Condolence Message : BJP National President, Shri Amit Shah on the demise of Shri George Fernandes on 29 Jan 2019


29-01-2019
Press Release
 
 
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी की ओर से जारी शोक-संदेश
 
देश के पूर्व रक्षा मंत्री एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के वरिष्ठ नेता श्री जॉर्ज फर्नांडीज जी के निधन के समाचार से अत्यंत दुखी हूँ। उनके राजनीतिक व्यक्तित्व और नेतृत्व ने कई महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाओं पर दशकों तक अमिट छाप छोड़ी है। वे एक उत्कृष्ट राजनेता और समर्पित समाजसेवी थे।
 
बहुआयामी प्रतिभा के धनी श्री जॉर्ज फर्नांडीज का भारतीय राजनीति में ऐतिहासिक योगदान रहा है। वे समाजवादी आंदोलन के बड़े नेता थे। वे ऑल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन के भी प्रमुख रहे। वे 1967 में पहली बार लोक सभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे। वे नौ बार लोकसभा के सांसद रहे। अपने संसदीय जीवन में वे संसद की कई कमिटियों का हिस्सा रहे और उन्होंने रक्षा एवं रेलवे सहित कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों का जिम्मा संभाला। लोकतंत्र के सजग प्रहरी श्री फर्नांडीज आपातकाल के दौरान लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए जनता की प्रखर आवाज बनकर उभरे जिसके कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा। 1977 में उन्होंने जेल से ही चुनाव लड़ा और बिहार के मुजफ्फरपुर से भारी बहुमत से जीत हासिल की। आपातकाल के दौरान उनके संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने NDA के संयोजक के रूप में भी अहम भूमिका निभाई।
 
कई भाषाओं के जानकार श्री फर्नांडीज का पूरा जीवन समाज की उन्नति और राष्ट्र के विकास के प्रति समर्पित रहा। सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उनका योगदान अमूल्य रहा है। अपने सौम्य व्यक्तित्व और जनता से जुड़ी समस्याओं को उठाने वाले एक उत्कृष्ट समाजसेवी, सांसद एवं जुझारू जन-नेता के रूप में वे सदैव याद किये जायेंगें। उनका निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई संभव नहीं है।
 
दुःख की इस घड़ी में मैं स्वयं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ। साथ ही भगवान से दिवंगत आत्‍मा की शांति और शोक संतप्‍त परिवार को धैर्य और साहस प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
 
Tweets from @AmitShah:
 
https://twitter.com/AmitShah/status/1090112884045168640
Anguished to learn about the demise of George Fernandes ji. His political persona left an indelible mark on several significant political events over decades. He also held several important ministerial portfolios in the Union cabinet over time.
 
https://twitter.com/AmitShah/status/1090113031189786626
His stint in public offices saw him make some defining changes, particularly Railways. The most abiding memories of Fernandes ji are those of his fierce opposition to the emergency in 1975. He stood steadfastly to protect India’s democratic values.
 
https://twitter.com/AmitShah/status/1090113149779496960
George Fernandes ji's passing away marks an end of an era that cannot be filled soon. May God give his family and followers the strength to endure this loss. My deepest condolences.
 
(महेंद्र पांडेय)
कार्यालय सचिव
 

To Write Comment Please Login