Press Release by BJP Kisan Morcha


18-06-2024
Press Release

 

प्रेस विज्ञप्ति

आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने  बनारस, उत्तर प्रदेश से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का हस्तांतरण किया। भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद श्री राजकुमार चाहर ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का देश के करोड़ों किसानों व किसान मोर्चा की तरफ से हृदय से साधुवाद दिया।

 

पीएम सम्मान निधि योजना के माध्यम से 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को लगभग 20 हजार करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई। विदित है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला कैबिनेट फैसला किसानों के हित में ही लिया था। प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के माध्यम से देश के लगभग 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के खाते में प्रतिवर्ष तीन किस्तों के रूप में दो ₹2000 हस्तांतरित किए जाते हैं अर्थात ₹6000 प्रति वर्ष।

 

भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद श्री राजकुमार चाहर ने कहा कि माननीय  श्री नरेंद्र मोदी जी किसान, नौजवान, नारी शक्ति और गरीब को विकसित भारत का मजबूत स्तंभ मानते हैं और अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही इन्हें सशक्त करने के लिए सबसे बड़ा फैसला किसान और गरीब परिवारों से जुड़ा हुआ फैसला ही लिया गया। चाहे पीएम सम्मन निधि योजना को आगे बढ़ाना हो या गरीब परिवारों के लिए तीन करोड़ नए घर बनाने की योजना हो। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज 30000 से अधिक सहायता समूह को कृषि सखी के रूप में प्रमाण पत्र भी दिए, यह योजना अभी 12 राज्यों में शुरू की गई है आने वाले समय में पूरे देश में हजारों समूह को इससे जोड़ा जाएगा।

 

भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद श्री राजकुमार चाहर ने कहा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी महिलाओं के प्रति कितने संवेदनशील है किस तरह से महिलाओं के सशक्तिकरण की चिंता करते हैं। आज ही 3 करोड़ बहनों को लखपति बनाने के लिए एक बहुत बड़ा कदम उठाया गया है। कृषि सखी के रूप में बहनों की नई भूमिका उन्हें सम्मान और आय के नए साधन दोनों सुनिश्चित करेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी लगातार एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में भी किसानों और गरीबों के हितों में निर्णय लेकर उन्हें सशक्त बना रहे हैं ये दिखाता है कि किस तरह से  श्री नरेंद्र मोदी जी देश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं।

 

भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद श्री राजकुमार चाहर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है यह विपक्षी दलों की तरह नहीं है जो केवल और केवल किसानों के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेकते हैं।

(मनोज यादव)

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

भाजपा किसान मोर्चा

To Write Comment Please Login