BJP press release on COVID19


27-03-2020
Press Release

भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोरोना के संदर्भ में जारी प्रेस विज्ञप्ति

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के लगभग 40 हजार पार्टी कार्यकर्ताओं और दिल्ली एवं मुंबई के भाजपा सांसदों से ऑडियो/वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की और देश के पांच करोड़ गरीब लोगों तक उच्च गुणवत्ता वाले भोजन को पहुंचाने के कार्यक्रम की समीक्षा की। बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी. एल. संतोष जी भी उपस्थित थे

*********************

श्री नड्डा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिदिन शाम 7 बजे पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दिशा-निर्देशों का अनुसरण करते हुए जनता-जनार्दन की सेवा के भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों की प्रगति की रोजाना समीक्षा करेंगे

*********************

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के एक करोड़ कार्यकर्ता प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए कम्युनिटी किचन का उपयोग कर देश के पांच करोड़ गरीब लोगों तक खाना पहुंचाने में अनवरत सेवा भाव में लगे हैं। श्री नड्डा ने आज दस व्यक्तियों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले भोजन दिल्ली पुलिस को सौंपे

*********************

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि विषम परिस्थितियों में जो भी लोग पैदल ही अपने घरों के लिए निकल पड़े हैं, उन्हें सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य तक पहुंचाने हेतु पार्टी कार्यकर्ता स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं। पार्टी कार्यकर्ता उनकी सुरक्षा और उनके भोजन का भी उचित प्रबंध करें

*********************

श्री नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि हर एक पार्टी कार्यकर्ता एक-एक बुजुर्ग परिवार की जिम्मेदारी लें और उनकी उचित देखभाल करें

*********************

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि देश के हर प्रदेश भाजपा कार्यालय में गरीब लोगों तक भोजन पहुंचाने एवं किसी भी आकस्मिक सहायता के लिए टोल फ्री नंबर की व्यवस्था भी की गई है ताकि समय पर जरूरतमंद लोगों को यथासंभव मदद पहुंचाई जा सके

*********************

श्री नड्डा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के वैश्विक संकट के समय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक ‘True Global Leader' की भूमिका निभाते हुए इस भीषण आपदा से निपटने में विश्व को नई राह दिखाई है। सार्क देशों की बैठक के बाद उनके आह्वान पर G20 देशों की वर्चुअल मीटिंग इस दिशा में एक सराहनीय कदम है। मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की निर्णायक भूमिका की भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूँ

*********************

भाजपा अध्यक्ष ने देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूती देने के लिए RBI द्वारा उठाये गए क़दमों की भी सराहना की और रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट और कैश रिवर्स अनुपात को घटाये जाने एवं मध्यम वर्ग की मदद के लिए EMI में तीन महीने की मोहलत देने जैसे उपायों का स्वागत किया

*********************

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपना संकल्प दोहराया कि वैश्विक माहामारी के इस संकट के दौरान भारतीय जनता पार्टी इस बात के लिए कृतसंकल्पित है कि देश में एक भी व्यक्ति भूखा सोए

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login