BJP Press Release


07-08-2023
Press Release

 

पिछड़े वर्ग के कद्दावर नेता और जदयू के संस्थापक सदस्य श्री प्रमोद चंद्रवंशी भारतीय जनता पार्टी में शामिल

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार मामलों के प्रभारी श्री विनोद तावड़े ने आज केन्द्रीय कार्यालय में जदयू पिछड़ा वर्ग के नेता और नीतीश सरकार के दौरान तीन बार बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग के सदस्य श्री प्रमोद चंद्रवंशी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर औरंगाबाद के भाजपा सांसद श्री सुशील कुमार सिंह और भाजपा मीडिया के राष्ट्रीय सह प्रमुख एवं बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ संजय मयूख भी उपस्थित थे।

 

श्री विनोद तावड़े ने श्री प्रमोद चंद्रवंशी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यों से प्रभावित होकर बिहार सहित देश भर से कई जमीनी नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं, हम उनका भाजपा परिवार में स्वागत करते हैं।

 

श्री तावड़े ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिहार में अपनी विशेष रणनीति को लेकर आगे बढ़ रही है। जिन मुद्दों को लेकर जदयू सुप्रीमो एवं सीएम नीतीश कुमार बिहार में जनता के बीच जाने का प्रयास कर रहे हैं, वही मुद्दे उनके हाथ से फिसलते जा रहे हैं। नीतीश कुमार जी के घमंडिया गठबंधन में कहीं खुशी और कहीं गम है। राजद नेता एवं लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव के नीतीश चाचा को लग रहा था कि उनके नेतृत्व में यह गठबंधन चलेगा, तो तेजस्वी यादव ने घोषणा कर दी कि राहुल गांधी विपक्ष गठबंधन का नेतृत्व करें। अब नीतीश जी के लिए असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी बिहार में जनहित एवं विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रही है और पार्टी को जनता का निरंतर समर्थन बढ़ रहा है।

 

इस अवसर पर श्री प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि मैंने जदयू को स्थापना से लेकर लगातार समर्पण के साथ अपनी सेवायें दी लेकिन आज बिहार में राजद-जदयू की सरकार में अतिपिछड़ा सामाज के साथ लगातार अत्याचार, अन्याय व उनका उपेक्षा हो रहा है। अपराध, हत्या व बलात्कार की घटना पर सरकार कोई संज्ञान नहीं ले रही है। अतिपिछड़ा सामाज ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन वे इस समाज का कोई सुध लेना भूल गए है। जबसे आरजेडी के साथ जदयू का गठबंधन हुआ है, तब से बिहार में अपराध चरम सीमा पर बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि मान - सम्मान बचाने और बिहार के विकास के लिए जरूरी है आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथ को मजबूत किया जाए।

 

*************

 

To Write Comment Please Login