BJP Press Release


17-10-2023
Press Release

 

प्रेस रिलीज

 

महाराणा प्रताप के वंशज कुंवर विश्वराज सिंह मेवाड़ और अंतर्राष्ट्रीय पोलो खिलाड़ी एवं करणी  सेना के पूर्व अध्यक्ष के पुत्र श्री भवानी सिंह कालवी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए

 

आज भाजपा केंद्रीय कार्यालय में राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री सीपी जोशी जी, केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल जी, राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी व सांसद श्री अरूण सिंह जी और सांसद दीया कुमारी की उपस्थिति में उदयपुर राजघराने से ताल्लुकात रखने वाले और महाराणा प्रताप के वंशज पूर्व सांसद महेंद्र सिंह मेवाड़ के पुत्र कुंवर विश्वराज सिंह मेवाड़ और अंतर्राष्ट्रीय पोलो खिलाड़ी एवं करणी सेना के पूर्व अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कालवी के पुत्र श्री भवानी सिंह कालवी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी एवं राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख डॉ संजय मयूख  भी उपस्थित रहे।

 

पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के शीघ्र बाद  श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ जी और श्री भवानी सिंह कालवी जी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन लिया. इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा परिवार में दोनों का स्वागत करते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के साथ आने से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 'विकसित भारत निर्माण' के हमारे उद्देश्यों व राजस्थान के सर्वांगीण विकास के संकल्प को और मजबूती मिलेगी।

 

प्रदेश अध्यक्ष श्री जोशी ने श्री विश्वराज सिंह और श्री भवानी सिंह कालवी का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याण एवं विकास कार्यो से प्रभावित होकर दोनों भाजपा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कालजयी योद्धा महाराणा प्रताप ने मुगलों के आगे कभी समर्पण नहीं किया, वे जीवनपर्यंत संघर्ष करते रहे और मेवाड़ को कभी पराधीन नहीं होने दिया। उस परिवार के वंशज महाराणा भगवत सिंह 1969 में सर्वसम्मति से विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष नियुक्त हुए। उन्होंने राष्ट्र और धर्म के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। 1984 में महाराणा भगवत सिंह की अध्यक्षता में न्यूयार्क में विश्व हिन्दु परिषद का दसवां सम्मेलन हुआ था, जिसमें 50 देशों के 4,750 प्रतिनिध शामिल हुए थे। उनके वंशज और श्री विश्वराज सिंह के पिताजी महाराणा महेन्द्र प्रताप सिंह जी चित्तौढ के सांसद रहे हैं। देश के पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने महेंद्र प्रताप सिंह जी के साथ पदयात्रा भी की थी। उस परिवार के वंशज कुंवर विश्वराज सिंह जी द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने से पार्टी को नई शक्ति मिलेगी।

 

श्री जोशी ने श्री भवानी सिंह कालवी का स्वागत करते कहा कि श्री भवानी सिंह कालवी ने सामाजिक एवं राष्ट्रीय उत्थान के लिए निरंतर काम करते हैं। वे पोलो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे हैं और पोलो में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक पटल पर भारत की पहचान के प्रति उन्होंने आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी में शामिल हुए हैं।

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है, उसमें राजस्थान की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। राजस्थान में परिवर्तन का परिदृष्य स्पष्ट दिख रहा है। ऐसी परिस्थिति में कुंवर विश्वराज सिंह के भाजपा में शामिल होने से राजस्थान के आर्थिक विकास में नई उर्जा का संचरण होगा। कुंवर विश्वराज सिंह के पास राजस्थान की अर्थव्यवस्था को विकसित करने के लिए बहुत सारे आइडिया हैं, जिसमें मिनरल डेवलपमेंट से लेकर युवाओं और किसानों का विकास भी शामिल है। उन्होंने कहा कि  श्री कालवी का संबंध मेवाड़ और मारवाड़ से भी है, अतः इन दोनों के आने से भारतीय जनता पार्टी और मजबूत होगी।

 

श्री विश्वराज सिंह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश  नड्डा जी, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी, सांसद अरूण सिंह जी एवं दीया कुमारी जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे भारतीय जनता पार्टी में काम करने का अवसर दिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय के साथ देश के विकास में योगदान दे रही है। हम उनके नेतृत्व में राजस्थान और देश को आगे बढ़ाने में हर संभव योगदान करेंगे।

 

श्री कालवी ने कहा कि भाजपा में शामिल होते हुए आज मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। मैं पोलो खेल से जुड़ा रहा हूं जो एक टीम भावना की तरह खेली जाती है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी में उसी प्रकार एक टीम भावना के साथ काम करेंगे और जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसका निर्वाह पूरी प्रतिबद्धता से करूँगा।

 

*********************

 

 

To Write Comment Please Login