Press release by BJP National Media Head, Shri Anil Baluni on 21 Dec 2018


21-12-2018
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

भारतीय जनता पार्टी वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल बीएस धनोआ की निंदा करने और उन्हेंझूठा' कहने पर कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली की कड़ी भर्त्सना करती है

*****************

कांग्रेस पार्टी और वीरप्पा मोइली सेना और देश की जनता से अविलंब माफी मांगे क्योंकि तुच्छ राजनीति में कांग्रेस द्वारा सेना को निशाना बनाया जाना एक नई प्रकार की निम्न-स्तर की राजनीति की शुरुआत है

*****************

कांग्रेस लगातार देश की सुरक्षा से जुड़े विषयों पर इस प्रकार की निम्न स्तर की बयानबाजी करती रही है। ऐसे संवेदनशील विषयों पर एक बड़े राजनीतिक दल का इस तरह का रवैया सही नहीं है

*****************

वीरप्पा मोइली खुद भी भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए हैं और ऐसे व्यक्ति के मुंह से ऐसे निराधार बयान शोभा नहीं देते

*****************

कांग्रेस अध्यक्ष सर्जिकल स्ट्राइक कोखून की दलाली' की संज्ञा देते हैं तो कांग्रेस के ही अन्य नेता देश के सेनाध्यक्ष कोसड़क का गुंडा' कह कर संबोधित करते हैं

*****************

कांग्रेस सेना का अपमान करने वाली और सेना को हतोत्साहित करने वाली पार्टी है

*****************

 

भारतीय जनता पार्टी वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल बीएस धनोआ की निंदा करने और उन्हेंझूठा' कहने पर कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली की कड़ी भर्त्सना करती है। कांग्रेस पार्टी एंड राहुल गाँधी कंपनी सेना के मनोबल को गिरा रहे हैं और उन्हें अपनी हल्की राजनीति का हिस्सा बना रहे हैं। कांग्रेस पार्टी और वीरप्पा मोइली सेना और देश की जनता से अविलंब माफी मांगे क्योंकि तुच्छ राजनीति में कांग्रेस द्वारा सेना को निशाना बनाया जाना एक नई प्रकार की निम्न-स्तर की राजनीति की शुरुआत है।

 

कांग्रेस ने अपने घृणित अभियान में सेना को भी नहीं छोड़ा और उन्हें भी अपनी घटिया राजनीति में घसीटा है। यह निंदनीय है और इसकी जितनी भी निंदा की जाय, वह कम है। वीरप्पा मोइली खुद भी भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए हैं और ऐसे व्यक्ति के मुंह से ऐसे बयान शोभा नहीं देते।

 

कांग्रेस लगातार देश की सुरक्षा से जुड़े विषयों पर इस प्रकार की निम्न स्तर की बयानबाजी करती रही है। ऐसे संवेदनशील विषयों पर एक बड़े राजनीतिक दल का इस तरह का रवैया सही नहीं है।

 

उल्लेखनीय है कि वीरप्पा मोइली ने वायुसेना चीफ एयर मार्शल बीएस धनोआ की राफेल लड़ाकू विमानों की प्रशंसा करने पर निंदा की और कहा कि आईएएफ झूठ बोल रहे हैं। ज्ञात हो कि वायुसेना अध्यक्ष ने राफेल को पासा पलटने वाला बताया था और कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने फ्रांस के साथ हुए इस सैन्य विमान सौदे के खिलाफ दायर की गई याचिकाओं पर ‘बहुत अच्छा फैसला’ दिया है।

 

कांग्रेस ने हमेशा देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है और सीमा की सुरक्षा में लगे जवानों का अपमान किया है। कांग्रेस अध्यक्ष सर्जिकल स्ट्राइक कोखून की दलाली' की संज्ञा देते हैं तो कांग्रेस के ही एक अन्य नेता देश के सेनाध्यक्ष कोसड़क का गुंडा' कह कर संबोधित करते हैं। बेशर्मी की इन्तेहां देखिये कि राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी ऐसे नेता को पदोन्नति देकर पार्टी में महत्वपूर्ण स्थान देती है। कांग्रेस के कई और कथित बड़े नेता जम्मू-कश्मीर में सेना की भूमिका पर सवाल खड़े करते हैं और आतंकियों का महिमामंडन करते हैं। कांग्रेस सेना का अपमान करने वाली और सेना को हतोत्साहित करने वाली पार्टी है।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login