Hindi:Salient points of press conference of BJP National President, Shri Amit Shah in Davanagere (Karnataka)


27-03-2018
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा दावणगेरे, कर्नाटक में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुआई में और श्री येदुरप्पा जी के नेतृत्व में कर्नाटक में बनने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार राज्य को गुंडाराज से गुड गवर्नेंस की दिशा में ले जायेगी और कर्नाटक को एक मॉडल स्टेट के रूप में विकसित करेगी

  **************

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर हम सुनिश्चित करेंगे कि नंदिता के हत्यारों को कठोर से कठोर सजा मिले

  **************

कर्नाटक में भाजपा एवं संघ के कार्यकर्ताओं की सरेआम हत्या होती है लेकिन उसकी जांच और हत्यारे को सजा दिलाने की बात तो दूर, सिद्धारमैया सरकार तो SDPI और PFI पर से केस तक वापस ले लेती है। वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति का इससे बड़ा उदाहरण कोई और नहीं हो सकता

  **************

कर्नाटक की जनता  का परसेप्शन बन चुका है कि सिद्धारमैया सरकार देश की भ्रष्टतम राज्य सरकार है। यहाँ तक कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज ने भी कहा है कि भ्रष्टाचार के लिए यदि स्पर्द्धा की जाय तो सिद्धारमैया सरकार को नंबर वन का अवार्ड देना पड़ेगा

  **************

सिद्धारमैया जी द्वारा लिंगायत समुदाय को माइनॉरिटी स्टेटस देने का निर्णय हिन्दुओं में बंटवारा करने की राजनीति है, यह लिंगायत या वीरशैव सम्प्रदाय का भला करने के लिए नहीं है, यह श्री येदुरप्पा जी को मुख्यमंत्री बनने से रोकने का षड्यंत्र है

  **************

कर्नाटक की जनता का मानना है कि सिद्धारमैया ‘अहिंदा’ नेता नहीं, ‘अहिंदू’ नेता हैं

  **************

एक ओर कांग्रेस अध्यक्ष हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई, सब को जोड़ने की बात करते हैं और दूसरी ओर कर्नाटक में उनके ही मुख्यमंत्री हिंदुओं में बंटवारा करने की बात करते हैं, इतना बड़ा अंतर्विरोध किसी भी राजनीतिक दल में नहीं है

  **************

हम प्रतिबद्धता व्यक्त करते हैं कि श्री येदुरप्पा जी के नेतृत्व में कर्नाटक में जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी उसकी प्राथमिकता किसानों के प्रति समर्पित रहेगी

  **************

कर्नाटक में किसानों की हालत दयनीय है, पिछले साढ़े चार सालों में राज्य में साढ़े तीन हजार से अधिक किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुए हैं और इसका एकमात्र कारण है कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार

  **************

आजादी के 70 साल तक किसी सरकार ने किसानों को उसकी लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने का निर्णय लेने का साहस नहीं दिखा पाई, यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने किसानों को उनकी उपज के लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने का फैसला किया है

  **************

मैं कर्नाटक के सभी किसान बंधुओं को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि कर्नाटक में श्री येदुरप्पा सरकार के आने के बाद से हम जीडीपी में बढ़ोत्तरी के लिए ईमानदार प्रयास करेंगे क्योंकि जहां-जहां पर भाजपा सरकार आई है, कृषि क्षेत्र का विकास डबल डिजिट में पहुंचा है

  **************

कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान 13वें वित्त आयोग में केन्द्रीय अनुदान के रूप में कर्नाटक को केवल 88,583 करोड़ रुपये की सहायता मिलती थी जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने कर्नाटक को 2,19,506 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है जो यूपीए सरकार की तुलना में ढाई गुना अधिक है

  **************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज दावणगेरे, कर्नाटक के GMT कांफ्रेंस हॉल में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और तुष्टीकरण व भ्रष्टाचार की राजनीति करने वाली कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार पर जम कर हमला किया। इससे पहले उन्होंने दावणगेरे के डोड्डाबाती गाँव में “मुष्टि धान्य संग्रह” अभियान में भाग लिया।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग द्वारा कर्नाटक के चुनाव की घोषणा का स्वागत करती है और हम आशा व्यक्त करते हैं कि हम प्रचंड बहुमत से कर्नाटक में श्री येदुरप्पा जी के नेतृत्व में सरकार का गठन करेंगे।

 

