Press release by Former BJP President & Union Minister Shri Amit Shah.


30-05-2020
Press Release

 

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष श्री अमित शाह ने ऐतिहासिक उपलब्धियों से परिपूर्ण मोदी सरकार 2.0 के सफल एक वर्ष पूरा होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्र सरकार को हार्दिक बधाई दी

 

ऐतिहासिक उपलब्धियों से परिपूर्ण मोदी 2.0 के एक वर्ष के सफल कार्यकाल पर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को हृदयपूर्वक बधाई देता हूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके दूरदर्शी निर्णायक नेतृत्व में भारत ऐसे ही निरंतर प्रगतिशील रहेगा।

**************

प्रधानमंत्री जी ने इन 6 वर्षों के कार्यकाल में केवल वर्षों से चली रही ऐतिहासिक गलतियों को सुधारा है अपितु छः दशक की खाई को पाट कर विकास पथ पर अग्रसर एक आत्मनिर्भर भारत की नींव भी रखी है।

**************

मोदी सरकार के छः वर्षों का यह कार्यकालसृजन एवं क्रियान्वयनऔर सुधारऔरगरीब कल्याण एवं रिफॉर्मके समांतर समन्वय की अभूतपूर्व मिसाल बना है।

**************

ईमानदार नेतृत्व अथक परिश्रम के प्रतिबिंब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर भारत की जनता का अटूट विश्वास रहा है। मोदी सरकार की इन उपलब्धियों की सह-भागीदार बनी भारत की महान जनता को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूँ।

**************

प्रधानमंत्री जी ने जन-कल्याणकारी कार्यों एवं आधारभूत ढाँचे के विकास के माध्यम से उन्होंने केवल सुदृढ़न्यू इंडिया' बल्किआत्मनिर्भर भारतके संकल्प को भी साकार करने खाका तैयार किया है जिस परन्यू इंडिया' के नवनिर्माण का सुनहरा भविष्य लिखा जाएगा।

**************

आज इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं विगत 6 वर्षों से मोदी सरकार के संदेशवाहक बन सरकार की उपलब्धियों जन-कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने वाले भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं का उनके अथक परिश्रम संगठन समर्पण के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ

**************

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने आज शनिवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ऐतिहासिक उपलब्धियों से परिपूर्ण एक वर्ष के पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री जी एवं उनके नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार को हार्दिक बधाई दी।

 

श्री शाह ने कहा कि ऐतिहासिक उपलब्धियों से परिपूर्ण मोदी 2.0 के एक वर्ष के सफल कार्यकाल पर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को हृदयपूर्वक बधाई देता हूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके दूरदर्शी निर्णायक नेतृत्व में भारत ऐसे ही निरंतर प्रगतिशील रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने इन 6 वर्षों के कार्यकाल में केवल वर्षों से चली रही ऐतिहासिक गलतियों को सुधारा है अपितु छः दशक की खाई को पाट कर विकास पथ पर अग्रसर एक आत्मनिर्भर भारत की नींव भी रखी है। है। इस तरह मोदी सरकार के छः वर्षों का यह कार्यकालसृजन एवं क्रियान्वयनऔर सुधारऔरगरीब कल्याण एवं रिफॉर्म के समांतर समन्वय की अभूतपूर्व मिसाल बन कर सामने आया है।

 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम करने वाली मोदी सरकार ने सामाजिक उत्थान को अपना मूल मंत्र बनाया है। उन्होंने कहा कि ईमानदार नेतृत्व अथक परिश्रम के प्रतिबिंब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर भारत की जनता का जो अटूट विश्वास है, वैसा देश की जनता का अपने नेतृत्व में विश्वास दुनिया में विरले ही देखने को मिलता है। मोदी सरकार को चुन कर इन उपलब्धियों की सह-भागीदार बनी भारत की महान जनता को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूँ।

 

मोदी सरकार 2.0 के प्रथम वर्ष की उपलब्धियों पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार की कार्यसंस्कृति की परिभाषा को बदल कर रख दिया है। जन-कल्याणकारी कार्यों एवं आधारभूत ढाँचे के विकास के माध्यम से उन्होंने केवल सुदृढ़न्यू इंडिया' बल्किआत्मनिर्भर भारतके संकल्प को भी साकार करने खाका तैयार किया है जिस परन्यू इंडिया' के नवनिर्माण का सुनहरा भविष्य लिखा जाएगा। उन्होंने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35A के उन्मूलन, नागरिकता संशोधन कानून का क्रियान्वयन, ट्रिपल तलाक की समाप्ति और राम मंदिर जैसे वर्षों से लंबित मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने इन समस्याओं का समाधान कर देश की जनता को यकीन दिलाया है कि जब कुछ करने का निस्वार्थ माद्दा हो, देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने का संकल्प हो और देश की जनता पर विश्वास हो तो कुछ भी असंभव नहीं है।

 

भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं विगत 6 वर्षों से मोदी सरकार के संदेशवाहक बन सरकार की उपलब्धियों जन-कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने वाले भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं का उनके अथक परिश्रम संगठन समर्पण के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

 

Tweets:

 

 

Article :

 

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please Login