Condolence message by BJP National President Shri Amit Shah on the demise of Shri Manohar Parrikar ji


by Shri Amit Shah -
17-03-2019
Salient points of  BJP National President Shri Amit Shah addressing Booth Presidents Sammelan of Kanpur-Bundelkhand & Awadh region in Kanpur and Lucknow (Uttar Pradesh)

भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष श्री अमित शाह द्वारा जारी शोक-संदेश

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, देश के पूर्व रक्षा मंत्री एवं वर्तमान में गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर जी के असामयिक निधन से मैं अत्यंत दुखी एवं स्तब्ध हूँ। श्री पर्रिकर के रूप में राष्ट्र ने अपने महान सपूत एवं सच्चे देशभक्त को खो दिया है जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से अपना समग्र जीवन देश, देश के विकास एवं पार्टी की विचारधारा के लिए समर्पित कर दिया।

 

श्री पर्रिकर जी ने पूरे राष्ट्र को यह चरितार्थ कर दिखाया है कि किस तरह भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यकर्ता अपने सबसे कठिनतम समय के दौरान भी सबसे पहले राष्ट्र, फिर पार्टी और सबसे अंत में स्वयं के बारे में चिंता करने के दर्शन को लेकर प्रतिबद्ध है। पर्रिकर जी की अपनी जनता एवं अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता अनुकरणीय थी। उन्हें भारत के रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सदैव याद किया जाएगा।

 

श्री पर्रिकर का जीवन “सादा जीवन, उच्च विचार" की प्रतिमूर्ति है। सादगी, सरलता, सौम्यता और जन-कल्याण की भावना उनमें कूट-कूट कर भरी थी। श्री पर्रिकर 2000 से 2005, 2012 से 2014 और 2017 से अब तक गोवा के मुख्यमंत्री रहे। वे 2014 से 2017 के दौरान देश के रक्षा मंत्री थे। उन्हीं के रक्षा मंत्री रहते हुए देश की जांबाज सेना ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की थी और उरी में पाक प्रेरित आतंकवादियों के कायराना हमले में शहीद हमारे वीर जवानों की शहादत का बदला लिया था। श्री पर्रिकर 1994 से 2001 तक गोवा में भारतीय जनता पार्टी के महासचिव और प्रवक्ता रहे। वे केंद्र में रक्षा मंत्री रहते हुए उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य भी रहे। वे देश के ऐसे पहले मुख्यमंत्री थे जो आईआईटी से स्नातक थे।

 

श्री पर्रिकर अपने सौम्य व्यक्तित्व और जनता से जुड़ी समस्याओं को उठाने वाले एक जुझारू नेता के रूप में सदैव याद किये जायेंगें। उनका निधन न केवल भारतीय जनता पार्टी के लिए और मेरे लिए, वरन देश के लिए भी एक अपूरणीय क्षति है। एक उत्कृष्ट मुख्यमंत्री, रक्षा मंत्री एवं समाजसेवी के रूप में किये गए अपने उत्कृष्ट कार्यों के माध्यम से वे हमेशा याद किये जायेंगे।

 

संपूर्ण भारतीय जनता पार्टी परिवार श्री पर्रिकर जी के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। मैं करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ और विशेष रूप से गोवा की जनता के साथ, जो उनके परिवार थे, अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। दुःख की इस घड़ी में मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और शोक संतप्‍त परिवार को धैर्य और साहस प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। ॐ शांति। शांति।। शांति।।।

 

Tweets by BJP National President Shri Amit Shah

 

https://twitter.com/AmitShah/status/1107294482700079105

Manohar Parrikar ji’s demise is extremely painful. In him, the nation has lost a true patriot who selflessely dedicated his entire life to the country and ideology. Parrikar ji’s commitment towards his people and duties was exemplary.

 

https://twitter.com/AmitShah/status/1107294786992685056

Parrikar ji has shown the entire nation how a BJP Karyakarta, even during his toughest time, is committed to the philosophy of Nation First, Party Next and Self Last. He will always be remembered for his contributions as India’s Defence Minister and as CM of Goa.

 

https://twitter.com/AmitShah/status/1107294919046164480

Entire BJP stands firmly with Parrikar ji’s family. I along with millions of BJP karyakartas and importantly the people of Goa, who were his family, express my deepest condolences. May God give the bereaved family strength to withstand this tragic loss. Om Shanti Shanti Shanti.

 

**************

To Write Comment Please Login