Press release by BJP National President Shri J.P. Nadda


09-05-2020
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों, जिला पंचायत के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया और पार्टी के राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए ज़रूरतमंदों की हरसंभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए।

****************

बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी एल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव श्री भूपेन्द्र यादव सहित सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे। 

****************

श्री नड्डा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन की इस विषम परिस्थिति में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सेवा, समर्पण और सहयोग का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है और इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। लॉकडाउन की स्थिति में कोई राजनीतिक दल इस तरह से कार्य कर सकती है जो विश्व के तमाम राजनीतिक दलों के लिए अनुकरणीय हो तो वह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है।

****************

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं के माध्यम से 9 करोड़ से ज्यादा फ़ूड पैकेट्स और 2 करोड़ से अधिक लोगों को राशन सामग्रियां उपलब्ध कराई है। विपदा के काल में #FeedTheNeedy कार्यक्रम ने पूरी दुनिया में एक अनुकरणीय मापदंड स्थापित किया है।

****************

श्री नड्डा ने कहा कि फेस कवर का वितरण, पीएम केयर्स और आरोग्य सेतु एप से लोगों को जोड़ने में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शानदार काम किया है। कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने की मुहिम भी सराहनीय रही है।

****************

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमें इस लड़ाई को किसी भी तरह से कमजोर नहीं पड़ने देना है। अच्छा काम कभी जाया नहीं जाता. हम मानवता के काम में जुटे हैं और आगे भी इसी तरह से इस महान कार्य में जुटे रहना है क्योंकि हमारे लिए सेवा ही परम धर्म है।   

****************

श्री नड्डा ने कहा कि हमें इस अभियान में थक कर रुकना नहीं है। हमें समाज का रोल मॉडल बनना  है। हम बिना मास्क पहने निकलें, खुद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें।

****************

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमें मानसिक रूप से लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहना है। लोगों की जितनी सेवा हम से हो सके, हमें करना है, इससे पीछे नहीं हटना है। मानवता को ध्यान में रखते हुए प्रवासी मजदूरों के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग कर उनकी समस्याओं के समाधान के उपाय करने हैं।

****************

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सबको साथ लेते हुए सभी राज्यों की परिस्थितियों को समझते हुए सभी मुख्यमंत्रियों को साथ लेकर टीम इंडिया की भावना से जिस तरह कार्य किया है, वह दुनिया में मिसाल बनने वाला है।

****************

Twitter:

 

 

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

 

 

 

 

To Write Comment Please Login