Press Release by BJP National Media Head Shri Anil Baluni on 27 Feb 2019


27-02-2019
Press Release

 

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

मेरा बूथ, सबसे मजबूत(#MeraBoothSabseMazboot) कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अब तक की सबसे बड़ी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कल देश के लगभग एक करोड़ लोगों से करेंगे महासंवाद

*************

देश के सभी जिले, मंडल एवं शक्ति केंद्र स्तर पर लगभग 15 हजार स्थानों से नमो ऐप के जरिये प्रधानमंत्री जी से जुड़ेंगे पार्टी कार्यकर्ता, वालंटियर्स एवं विशिष्ट नागरिक

*************

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय (14, पंत मार्ग, नई दिल्ली) से पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ इस कार्यक्रम में भाग लेंगे

*************

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी “मेरा बूथ, सबसे मजबूत” (#MeraBoothSabseMazboot) कार्यक्रम के अंतर्गतकल 28 फरवरी 2019 को अपराह्न 12 बजे देश भर के लगभग एक करोड़ से अधिक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, वालंटियर्स एवं अन्य विशिष्ट नागरिकों से नमो एप के जरिये वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से महासंवाद करेंगे। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय (14, पंत मार्ग, नई दिल्ली) से पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

 

यह संवाद पार्टी के सभी 14,000 मंडलों, 896 जिलों एवं महानगरों पर आयोजित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, जिन क्षेत्रों में शक्ति केंद्र उनके मंडल कार्यालय से 20 किलोमीटर से अधिक दूरी पर है, वहां पर यह कार्यक्रम शक्ति केंद्र पर करने का प्रावधान किया गया है। सभी भाजपा शासित प्रदेशों में मुख्यमंत्री व कैबिनेट के मंत्रीगण इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके अलावे पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एक-एक चयनित स्थान पर इन कार्यक्रमों पर उपस्थित रहेंगे।

 

प्रधानमंत्री जी यह महासंवाद नरेन्द्र मोदी एप के जरिये करेंगे। नमो ऐप के अतिरिक्त इस विशाल कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पार्टी के फेसबुक पेजों, ट्विटर हैंडल्स, यूट्यूब चैनल्स के साथ-साथ कई ऐप्स व स्ट्रीमिंग चैनल्स पर भी किया जाएगा। इससे देश भर के लगभग 10 करोड़ लोगों के इस कार्यक्रम से सीधा जुड़ने का अनुमान है।

 

देश के कई स्थानों से कार्यकर्ता, वालंटियर्स एवं विशिष्ट नागरिक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ सीधा संवाद करेंगे। इस तरह का महासंवाद कार्यक्रम किसी भी देश में पहले कभी नहीं किया गया है।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login