तीन बजे वे प्रदेश भाजपा कार्यालय में आजीवन सहयोग निधि की बैठक करेंगे। शाम चार बजे वे प्रदेश कार्यालय में लाइब्रेरी/ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे। सायं पांच बजे वे कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती कार्य विस्तारक योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश में संगठन के हजारों कार्यकर्ता बूथ-स्तर पर पार्टी की मज़बूती के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं, विदित हो कि देश भर में चार लाख से अधिक कार्यकर्ता इस कार्य विस्तारक योजना के तहत 15 दिन, छह महीना और एक साल के लिए पूर्णकालिक के रूप में बूथ-स्तर पर पार्टी की मज़बूती के लिए निरंतर काम कर रहे हैं।

To Write Comment Please Login