किसानों के विकास के प्रति समर्पित

श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का “मुष्टि धान्य संग्रह” कोई प्रतीकात्मक कार्यक्रम नहीं नहीं है बल्कि यह भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और भाजपा के कार्यकर्ताओं की संवेदनाओं के साथ जुड़ा हुआ कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में किसानों की हालत दयनीय है, पिछले साढ़े चार सालों में अकेले कर्नाटक में साढ़े तीन हजार से अधिक किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुए हैं और इसका एकमात्र कारण है कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार। उन्होंने कहा कि देश में जहां कहीं भी भारतीय जनता पार्टी का शासन है, वहां किसान-हितैषी सरकार के कारण किसानों की आत्महत्या काफी कम है जबकि कांग्रेस की सरकारों में यह काफी अधिक हो जाती है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद किसानों की आत्महत्या में 30% से अधिक की कमी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हम सभी कार्यकर्ता किसानों के यहाँ से “मुष्टि धान्य संग्रह” के तहत एकत्रित चावल को पकाकर खायेंगे, हमारे रक्त में किसानों की मेहनत घुलेगी और उनका ऋण हम पर चढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हम प्रतिबद्धता व्यक्त करते हैं कि श्री येदुरप्पा जी के नेतृत्व में कर्नाटक में जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी उसकी प्राथमिकता किसानों के प्रति समर्पित रहेगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के 70 साल तक किसी सरकार ने किसानों को उसकी लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने का निर्णय लेने का साहस नहीं दिखा पाई, यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने किसानों को उनकी उपज के लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हम नारियल और सुपारी उत्पादक किसानों की समस्याओं का भी निदान करने के लिए कटिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि सुपारी की औषधीय गुणों की पहचान के लिए 500 करोड़ रुपये की लागत से एक विश्वस्तरीय रिसर्च सेंटर की स्थापना की जायेगी, साथ ही नारियल उत्पादक किसानों की आय में भी वृद्धि के लिए एक अलग से रिसर्च सेंटर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को मिलने वाले ऋण में भी बढ़ोत्तरी की है, नीम कोटेड यूरिया के उपयोग से यूरिया की किल्लत दूर हुई है, स्वायल हेल्थ कार्ड के जरिये हम लेबोरेट्री को लैंड तक पहुंचाने में कामयाब हुए हैं, फसल बीमा योजना से किसानों को खेत से लेकर खलिहान तक फसल की सुरक्षा मिली है और प्रधानमंत्री सिंचाई योजना से सिंचित भूमि का रकबा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि मैं कर्नाटक के सभी किसान बंधुओं को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि हम कर्नाटक में श्री येदुरप्पा सरकार के आने के बाद से जीडीपी में बढ़ोत्तरी के लिए ईमानदारी प्रयास करेंगे क्योंकि जहां-जहां पर भाजपा सरकार आई है, कृषि क्षेत्र का विकास डबल डिजिट में पहुंचा है।

 

नंदिता के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैंने कल तीर्थाहल्ली गाँव में दिवंगत नंदिता के परिजनों से मुलाक़ात की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय नंदिता के परिजनों की वेदना सुनकर हृदय अत्यंत ही दुखी हो जाता है। उन्होंने कहा कि एक बच्ची को कोई उठा ले जाता है, पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती, शोर मचाने पर नंदिता को फेंक दिया जाता है, अत्यंत ही घायल अवस्था में उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है, नंदिता अपना स्टेटमेंट भी देती है लेकिन आज तक एक भी गिरफ्तारी इस मामले में नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि नंदिता के पिताजी को प्रताड़ित किया जा रहा है, नंदिता के परिवार की मदद करने वालों को प्रताड़ित किया जा रहा है, नंदिता के पिताजी की दुकान में आग लगा दी जाती है लेकिन सरकार के माथे पर जूं तक नहीं रेंगती। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि श्री येदुरप्पा जी के नेतृत्व में कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद हम यह सुनिश्चित करेंगे कि नंदिता के हत्यारों को कठोर से कठोर सजा मिले। उन्होंने कहा कि इस तरह के ढेर सारे मामले लंबित हैं जिस पर राजनीतिक विचारधारा के कारण कोई कार्रवाई नहीं होती, इसके कारण महिलाओं की सुरक्षा कर्नाटक में खतरे में पड़ गई है।

 

SDPI और PFI पर से केस को वापस लेना राज्य और देश की सुरक्षा के लिए ख़तरा

श्री शाह ने कहा कि SDPI और PFI को सिद्धारमैया सरकार ने कर्नाटक में खुली छूट दे रखी है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं की सरेआम हत्या की जाती है लेकिन उसकी जांच करना और हत्यारे को सजा दिलाने की बात तो दूर, सिद्धारमैया सरकार तो SDPI और PFI पर से केस तक वापस ले लेती है। उन्होंने कहा कि वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति का इससे बड़ा उदाहरण कोई और नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि एक ओर केरल सरकार राज्य में PFI पर बैन लगाने के लिए अपील करती है तो वहीं सिद्धारमैया सरकार को PFI में कोई दोष नहीं दिखता। उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया सरकार की जो यह तुष्टीकरण की पॉलिसी है, यह कर्नाटक और देश की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा ख़तरा है।

 

