BJYM press release on 03.06.2020


03-06-2020
Press Release

BJYM 'First Ever' Virtual National Executive Meeting Concludes

 

BJP General Secretary Org Shri BL Santosh, Gen Secretary Shri Murlidhar Rao address Youth Wing; BJYM President Poonam Mahajan, MP chairs

 

BJYM to distribute over 5 Crore Hand Sanitizers & Masks across India

 

New Delhi

 

Bharatiya Janata Yuva Morcha (BJYM) under the leadership of President Poonam Mahajan, MP organized its first ever "Virtual National Executive Meeting" via video conferencing Today. BJP National General Secretary (Org) Shri BL Santosh & General Secretary, Incharge of BJYM Shri P Murlidhar Rao addressed the Yuva Morcha National Office Bearers, National Executive Committee Members, State Presidents & General Secretaries digitally. Over 250 BJYM members from across the country joined through the Video Conference. This is the First of its kind digital 'National Executive Meeting' being organised by BJP or any other Political Party since the country went into a lockdown due to COVID 19. BJYM will distribute over 5 Lakh Hand Sanitizers & Masks across India. 

 

BJP National General Secretary (Org) Shri BL Santosh Ji said, BJP has reinvented itself since COVID19 lockdown. Drawing inspiration from our Prime Minister Shri Narendar Modi & National President Shri JP Nadda Ji, we have done a good job on 5 promised parameters, viz a viz Feed the Needy, Wear Mask Campaign, contributions towards PM Care Fund, Installation drive of Arogya Setu & honouring our Corona Warriors. Let us take #AatmabirbharBharatAbhiyan to the last person in the society.

 

BJP National Secretary & Incharge of BJYM Shri Murlidhar Rao Ji said, we and our economy will rebound faster and stronger than other countries because of our resilience. The agenda of BJYM is not to make BJP stronger but to make our country stronger. With this, our organization will automatically be strengthened. He praised the efforts of the BJYM in past 60 days by doing selfless work in form of BJYM Cares, Blood Helpline, Sanitary Pads distribution campaign & #MaskSahiPehnoIndia social Media Campaign.

 

 

BJYM National President Ms Poonam Mahajan said that Youth Wing will distribute over 5 lakh Sanitizers and Masks across India. BJYM will also organise Virtual Rally's accross 739 districts to discuss and publicise the 6 years of Good Governance of Modi Government. BJYM will also take down the Aatmanirbhar Bharat Abhiyan to the last person of the society. BJYM has been active in distribution of food, dry ration, medicines etc since the day one of Lockdown. BJYM will also give push to 'vocal for local'.

 

The BJYM National Executive also welcomed 20 Lakh Crore 'Aatmnirbhar Bharat Abhiyan' through a resolution. BJYM National Executive thanked the Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi Ji for sector specific package.

 

 

 

भरतीय जनता युवा मोर्चा की पूर्णतः डिजिटल राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

 

भाजपा संगठन मंत्री श्री बी एल संतोष और भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री श्री मुरलीधर राव ने किया संबोधित; पूनम महाजन की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

 

देशभर में 5 करोड़ मास्क और सैनिटाइजर बांटेगा युवा मोर्चा

 

नई दिल्ली

भारतीय जनता युवा मोर्चा की कोरोना संकटकाल के बाद, पहली बार पूर्णतः डिजिटल, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम महाजन, सांसद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी.एल संतोष और राष्ट्रीय महामंत्री व भाजयुमो के प्रभारी श्री मुरलीधर राव का सम्बोधन हुआ। देश के कोने कोने से राष्ट्रीय टीम के सदस्य, प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री ने इस बैठक में भाग लिया। ये डिजिटल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक देश में भाजपा और अन्य राजनैतिक दल के इतिहास में पहली बार आयोजित करने का प्रयास किया गया है। भाजयुमो देशभर में 5 करोड़ हैंड सैनिटाइजर और 5 करोड़ मास्क बांटेगा। 

 

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी.एल सन्तोष ने कहा कि कोरोना काल में भाजपा ने अपने आप का पुनः अविष्कार किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा से प्रेरित हो कर हमने पांच प्रमुख मानकों पर खरे उतरे हैं। चाहे वो गरीबों तक भोजन पहुंचाने का कार्य हो, चाहे मास्क पहनने का जनजागरण अभियान हो, चाहे आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाने का कार्यक्रम, चाहे पी एम केयर फंड में योगदान हेतु अभियान हो या फिर कोरोनो वारियर्स का सम्मान करना हो, हमने सभी में शानदार काम किया है। अब हमें आत्मनिर्भर भारत अभियान को समाज के अंतिम व्यक्ति तक लेकर जाना है। 

 

राष्ट्रीय महामंत्री श्री मुरलीधर राव ने कहा की भारत के लोगों के जज़्बे और समस्या से उभरने की अपनी क्षमता के कारण हमारी अर्थव्यवस्था अन्य देशों के मुकाबले जल्दी पटरी पर आएगी। युवा मोर्चा के उद्देश्य सिर्फ भाजपा के संगठन को मज़बूत करना नहीँ है, बल्कि देश को मजबूत करना है। देश सदृढ़ होते ही, संगठन अपने आप शक्तिशाली होगा। उन्होंने पिछले 60 दिनों में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के परिश्रम की सराहना की। चाहे #BJYMCares द्वारा ज़रूरतमन्द लोगों को राशन पहुंचाने का कार्यक्रम हो या फिर भाजयुमो द्वारा ब्लड हेल्पलाइन शुरू करने का कार्य हो, प्रशंसनीय है। 

 

भाजयुमो की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पूनम महाजन ने कहा की युवा मोर्चा, देशभर में 5 करोड़ हैंड सैनिटाइजर और 5 करोड़ मास्क बांटेगा। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए, देशभर में मोदी सरकार के 6 वर्ष पूर्ण होने पर डिजिटल वर्चुअल रैली आयोजित करेगा। ये रैलियां मण्डल स्तर तक आयोजित की जाएंगी। आत्मनिर्भर भारत अभियान का लाभ, पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए, इसके लिए कार्य किया जाएगा। भाजयुमो कार्यकर्ता लौकडाउन के पहले दिन से भोजन, सूखा राशन, दवाई वित्तरीत कर रहा है। हम 'वोकल फॉर लोकल' कैमपेेेन को भी जन-जन तक पहुंचाएंगे। भाजयुमो कार्यकारिणी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को सेक्टर विशेष पैकेज देने के लिए धन्यवाद दिया। 

 

Shivam Chhabra (National Media Incharge, BJYM): 9911016863

Rohit Chahal (National Media Incharge, BJYM): 9810900912

Neha Joshi (National Media Co Incharge, BJYM): 9760031100

To Write Comment Please Login