Press Release by BJP Kisan Morcha


27-07-2023
Press Release

प्रेस विज्ञप्ति

 

भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद श्री राजकुमार चाहर जी ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सीकर, राजस्थान से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त के तहत 17000 करोड रुपए 8.5 करोड़ किसानों के खाते में जमा करने के लिए, 1.25लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करने के लिए एवं सल्फर कोटेड यूरिया (यूरिया गोल्ड) लॉन्च करने के लिए भाजपा किसान मोर्चा की तरफ से और देश के सभी किसानों की तरफ से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को विशेष साधुवाद व धन्यवाद अर्पित किया।

विदित है कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने राजस्थान की धरती सीकर से किसानों के लिए जारी होने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी की है जिसके तहत 8.5 करोड़ किसानों के सीधे उनके बैंक खाते में 17000 करोड़ रुपए बटन दबाकर ट्रांसफर किया।

इसी के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देशभर में किसानों को एक ही छत के नीचे ऐसे विक्रय केंद्र की सौगात समर्पित की जिन्हें किसान समृद्धि केंद्र के नाम से जाना जाएगा जिसमें किसानों को बीज, उर्वरक, खाद, कीटनाशक, नई-नई तकनीकों की जानकारी एवम भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी एवं भारत सरकार की योजनाओं से जुड़ने के लिए सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध रहेंगी।

इसी के साथ साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सल्फर कोटेड यूरिया अर्थात यूरिया गोल्ड की एक बड़ी सौगात किसानों को आज समर्पित की है, सल्फर कोटेड यूरिया से  पौधो को नाइट्रोजन धीरे-धीरे मिलेगी और नाइट्रोजन जो हवा में उड़ जाती है पौधे जिसे अवशोषित नहीं कर पाते थे जिसके कारण अधिक मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग किया जाता था अब सल्फर कोटेड यूरिया से उर्वरकों की खपत कम होगी। विदित है कि कुछ महीने पूर्व प्रधानमंत्री  श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में पीएम प्रणाम योजना आरंभ की गई थी जिसके तहत किसानों को वैकल्पिक उर्वरक उपलब्ध कराना था । योजना का उद्देश्य  किसान कम से कम उर्वरक  इस्तेमाल करें, जिससे भूमि की उर्वरता बनी रहे और किसानों पर वित्तीय बोझ भी कम पड़े एवम पर्यावरण भी संतुलित रहे।

भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद श्री राजकुमार चाहर जी ने कहा कि आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 9 सालों से लगातार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए,  उनके सशक्तिकरण के लिए, उनके समृद्धिकरण के लिए, अनेक योजनाएं चलाई गई है प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना, एफपीओ, प्रधानमंत्री  सिंचाई योजना प्रधानमंत्री मानधन योजना, प्रधानमंत्री पीएम सम्मान निधि योजना, enam मंडियां, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करना अनेकानेक किसान हितेषी योजनाएं चलाई।

भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद श्री राजकुमार चाहर जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल किसानों के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेकते थे वही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी लगातार किसानों के हितों में कार्य कर रहे है।

 

(मनोज यादव)

भाजपा किसान मोर्चा

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

To Write Comment Please Login