Press Release : BJYM President Shri Anurag Thakur and BJP Delhi President Shri Manoj Tiwari Launches #DigitalPaisa Program


01-12-2016
Press Release

 

प्रधानमंत्री के " कैशलेस सोसाईटी" निर्माण हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा का #डिजिटल पैसा अभियान
डिजिटल लेन-देन के विकल्पों का देशभर में प्रचार करेगा युवा मोर्चा - अनुराग सिंह ठाकुर

भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनुराग ठाकुर ने आज दिल्ली में #डिजिटल पैसा अभियान की शुरुआत आज दिल्ली में की । इस अभियान के तहत युवा मोर्चा कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर उन्हें डिजिटल लेन-देन के विकल्पों का प्रचार-प्रसार करेगा । कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी जी विशेष रूप से उपस्थित हुए । भाजपा आई.टी सेल के संयोजक श्री अमित मालवीय जी, आर्थिक विशेषज्ञ, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, ई -बटुआ सेवा कंपनियों के अधिकारी भी कार्यशाला में उपस्थित हुए । भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रधानमंत्री के नोटबंदी के निर्णय को सलाम करता है । भाजयुमो देशभर में सभी जिला और मंडल स्तर पर डिजिटल पैसा लेन-देन के विकल्पों से उपभोक्ताओं और विक्रेताओं के बीच शिविर लगाकर जागृति लाएगा । 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जे के इस निर्णय की प्रशंसा करते हुए श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा की देश को आर्थिक ऊंचाइयों पर ले जाने का अवसर आया है । प्रधानमंत्री जी को देश के युवाओं से बहुत अपेक्षा है । देश में 65 फीसदी से अधिक जनसँख्या युवा है और देशहित में #डिजिटल पैसा क्रांती लाने में नौजवान मदद कर सकते हो ।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने "मन की बात कार्यक्रम" में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा था, "आपको जितना आज का अनुभव है, उतना बाकी लोगों को नहीं है । हमारा सपना है कैशलेस सोसाइटी जो आज शत प्रतिशत संभव नहीं है लेकिन हम लेस-कैश सोसाइटी की शुरआत करें तो कैशलेस सोसाइटी का लक्ष्य दूर नहीं । मुझे इसमें आपकी मदद चाहिए, आपका संकल्प चाहिए ।" भाजयुमो इस समाज निर्माण के कार्य में प्रधानमंत्री जी के साथ संकल्पित है ।

Press Release : BJYM President Shri Anurag Thakur and BJP Delhi President Shri Manoj Tiwari Launches #DigitalPaisa Program

देश में 30 कड़ोड़ से अधिक लोग स्मार्ट फोन का प्रयोग करते हैं, और यदि स्मार्ट फोन न भी हो, तो देश के 1 अरब से भी ज़्यादा लोग मोबाईल फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं । मोबाईल फोन उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 11 लाख के हिसाब से प्रतिदिन बढ़ रही हैं । डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी देश के सभी सरकारी / गैर सरकारी / सहकारी बैंक हर बैंक खाते के साथ बहुत ही सूक्ष्म तरीके से उपलब्ध करवा रहे हैं । यह सब होने बाद रकम रहित पैसा लेन-देन में किसी प्रकार की भी दिक्कत नहीं आएगी ।

 

भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी, सांसद ने कहा की यह सत्य है की की पांच सौ और एक हजार रुपये के नोटों को बंद करने से महीने भर तक लोगों को तकलीफ हो सकती है लेकिन इसके दूरगामी परिणाम होंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने राजनीतिक आजादी तो हासिल कर ली थी लेकिन आर्थिक और सामाजिक आजादी हासिल करना बाकी है। उन्होंने नोटबंदी के मामले पर विपक्षी दलों के विरोध की आलोचना करते हुए कहा कि राजनीति में सुचिता और पवित्रता लाने के साथ-साथ भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना जरूरी हैं। अगले 15 वर्षों में भारत को दुनिया की आर्थिक ताकत बनने से कोई नहीं रोक सकता। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने व्यवस्था परिवर्तन का अभियान शुरू किया है जिससे भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं रहे।

