Press release by BJP National President Shri J.P. Nadda


29-04-2020
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से देश के पूर्व प्रतिष्ठित राजनयिकों से COVID-19 के संक्रमण से उत्पन्न परिस्थिति पर बात की और उनसे इस निर्णायक लड़ाई में सहयोग की अपील करते हुए इस लड़ाई पर विजय प्राप्त करने के लिए सुझावों की मांग की।

************

श्री नड्डा ने पूर्व राजनयिकों से वैश्विक सहयोग के माध्यम से COVID-19 की त्रासदी से निपटने की आवश्यकता के बारे में चर्चा की। उन्होंने पूर्व राजनयिकों से उनके लंबे अनुभव का उपयोग करते हुए इस विषय में साथ देने की अपील की। निश्चित रूप से आपके सुझाव आने वाले समय में नीतियाँ बनाने में काफी कारगर सिद्ध होंगे।

************

पूर्व राजनयिकों ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति केवल आर्थिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से स्पष्ट और मजबूत हुई है बल्कि COVID-19 से लड़ाई में भी प्रधानमंत्री जी ने दुनिया को राह दिखाई है। संकट की इस घड़ी में दूसरे देशों की मदद ने भारतीय विदेश नीति और प्रभावी बनाया है और उन देशों से भारत के संबंध भी प्रगाढ़ हुए हैं।

************

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने चीन से मोह-भंग हो रहे कंपनियों को भारत लाने की पहल शुरू की है, साथ ही इसके लिए देश में अनुकूल माहौल बनाने हेतु नीतियाँ भी बनाई जा रही है जिसकी पूर्व राजनयिकों ने भी एक अच्छा कदम बताया।

************

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा लॉकडाउन के दौरान जन-कल्याण के लिए हाथ में लिए गए अभियानों की भी चर्चा की और बताया कि किस तरह #FeedTheNeedy और #WearFaceCoverStaySafe अभियान जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने में कामयाब रहा है।

************

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इसके पश्चात् देश के पूर्वोत्तर के राज्यों के भाजपा विधायकों के साथ वीडियो वार्ता की और भाजपा द्वारा जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए चलाये जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी. एल. संतोष भी उपस्थित थे।

************

श्री नड्डा ने लॉकडाउन के दौरान पार्टी विधायकों के अथक प्रयासों की सराहना की और उनसे सरकार, प्रशासन और आम नागरिकों के बीच में कड़ी का काम करते हुए कार्यकर्ताओं के माध्यम से हर जरूरतमंद तक पहुँचने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस समय सेवा ही हमारा मूल मंत्र होना चाहिए।

************

भाजपा अध्यक्ष ने विधायकों से अधिक से अधिक लोगों कोपीएम केयर्सफंड औरआरोग्य सेतु' एप से जोड़ने की अपील की और स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए और प्रभावी ढंग से विस्थापितों को मदद पहुंचाने का आह्वान किया।  

************

 

 

 

Tweets:

 

 

 

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

 

 

To Write Comment Please Login