Press release : BJP National President Shri J.P. Nadda payed floral tribute to Sant Ravidas Ji on his jayanti at BJP HQ, 6A, DDU Marg, New Delhi.


09-02-2020
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज पार्टी मुख्यालय में संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी

 

संत रविदास सामाजिक समरसता और सद्भाव के मानवतावादी मूल्यों के पुरोधा थे. उन्होंने अपनी रचनाओं से सामाजिक बुराइयों तथा कुरीतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

*********************

भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता संत रविदास जी के बताए रास्तों पर चलकर पूरी ताकत के साथ समाज को एकजुट रखने के लिए प्रतिबद्ध है

*********************

संत रविदास जी ने एक ऐसे समाज की कल्पना की थी जहां किसी भी प्रकार का लोभ, लालच, दुख, दरिद्रता, भेदभाव नहीं हो। उनके बताये रास्तों पर चलते हुए हम सुखी जीवन के सूत्र सीख सकते हैं

*********************

भारतीय जनता पार्टी संत रविदास जी के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए कृतसंकल्पित है

*********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में संत रविदास जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कीइस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को भी उन्होंने संबोधित किया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि संत रविदास सामाजिक समरसता और सद्भाव के मानवतावादी मूल्यों के पुरोधा थे. उन्होंने अपनी रचनाओं से सामाजिक बुराइयों तथा कुरीतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके उपदेश एकता और भाईचारे के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी लोकवाणी से समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता संत रविदास जी के बताए रास्तों पर चलकर पूरी ताकत के साथ समाज को एकजुट रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि संत रविदास जी ने एक ऐसे समाज की कल्पना की थी जहां किसी भी प्रकार का लोभ, लालच, दुख, दरिद्रता, भेदभाव नहीं हो। उनके बताये रास्तों पर चलते हुए हम सुखी जीवन के सूत्र सीख सकते हैं। वे व्यक्ति की निश्छल भावना और आपसी भाईचारे को ही सच्चा धर्म मानते थे। उन्होंने अपने रूहानी वचनों से सारे संसार को एकता, भाईचारा पर जोर दिया और सबको परस्पर मिलजुल कर प्रेमपूर्वक रहने का उपदेश दिया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संत रविदास जी के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए कृतसंकल्पित है। भारतीय जनता पार्टी की सरकारें भी संत रविदास जी के उपदेशों के सिद्धांत पर समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार काम कर रही है।

 

Tweets:

 

 

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login