BJP press release on COVID19


28-03-2020
Press Release

  

भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोरोना के संदर्भ में जारी प्रेस विज्ञप्ति

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के मद्देनजर आज पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के भाजपा अध्यक्षों, संगठन महामंत्रियों, पार्टी पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों एवं जिला अध्यक्षों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चर्चा की और इस लड़ाई को अंजाम तक पहुँचाने का आह्वान किया। वीडियो कांफ्रेंस में पार्टी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी. एल. संतोष भी उपस्थित थे

*********************

श्री नड्डा ने पार्टी के एक करोड़ कार्यकर्ताओं द्वारा देश के पांच करोड़ गरीब लोगों तक खाना पहुंचाने के पार्टी के सबसे बड़े अभियान की प्रगति की समीक्षा की और पुनः प्रतिबद्धता व्यक्त की कि भाजपा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के इस आह्वान को जमीन पर उतारने के लिए कृतसंकल्पित है कि संकट की इस घड़ी में कोई भी व्यक्ति भूखा सोए

*********************

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मानक परिचालन प्रकिया (एसओपी) जारी करने का स्वागत किया। उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालयों के कोरोना टोल फ्री नंबर के जरिये मुसीबत में फंसे अधिक से अधिक लोगों तक मदद पहुंचाने की अपील की

*********************

श्री नड्डा ने भाजपा शासित राज्यों सहित देश के सभी राज्य सरकारों द्वारा कोरोना संकट की इस घड़ी में आम जनता के कल्याण के लिए उठाये जा रहे विभिन्न इनिशिएटिव की चर्चा की और इस मानवता की सच्ची सेवा बताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को यातायात, लॉकडाउन, अस्पताल और क्वारंटाइन में लोगों की मदद करने के निर्देश दिए

*********************

भाजपा अध्यक्ष ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एक कोरोना पर टास्क फोर्स की स्थापना और 40 हजार नए वेंटिलेटर तथा आइसीएमआर के माध्यम से 5 लाख एंटीबॉडी किट और 7 लाख आरएनए किट खरीदे जाने के लिए ऑर्डर जारी करने को सराहनीय कदम बताया। ज्ञात हो कि COVID-19 से लड़ने के लिए मोदी सरकार ने 15000cr रुपये का प्रावधान किया है

*********************

श्री नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा देश में ही दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग के लिए लगभग 14 हजार करोड़ रुपये के पैकेज से फार्मा क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने एवं मेक इन इंडिया को प्रोत्साहित करने में मदद मिल सकेगी

*********************

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री जी संकट की इस घड़ी में एक स्टेट्समेन के रूप में स्वयं ही दिन-रात स्वास्थ्य, सुरक्षा और प्रगति कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं और हर वर्ग से संवाद कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री जी ने नता को जागरुक बनाने हेतु प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संपादकों तथा RJs (रेडियो जॉकी) के साथ भी वीडियो कांफ्रेंस की है

*********************

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कोरोना वायरस कोविड-19 से लड़ने के तरीकों और साधनों को तलाशने के लिए विभिन् क्षेत्रों की हस्तियों और अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकें एवं चर्चाएं कर चुके हैं। उन्होंने  20 मार्च को देश के सभी मुख्यमंत्रियों, 21 मार्च 2020 को फार्मा सेक्टर के प्रतिनिधियों, 24 मार्च को देशभर के डॉक्टरों, नर्सों और लैब तकनीशियनों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चर्चा की है

*********************

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की आम जनता के सहूलियत और देश की अर्थव्यवस्था को रफ़्तार देने के लिए कई राहत पैकेज की घोषणा की है जिससे लोगों को काफी सुविधा पहुँच रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार आगे भी इसी तरह जन-कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हो काम करती रहेगी

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login