Press Release : BJYM President Shri Anurag Thakur and BJP Delhi President Shri Manoj Tiwari Launches #DigitalPaisa Program

#डिजिटल पैसा लेन-देन के विकल्प

देश को भ्रष्टाचार, काले धन और नकली नोटों से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के आम नागरिकों और विशेषकर युवाओं से अपील की है वो अपने हर दिन के सभी खर्चों के लिए डिजिटल भुगतान करें. इससे हम धीरे-धीरे लेस-कैश और फिर एक कैशलेस अर्थव्यवस्था बनेंगे जो अधिक पारदर्शी और भ्रष्टाचारमुक्त होगी.

आज डिजिटल भुगतान के कई प्लेटफार्म प्रचलित हैं जिसका उपयोग युवा एवं अन्य लोग करते हैं. सरकार के साथ निजी क्षेत्र की कंपनियां इस दिशा में कई कदम उठा रही हैं. इस पूरी व्यवस्था को सरलीकृत करने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. राष्ट्र निर्माण में योगदान के साथ इससे युवाओं को कई तरह के निजी फायदे भी होते हैं. आज डिजिटल भुगतान के विभिन्न माध्यमों को समाज के सभी वर्गों तक ले जाने की जरूरत है.

डिजिटल भुगतान

आज डिजिटल के कई माध्यम उपलब्ध हैं जिसमें कुछ की चर्चा नीचे की गई है.

  • प्रीपेड कार्ड क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड 

हर बैंक आपके अकाउंट पर प्रीपेड कार्ड, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड जारी करता है. इसके लिए आपको अपने बैंक की नजदीकी शाखा पर जाना होता है. कई बार कुछ बैंक आपके ऑफिस या घर आकर भी कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराते हैं. प्रीपेड कार्ड का इस्तेमाल आप तभी कर सकते हैं जब अकाउंट में पहले से पैसे हों. कार्ड को किसी भी बिक्री स्थल या ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. 

  • यूएसएसआईडी आधारित मोबाइबैंकिंग ( *99# - नेशनल यूनीफाइड यूएसएसडी प्लेटफार्म )

इस सुविधा के लिए आपका बैंक में खाता होना चाहिए और साथ ही साधारण फोन. इसके लिए इंटरनेट की सुविधा होना आवश्यक नहीं है. प्रतिदिन प्रतिदिन ग्राहक इससे 5००० तक का भुगतान कर सकता है. ये सुविधा प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर को अपने बैंक अकाउंट से जोड़ना होता है. ये काम बैंक शाखा, एटीएम जाकर या ऑनलाइन भी किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन करने पर आपको एक एमपिन मिलेगा जिसे आपको याद रखना है. इसके तहत बहुत ही आसान तरीके से आप बिना स्मार्ट फोन और बिना इंटरनेट के फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. खाते को मोबाइल से जोड़ने के बाद *99# डायल करें. अपने बैक के शॉर्ट तीन अक्षर या आईएफएससी कोड के पहले चार अक्षर डालें. अब फंड ट्रांसफर-एमएमआईडी का विकल्प चुनें. जिसे भुगतान करना है उसका मोबाइल नंबर और एमएमआईडी डालें. फिर रकम और अपना एमपिन डालें. स्पेस छोड़कर खाता संख्या के अंतिम चार अंक डालें. इस तरह आपका पैसा आसानी से ट्रांसफर हो जाएगा.

  • आधार से जुड़ी भुगतान प्रणाली (एईपीएस)

इस सुविधा के तहत अपने अकाउंट को अपने आधार नंबर के साथ जोड़ना होता है. अब लेनदेन के लिए पिन याद रखने की जरूरत नहीं होती. इसमें बैंकों के बीच बैंकिग सहायक (बीसी) के जरिए बिक्री स्थल (माइक्रो एटीएम) पर लेनदेन होती है. एईपीएस में फंड ट्रांसफर, नकदी जमा, आहरण और बैंलेस की जानकारी हो जाती है.