समाज को बाँट कर राजनीति करने की साजिश

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार ने कर्नाटक में लिंगायत और वीरशैव समुदाय में अलगाव डालने की कोशिश की, आखिर लिंगायत समुदाय को माइनॉरिटी स्टेटस देने का ख़याल चुनाव के ठीक पहले क्यों आया, पिछले चार सालों से आप क्या कर रहे थे? उन्होंने कहा कि 2013 में जब केंद्र में कांग्रेस की यूपीए सरकार थी, तब इसी आवेदन को आपने निरस्त कर दिया था, तब सिद्धारमैया जी क्यों नहीं कुछ बोले? उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया जी द्वारा लिंगायत समुदाय को माइनॉरिटी स्टेटस देने का निर्णय हिन्दुओं में बंटवारा करने की राजनीति है, यह लिंगायत या वीरशैव सम्प्रदाय का भला करने के लिए नहीं है, यह श्री येदुरप्पा जी को मुख्यमंत्री बनने से रोकने का षड्यंत्र है। उन्होंने कहा कि लिंगायत समुदाय इसे अच्छे से समझता है, मुझे भरोसा है कि कर्नाटक की जनता अपने जनादेश के माध्यम से इसका माकूल जवाब देगी।

श्री शाह ने कहा कि पहले मठ-मंदिरों को सरकार के अधीन करने का प्रयास किया जाता है और विरोध के बाद इसे छोड़ दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता का कहना है कि सिद्धारमैया अहिंदा नेता नहीं, अहिंदू नेता हैं। उन्होंने कहा कि यदि सिद्धारमैया जी को कांग्रेस पार्टी नहीं रोकेगी तो इसके बड़े कटु परिणाम कांग्रेस को चुनाव में झेलने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि एक ओर कांग्रेस अध्यक्ष हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई, सब को जोड़ने की बात करते हैं और दूसरी ओर कर्नाटक में उनके ही मुख्यमंत्री हिंदुओं में बंटवारा करने की बात करते हैं, इतना बड़ा अंतर्विरोध किसी भी राजनीतिक दल में नहीं है।

 

सिद्धारमैया सरकार देश की भ्रष्टतम राज्य सरकार

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता  का परसेप्शन बन चुका है कि सिद्धारमैया सरकार देश की भ्रष्टतम राज्य सरकार है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज ने कहा है कि भ्रष्टाचार के लिए यदि स्पर्द्धा की जाय तो सिद्धारमैया सरकार को नंबर वन का अवार्ड देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह आरोप भारतीय जनता पार्टी नहीं लगा रही बल्कि सुप्रीम कोर्ट के जज कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया जी 40 लाख की घड़ी पहन कर घूमते हैं और भ्रष्टाचार पर जनता की सवालों का जवाब भी नहीं देते।

 

मोदी सरकार कर्नाटक के विकास के लिए प्रतिबद्ध     

श्री शाह ने कहा सिद्धारमैया आरोप लगाते हैं कि मोदी सरकार कर्नाटक की मदद नहीं कर रही, मैं उन्हें जवाब देना चाहता हूँ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान 13वें वित्त आयोग में सेन्ट्रल शेयर के रूप में कर्नाटक को केवल 88,583 करोड़ रुपये की सहायता मिलती थी जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने कर्नाटक को 2,19,506 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है जो कांग्रेस की यूपीए सरकार की तुलना में ढाई गुना अधिक है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त मुद्रा योजना में 39,400 करोड़, स्मार्ट सिटी में 960 करोड़, अमृत मिशन के लिए 4953 करोड़, स्वच्छ भारत अभियान के लिए 204 करोड़, अर्बन ट्रांसपोर्टेशन के लिए 239 करोड़, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए 405 करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 290 करोड़, बेंगलुरु मेट्रो के लिए 2,617 करोड़, रेलवे के विकास के लिए 2,197 करोड़ और सड़कों के निर्माण के लिए 27,482 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक को विकास के लिए लगभग 80 हजार करोड़ रुपया अलग से दिया गया है लेकिन ये पैसा कर्नाटक की जनता तक नहीं पहुँच रहा है क्योंकि यह सिद्धारमैया सरकार और कांग्रेसी नेताओं के भ्रष्टाचार की बलि चढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जन-धन योजना के अंतर्गत 1.10 लाख एकाउंट खोले गए हैं जिसमें लगभग 2300 करोड़ रुपये की राशि जमा है. उन्होंने कहा कि राज्य में 6.85 करोड़ लेड बल्ब वितरित किये गये जिसे लगभग 682 करोड़ रुपये की बिजली की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत कर्नाटक में 3.33 लाख गैस सिलिंडर वितरित किये गए हैं जबकि 2019 से पहले 6.12 लाख गैस सिलिंडर वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।    

भाजपा अध्यक्ष ने कर्नाटक की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि श्री येदुरप्पा जी के नेतृत्व में कर्नाटक में बनने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार राज्य को गुंडाराज से गुड गवर्नेंस की दिशा में ले जायेगी और राज्य को विकास के पथ पर अग्रसर करेगी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में येदुरप्पा सरकार कर्नाटक को एक मॉडल स्टेट बनाने के लिए प्रतिबद्ध है

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login