Condolence Message : BJP National President, Shri Amit Shah on the demise of Shri N.D. Tiwari on 18 October 2018


18-10-2018
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा जारी शोक-संदेश

 

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वयोवृद्ध नेता श्री नारायण दत्त तिवारी जी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। वे एक उत्कृष्ट राजनेता एवं समाजसेवी थे।

 

बहुआयामी प्रतिभा के धनी श्री तिवारी तीन बार उत्तर प्रदेश और एक बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे। वे आंध्र प्रदेश के राज्यपाल भी रहे। 1980 में वे लोक सभा के लिए निर्वाचित हुए और उन्होंने केन्द्रीय मंत्री के रूप में भी काम किया था। वे 1985 में राज्य सभा के लिए भी चुने गए। मूल्य आधारित राजनीति के एक महत्वपूर्ण स्तंभ रहे श्री तिवारी हमेशा जनता की आवाज बने रहे। उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के विरुद्ध भी संघर्ष किया था।

 

एक सर्वमान्य राजनेता के साथ-साथ सौम्य व्यक्तित्त्व, ओजस्वी वक्ता और जनता से जुड़ी समस्याओं को उठाने वाले एक जुझारू नेता के रूप में श्री तिवारी सदैव याद किये जायेंगें। उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है। एक उत्कृष्ट राजनेता के रूप में किये गए कार्यों के माध्यम से वे हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे।

 

दुःख की इस घड़ी में मैं श्री नारायण दत्त तिवारी जी के परिवार व प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ। साथ ही ईश्वर से दिवंगत आत्‍मा की शांति और शोक संतप्‍त परिवार को धैर्य एवं साहस प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। ॐ शांति शांति शांति

 

**************

To Write Comment Please Login