  • ई-वॉलेट (ई-बटुवा)

कंप्यूटर या स्मार्टफोन के जरिए ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए उपयोग किया जाता है. डिजिटल बटुए में पैसे डालने के लिए किसी के बैंक खाते को लिंक करना जरूरी है. अधिकतर बैंकों और कुछ नीजी कंपनियों के ई-बटुए हैं. उपभोक्ता बटुए में हर महीने 20000 रुपए तक और व्यापारी बटुए के तहत 50000 रुपए तक और केवाईसी के साथ एक लाख तक की सीमा होती है. ई-बुटए की शुरुआत के लिए जरूरी है - बैंक खाता, स्मार्ट फोन, इंटरनेट कनेक्शन और एक फ्री वॉलेट ऐप.

  • यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) 

यूपीआई सुविधा के इस्तेमाल के लिए इंटरनेट युक्त स्मार्टफोन होना बहुत जरूरी है. आज देश में 90 करोड़ फोन है जिसमें 30 करोड़ स्मार्ट फोन है. इसमें से भी अधिकतर स्मार्ट फोन युवा ही उपयोग में ला रहे हैं. आज करीब 30 बैंक यूपीआई सुविधा ऐप के माध्यम से उपलब्ध करा रहे हैं जिसमें देश के करीब सभी अग्रणी बैंक शामिल हैं. (एसबीआई ऐप, पीएनबी यूपीआई, यूपीआई कलेक्ट, एक्सिस पे, कनारा बैंक यूपीआई, यूको यूपीआई, यूनियन बैंक यूपीआई, ओबीसी यूपीआई और बीस अन्य बैंक). सबसे पहले किसी भी बैंक के यूपीआई ऐप पर जाकर यूपीआई रजिस्ट्रेशन कराएं और यूनीक आईडी बनाए. एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद आसानी से पैसा मंगाया या भेजा जा सकता है.

सतर्कता

डिजिटल लेनदेन आपके अपने फायदे और देश को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए है. डिजिटल लेनदेन के दौरान बस कुछ छोटी-छोटी बातें ध्यान में रखनी हैं- प्रत्येक लेनदेन के लिए एसएमएस के माध्यम से नियमित रूप से सूचना प्राप्ति के लिए अपना मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट के साथ पंजीकृत कराएं. किसी के साथ अपना पिन साझा ना करें. केवल विश्वसनीय व्यापारियों के साथ ही लेनदेन करें. एटीएम में रहते समय सुनिश्चित करें कि कोई झांक ना रहा हो नरेंद्र मोदी के अनुसार, काले धन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगने से जो धन की बचत होगी उसे गरीब कल्याण और देश के विकास में लगाया जाएगा. अगर देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है तो ऐसे कदम उठाने ही होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को देश की युवा शक्ति पर सबसे ज्यादा भरोसा है. हर अभियान के लिए वो सबसे पहले युवाओं का आवाहन करते हैं कि वो आगे आएं और नेतृत्व करें. हमें उनके हर अभियान को सफल बनाने का हर संभव प्रयास करना है क्योंकि उनका हर एक कदम मां भारती का गौरव बढ़ावे के लिए है, देश को विकास के मार्ग पर प्रशस्त करने के लिए है और गरीब के कल्याण के लिए है.

Press Release : BJYM President Shri Anurag Thakur and BJP Delhi President Shri Manoj Tiwari Launches #DigitalPaisa Program

प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर आप सबका आवाहन किया है, “हमारे युवाओं को इस नोटों के चक्कर से मुक्त करने के महाभियान, देश को भ्रष्टाचार और कालेधन से मुक्त करने के अभियान, लोगों को कठिनाइयों और समस्याओं से मुक्त करने के अभियान का नेतृत्व करना है. एक बार किसी को रुपे कार्ड का इस्तमाल करना सिखा देंगे तो वो आपको आशीर्वाद देगा. अगर देश के सारे युवा इस काम में लग जाएं तो मैं नहीं मानता कि ज्यादा समय लगेगा. एक महीने के अंदर-अंदर हम विश्व में एक नए, आधुनिक हिंदुस्तान की तरह खड़े होंगे.” (मन की बात, 26 नवंबर)

To Write Comment Please Login