BJP press release


26-03-2020
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज प्रदेश भाजपा अध्यक्षों एवं संगठन महामंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के संदर्भ में चर्चा की

*************

भाजपा कार्यकर्ता देश के पांच करोड़ गरीब लोगों तक उच्च गुणवत्ता वाला भोजन पहुंचाने का प्रबंध करें ताकि 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि में कोई भी गरीब और मजदूर भूखा सोए  

*************

भाजपा के एक करोड़ ऐसे कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की जायेगी जो लॉकडाउन की इस स्थिति में गरीबों के भोजन का पूरा ध्यान रखेंगे। कार्यकर्ता ख़याल रखें कि इस कार्य में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए और जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर अभियान को सफल बनाया जाय

*************

लोगों के भोजन प्रबंध के लिए कम्युनिटी किचन का उपयोग किया जाए और मंडल एवं शक्ति केंद्र के भाजपा नेटवर्क का इस्तेमाल कर भोजन समय पर पहुंचाया जाय। प्रत्येक पार्टी कार्यकर्ता पांच गरीब लोगों के भोजन का प्रबंध करें 

*************

जहां भोजन पहुंचाने का प्रबंध हो सके, वहां प्रत्येक सप्ताह लोगों को एक सप्ताह की भोजन सामग्री पहुंचाने का उचित और सुचारू प्रबंध किया जाए। जन-वितरण प्रणाली का सुचारू संचालन भी सुनिश्चित किया जाय। हमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अपील का अक्षरशः पालन करना चाहिए  

*************

सभी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अपने-अपने राज्य के भाजपा सांसदों, विधायकों एवं अन्य जन-प्रतिनिधियों से ऑडियो/वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात करें और गरीबों लोगों के खाने का प्रबंध करने और उसकी मॉनिटरिंग करें

*************

दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ये सुनिश्चित करें कि मजदूरों को खाने की तलाश में बाहर निकलना पड़े

*************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य-कर्मियों एवं गरीब लोगों के कल्याण के लिए जारी राहत पैकेज का हार्दिक अभिनंदन

*************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से देश भर के प्रदेश भाजपा अध्यक्षों एवं संगठन महामंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ देश की जारी निर्णायक लड़ाई के लिए पार्टी द्वारा शुरू किये गए राहत कार्यों की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी. एल. संतोष भी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि श्री नड्डा पिछले दो दिनों से पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योगदान देने हेतु पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर रहे हैं।

 

श्री नड्डा ने सभी प्रदेश अध्यक्षों को ये निर्देश दिए कि भाजपा के एक करोड़ ऐसे कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की जायेगी जो लॉकडाउन की इस विषम परिस्थिति में गरीबों के भोजन का पूरा ध्यान रखेंगे। श्री नड्डा ने कल ही 25 मार्च को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यह यह निर्णय लिया था कि देश में जारी 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि में कोई भी गरीब और मजदूर भूखा सोए। इस अभियान के दौरान पार्टी के 1 करोड़ कार्यकर्ता हर रोज देश के 5 करोड़ गरीबों के भोजन का प्रबंध करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया है कि हर एक कार्यकर्ता पांच जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी उठाए। मंडल और शक्ति केंद्र के हमारे नेटवर्क के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को चिह्नित कर उन तक समय पर भोजन पहुंचाने का प्रबंध होना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि भोजन की गुणवत्ता उच्च होनी चाहिए। आज श्री नड्डा ने इस दिशा में प्रगति की समीक्षा की। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्षों से लोगों के भोजन प्रबंध के लिए कम्युनिटी किचन का उपयोग करने की भी अपील की। उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि जहां भोजन पहुंचाने का प्रबंध हो सके, वहां प्रत्येक सप्ताह लोगों को एक सप्ताह की भोजन सामग्री पहुंचाने का उचित और सुचारू प्रबंध किया जाए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जन-वितरण प्रणाली के सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करने में भी योगदान देने की अपील की।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ये निर्देश दिए गए कि भाजपा के एक करोड़ ऐसे कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करें, जो लॉकडाउन की इस विषम परिस्थिति में गरीबों के भोजन का पूरा ध्यान रखें। नड्डा ने सभी कार्यकर्ताओं को यह भी संदेश दिया है कि इस पूरे क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर अभियान को सफल बनाएं। प्रशासन के हर जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाय।

 

ज्ञात हो कि लॉक डाउन के दौरान गरीब, मजदूर ,रेहड़ी पटरी वालों के सामने खाने का संकट पैदा हो, इसलिए इसमहाभोजन अभियानकी शुरआत की हुई है। गरीब लोगों तक भोजन मुहैया कराने का यह अब तक का सबसे बड़ा अभियान है। कर्नाटक में प्रत्येक भाजपा सांसद ने इस दिशा में एक कंट्रोल रूम खोल लिया है। तमिलनाडु में 15 हजार लोगों का खाना वितरण शुरू हो चुका है। जम्मू और ओड़िशा में भी इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है। दादर और नगर हवेली तथा पुदुच्चेरी के प्रदेश भाजपा अध्यक्षों ने कहा कि मंडल स्तर तक कार्य शुरू किया जा रहा है।

 

श्री नड्डा ने सभी प्रदेश भाजपा अध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने राज्य के भाजपा सांसदों, विधायकों एवं अन्य जन-प्रतिनिधियों से ऑडियो/वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात करें और गरीबों लोगों के खाने का प्रबंध करने और उसकी मॉनिटरिंग करें। साथ ही, उन्होंने जन-प्रतिनिधियों से आम- जन की जरूरत की हर बात का ख़याल रखने की अपील भी की। दिल्ली के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि ये व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि मजदूरों को खाने की तलाश में बाहर निकलना पड़े।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों एवं देश की गरीब जनता के कल्याण के लिए जारी 1,70,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का हार्दिक अभिनंदन किया एवं पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

 

 (महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login