Press release by BJP National General Secretary Shri Arun Singh


24-12-2020
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद श्री अरुण सिंह द्वारा जारी प्रेस वक्तव्य

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद श्री अरुण सिंह ने आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कल पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती है और भाजपा इस दिन को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाती रही है. ये प्रसन्नता की बात है कि इस ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर कल दिनांक 25 दिसंबर को विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 9 करोड़ किसानों को 18,000 करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किये जायेंगे .

राष्ट्रीय महासचिव ने कार्यक्रम की सूचना देते हुए कहा कि इस उत्सव के अवसर पर देश भर के किसान पूरे हर्षोल्लास के साथ अलग अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगा. भारतीय जनता पार्टी और इनके कार्यकर्ता भी पूरे देश में किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इन कार्यक्रमों में भाग लेंगे. देश के 19,000 से ज्यादा स्थानों पर ये कार्यक्रम आयोजित होने की सूचना है. इन कार्यक्रमों में देश के 1 करोड़ से ज्यादा किसानों की भागीदारी सुनिश्चित हुई है और 5 करोड़ किसान बंधू माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का भाषण सुनकर लाभ उठाएंगे.  ये कार्यक्रम सभी विकास प्रखंडों, पंचायत केन्द्रों सहित विभिन्न सहकारी संस्थानों और मंडियों पर भी ये कार्यक्रम आयोजित होंगे. उन्होंने कहा कि यदि सिर्फ उत्तर प्रदेश राज्य की बात की जाय तो 822 ब्लॉक, 435 मंडलों, 585 ऐसी ग्राम सभाएं जहाँ आबादी 10,000 से ज्यादा हैं और  1225 सहकारी संस्थाओं पर ये कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. 

 

राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का संदेश कल 12 बजे सभी किसान भाइयों और आम नागरिकों को प्राप्त होगा। इससे पूर्व, 11 बजे सुबह प्रमुख नेताओं एवं किसान नेताओं का उद्बोधन भी प्रत्येक केंद्र पर होगा. इस कार्यक्रम में सभी केंद्रीय मंत्री, सांसद, भाजपा शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और मंत्री, सभी विधायक, सभी मेयर कॉरपोरेट एवं जन प्रतिनिधि भाग लेने वाले हैं। इसके साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी से लेकर सभी कार्यकर्ता कल माननीय प्रधानमंत्री जी को सुनेंगे और उससे पहले अलग-अलग स्थानों पर उनका उद्बोधन होगा।

 

राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि देश का किसान प्रधानमंत्री जी के साथ खड़ा है. चाहे नीम कोटेड यूरिया की बात हो, पीएम फसल बीमा योजना हो अथवा न्यूनतम समर्थन मूल्य दोगुना करने की बात हो, देश के किसान को भरोसा है कि देश की खेती-किसान का यदि कोई भला कर सकता है तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ही कर सकते हैं. 

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please Login