Press release by BJP National President Shri J.P. Nadda


24-04-2020
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को सेवानिवृत्त ब्यूरोक्रेट्स और सशत्र बलों के सेवानिवृत्त जवानों से भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कोरोना संक्रमण के मद्देनजर की चर्चा की और जन-सेवा एवं राष्ट्र सेवा की उनकी भावना को जम कर सराहा।

***************

सेवानिवृत्त ब्यूरोक्रेट्स और सशत्र बलों के जवानों ने मुक्तकंठ से COVID-19 से लड़ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्णायक नेतृत्व की प्रशंसा की। श्री नड्डा ने कोरोना से लड़ने में उनसे सुझाव एवं उनका सहयोग मांगे। 

***************

श्री नड्डा ने सेवानिवृत्त ब्यूरोक्रेट्स और सशत्र बलों के जवानों का आह्वान करते हुए कहा कि आप सब ने हमेशा ही राष्ट्र सेवा को अपना एकमात्र धर्म माना है। देश को इस समय उनकी जरूरत है। आपके प्रयास सराहनीय हैं। 

***************

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज असम के भाजपा सांसदों से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चर्चा की और असम में कोरोना को काबू में रखने के असम सरकार के प्रयासों एवं जन-प्रतिनिधियों द्वारा चलाये जा रहे राहत कार्यों की सराहना की। 

***************

इसके पश्चात् भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये नियमित बैठक की और COVID-19 के दौरान पार्टी द्वारा चलाये जा रहे जन-सेवा के राहत कार्यों की समीक्षा की। इन सभी बैठकों में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी एल संतोष भी उपस्थित थे।

***************

असम के भाजपा सांसदों के साथ चर्चा में श्री नड्डा ने कहा कि सेवा भारतीय जनता पार्टी के मूल संस्कारों में से एक है। संगठन की प्रत्येक बूथ व प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच, जन-सेवा के कार्य में सहायक साबित हो रही है।  

***************

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों के बल पर और देश की जनता के सहयोग से हम अब तक कोरोना संक्रमण के प्रसार को काफी हद तक रोकने में सफल रहे हैं। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं का त्याग और उनकी सेवा भावना अद्वितीय रही है। 

***************

श्री नड्डा ने कहा कि एक महीना पूरा होने पर आज प्रधानमंत्री जी के लॉकडाउन के फैसले की अहमियत समझी जा सकती है। इसका ही असर है कि दूसरे देशों के मुकाबले भारत में कोरोना के प्रसार की रफ्तार काफी कम रही है।

***************

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार काफी तत्परता के साथ कोरोना संकट से निपट रही है। इस समय यह हमारा दायित्व बनता है कि संकट की इस घड़ी में हम सब एकजुट रहते हुए देश की जनता की भलाई के लिए काम करें। 

***************

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि #FeedTheNeedy और  #WearFaceCoverStaySafe जैसे कार्यक्रमों ने मानव सेवा की नई मिसाल कायम की है। हमें अधिक से अधिक लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करना है औरपीएम केयर्स' फंड में दान देने के लिए भी आह्वान करना है ताकि ये लड़ाई कमजोर न पड़े।

***************

श्री नड्डा ने कहा कि कुछ लोगों के नकारात्मक दुष्प्रचार के सामने हमें सकारात्मक सोच के साथ हर वक्त देश की भलाई के लिए और देश की जनता के कल्याण के लिए काम करना है।   

*************** 

 

 

 

Tweets:

 

 

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login