Press release : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda expressed heartfelt gratitude for the release of the eighth installment of PM Kisan Samman Nidhi


14-05-2021
Press Release

 

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं क़िस्त जारी करने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने हार्दिक आभार जताया

 

आज अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त के रूप में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश के लगभग 10 करोड़ किसानों के खाते में सीधे 20 हज़ार करोड़ से अधिक रुपए जमा किए हैं। इसके लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।

*******************

यह हर्ष का विषय है कि पहली बार हमारे बंगाल के किसान भाई-बहनों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। यह 'सोनार बांग्ला' के हमारे स्वप्न और हमारे वादों का प्रकटीकरण है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार प्रकट करता हूं। 

*******************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की भारतीय जनता पार्टी सरकार देश के किसानों की समृद्धि एवं भलाई हेतु अनेक योजनाओं के माध्यम से लगातार प्रयासरत है। 

*******************

कोविड महामारी के इस संकट काल में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व केंद्र सरकार लगातार गरीबों, मजदूरों, महिलाओं और किसानों की सेवा में लगी हुई है। 

*******************

मुफ्त टीकाकरण, मुफ्त अनाज की सुविधा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और अनेक माध्यमों से केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सभी वर्गों को राहत पहुँचाने का काम हो रहा है।

*******************

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज शुक्रवार को पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं क़िस्त जारी की। इसके तहत देश के लगभग 10 करोड़ किसानों के बैंक एकाउंट में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा देश के किसानों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो रही इस योजना की आठवीं क़िस्त जारी करने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति हार्दिक आभार जताया।

 

श्री नड्डा ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा किआदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की भारतीय जनता पार्टी सरकार देश के किसानों की समृद्धि एवं भलाई हेतु अनेक योजनाओं के माध्यम से लगातार प्रयासरत है। आज अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त के रूप में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश के लगभग 10 करोड़ किसानों के खाते में सीधे 20 हज़ार करोड़ से अधिक रुपए जमा किए हैं।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कियह हर्ष का विषय है कि पहली बार हमारे बंगाल के किसान भाई-बहनों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। यह 'सोनार बांग्ला' के हमारे स्वप्न और हमारे वादों का प्रकटीकरण है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार प्रकट करता हूं।ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल में राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों की सूची न दिए जाने के कारण राज्य के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा था लेकिन मोदी सरकार के अथक प्रयासों और भाजपा के कृषि सुरक्षा अभियान के कारण अब पश्चिम बंगाल के किसानों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिलना शुरू हो गया है।

 

श्री नड्डा ने अगले ट्वीट में कहा किकोविड महामारी के इस संकट काल में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व केंद्र सरकार लगातार गरीबों, मजदूरों, महिलाओं और किसानों की सेवा में लगी हुई है। मुफ्त टीकाकरण, मुफ्त अनाज की सुविधा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और अनेक माध्यमों से सभी वर्गों को राहत पहुँचाने का काम हो रहा है।

 

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 2019 में शुरू की गई थी। इसकी पहली क़िस्त फरवरी 2019 में जारी की गई थी। दूसरी क़िस्त अप्रैल 2019, तीसरी क़िस्त अगस्त 2019, चौथी क़िस्त जनवरी 2020, पांचवीं क़िस्त अप्रैल 2020, छठी क़िस्त अगस्त 2020, सातवीं क़िस्त दिसंबर 2020 और आठवीं क़िस्त आज जारी की गई है। आठ किस्तों में किसानों के एकाउंट में अब तक 1.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है।

 

Tweets:

 

 

 

 

 

 

 महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please Login