Press Release by BJP Kisan Morcha


28-02-2024
Press Release

 

प्रेस विज्ञप्ति

भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद श्री राजकुमार चाहर जी ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आज पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त महाराष्ट्र के यवतमाल से सम्मान राशि जारी करने के लिए देश के किसानों की तरफ से साधुवाद व धन्यवाद दिया।

 

आज  आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 16वीं किस्त के तहत 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 21000 करोड रुपए सीधे सम्मान राशि किसान भाइयों के खाते में  डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की।

 

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना ₹6000 आर्थिक मदद दी जाती है किसानों के खाते में यह राशि हर 4 महीने के अंतराल पर तो 2000 करके 3 किस्तों में भेजी जाती है।

 

भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद  श्री राजकुमार चाहर ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री  नरेंद्र मोदी जी लगातार किसानों के हितों में किसानों को सशक्त बनाने के लिए, किसानों की आय दुगनी करने के लिए प्रतिबद्ध है इसी का परिणाम है कि लगातार विगत 10 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री मानधन पेंशन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री नमो ड्रोन दीदी योजना ऐसी अनगिनत योजनाएं किसानों के हितों व कल्याण के लिए चलाई जा रही है। भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद श्री राजकुमार चाहर  ने कहा कि माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। यूपीए  के समय किसानों का बजट केवल 25000 करोड रुपए होता था आज उसे बढ़ाकर 5 गुणा करके 125000 करोड रुपए करने का काम किया है ऐसे संवेदनशील प्रधानमंत्री जो लगातार किसानों के लिए कार्य कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ विपक्षी दलों के लोग किसानों के नाम पर 55 सालों से केवल और केवल राजनीति करते रहे हैं।

 

(मनोज यादव)

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

भाजपा किसान मोर्चा

To Write Comment Please Login