Press Release : BJP National General Secretary Shri Arun Singh


19-04-2021
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरुण सिंह की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

  • कोविड संक्रमण से उत्पन्न विषम परिस्थिति के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के आह्वान पर देश भर में जन-जागरण और जन-सेवा का बीड़ा उठाया है। कल ही माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने देश भर के प्रदेश भाजपा अध्यक्षों एवं पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर आदरणीय प्रधानमंत्री जी केसेवा ही संगठन' के मंत्र को जमीन पर उतारने औरअपना बूथ - कोरोना मुक्त' अभियान को सफल बनाने की अपील की थी।

 

  • इसी कड़ी में आज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवोंकी बैठक हुई जिसमें कल की बैठक में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार हाथ में लिए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।प्रदेश स्तर, जिला स्तर और नगरपालिका स्तर तक भाजपा के चुने हुए जन-प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठकें हो रही हैं और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार कार्यक्रमों में तेजी लाई जा रही है।

 

  • सभी प्रदेश भाजपा कार्यालयों और प्रमुख शहरों में डेडिकेटेड कोविड हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन नंबर जारी कर इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है। 

 

  • भाजपा कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारी एवं पार्टी के जन-प्रतिनिधि जरूरतमंदों को अस्पतालों में बेड उपलब्ध कराने में सहयोग कर रहे हैं। साथ ही, मेडिसिन डीलर्स, सप्लायर्स और मेडिकल शॉप्स के बीच एक नेटवर्क बनाया जा रहा है ताकि हर स्तर पर पार्टी की ओर से जरूरतमंदों को जरूरी सहायता उपलब्ध कराई जायेगी।

 

  • भारतीय जनता पार्टी ने यह भी निर्णय लिया है कि जिन घरों एवं परिवारों में लगभग सभी सदस्य संक्रमित हैं, उनके लिए पार्टी कार्यकर्ता विशेष सहायता अभियान शुरू करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस दिशा में प्रयास तेज कर दिया है।

 

  • पार्टी की ओर से देश भर में ब्लड डोनेशन और प्लाज्मा डोनेशन कैंप शुरू करने का इनिशिएटिव लिया जा रहा है। साथ ही, पार्टी की ओर से जरूरतमंदों के लिए कीमो और डायलिसिस जैसी अन्य आपातकाल सेवाओं में प्रशासन, अस्पताल और मेडिकल स्टाफ्स का सहयोग किया जा रहा है।

 

  • भारतीय जनता पार्टी महामारी की दृष्टि से चपेट में आने वाले संभावित क्षेत्रों में इम्युनिटी किट्स का भी मुफ्त वितरण करेगी ताकि कोरोना से लड़ाई निर्णायक हो सके।

 

  • पार्टी ने वेक्सिनेशन ड्राइव में तेजी लाने में स्थानीय प्रशासन और सिस्टम में सहयोग करने का निर्णय लिया है। साथ ही, पार्टी कार्यकर्ता निजी परिसरों में भी वेक्सिनेशन ड्राइव्स आयोजित करने में सहयोग करेंगे। 

 

  • भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोविड के उन्मूलन में सहयोग के लिए उठाये जा रहे ये सभी इनिशिएटिव्स बिना किसी शोर-शराबे और प्रचार के आयोजित किये जायेंगे। हमारे इस अभियान का मूल मंत्रसेवा ही संगठन' को जमीन पर उतारना और मानवता की सेवा करना है। भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य एक ऐसा नेटवर्क विकसित करना है जहां अविलंब जरूरतमंदों को आवश्यक मदद उपलब्ध हो सके।

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please Login