Press release by BJP National Spokesperson Syed Shahnawaz Hussain


23-04-2020
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पार्टी की कार्यसमिति में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गाँधी के साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने वाली गैर-जिम्मेदाराना बयान की कड़ी निंदा और भर्त्सना करती है। कांग्रेस को न केवल अपने सांप्रदायिक और नफरत को बढ़ावा देने वाले बयान को वापस लेना चाहिए, बल्कि देश की जनता से अविलंब माफी भी मांगनी चाहिए।

*****************

स्पष्ट है कि कांग्रेस बांटने वाली और समाज में सांप्रदायिक जहर बोने की राजनीति कर रही है। कांग्रेस रचनात्मक राजनीति के बजाय जानबूझकर ये मुद्दे उठा रही है ताकि कांग्रेस शासित प्रदेशों में हो रही निंदनीय घटनाओं से देश की जनता का ध्यान भटकाया जा सके।

*****************

कांग्रेस शासित प्रदेश में साधुओं की निंदनीय हत्या, वरिष्ठ पत्रकार पर प्रायोजित हमला और लॉकडाउन में कांग्रेस नेता की शराब की तस्करी में संलिप्तता जैसी ख़बरों से देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस अध्यक्षा नेनफरत का वायरस' वाला बयान दिया है।

*****************

कांग्रेस कार्यसमिति साधुओं की हत्या की कोई निंदा नहीं करती, इसपर कोई चर्चा नहीं करती। कांग्रेस कार्यसमिति वरिष्ठ पत्रकार पर हमले पर भी न तो चर्चा करती है और न ही इसकी निंदा करती है लेकिन समाज में नफरत के बीज बोना कांग्रेस को बखूबी आता है।

*****************

ऐसे समय में जब पूरा देश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में COVID-19 के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है और इस की पूरे विश्व में प्रशंसा हो रही है, तब देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष द्वारा दिया गया इस तरह का बयान कांग्रेस की राजनीति की कुत्सित मंशा को ही उजागर करता है।

*****************

कांग्रेस पार्टी को जवाब देना चाहिए कि क्या श्रीमती सोनिया गाँधी ने पालघर की घटना पर अपनी सरकार से जवाब-तलब किया या इस जघन्य हत्याकांड की निंदा भी की? क्या सोनिया गाँधी ने वरिष्ठ पत्रकार पर हुए हमला का संज्ञान लिया और कथित कांग्रेसी हमलावर के खिलाफ कोई एक्शन लिया? कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि उसकी पार्टी और उसकी अध्यक्षा ने ऐसी घटनाओं के लिए क्या किया?

*****************

महाराष्ट्र में वरिष्ठ पत्रकार पर हुए हमले का संज्ञान लेते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से एक वरिष्ठ पत्रकार को धमकी देने के बाद पत्रकार पर हुए हमले की घटना निंदनीय है। अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए एक पत्रकार पर हमला काफी दुखद है। कांग्रेस ने एक बार पुनः यह दिखाया है कि वह एक ऐसी पार्टी है जिसने देश पर आपातकाल थोपा था कांग्रेस ने ऐसा करके मुक्त भाषण को रौंदने की अपनी समृद्ध परंपरा को ही जारी रखा है।

*****************

आज पूरी दुनिया में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अव्वल माना गया है। देश की जनता को अपने प्रधानमंत्री पर विश्वास है।

*****************

जब हम सभी देशवासी वैश्विक त्रासदी का डटकर मुकाबला कर रहे हैं, तब आपदा की ऐसी घड़ी में ऐसा राजनीतिक दुस्साहस केवल और केवल कांग्रेस ही कर सकती है। कहीं न कहीं कांग्रेस औचित्यविहीन राजनीति की ओर अग्रसर है।

*****************

कांग्रेस जानबूझकर समाज में भेद पैदा कर रही है। यह भेद समाज को कमजोर करता है। हम ऐसे बयानों की निंदा करते हैं। इस समय सभी को सकारात्मक सहयोग करना चाहिए। लोगों की मदद को आगे आना चाहिए पर कांग्रेस बांटने वाली राजनीति कर रही है।

*****************

यह देखना दुखद है कि अपने आप को देश की सबसे पुरानी पार्टी का दावा करने वाली पार्टी को हर चीज में केवल और केवल सांप्रदायिकता ही दिखती है। यदि कांग्रेस जमात के पक्ष में ही अपने आप को दिखाना चाहती है, तो वह भी स्पष्ट कर दे। हम उनकी साफगोई का स्वागत करेंगे।

*****************

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login