Press Release : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda pays homage to BJP leader Shri Sagar Sahu who was killed in Naxal attack in Narayanpur, Chhattisgarh


by Shri Jagat Prakash Nadda -
11-02-2023
Press Release

 

 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने नारायणपुर, छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में काल-कवलित भाजपा नेता श्री सागर साहू के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज नारायणपुर पहुँच कर जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा के दिवंगत नेता सागर साहू के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन करते हुए उनके कृतित्व को याद किया। श्री नड्डा ने स्वर्गीय श्री सागर साहू के पार्थिव शरीर पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा ओढ़ा कर उन्हें सम्मान दिया। श्री नड्डा दिवंगत भाजपा नेता के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए और संदेश दिया कि भाजपा परिवार पूरी तरह से इस घड़ी में श्री सागर साहू के परिजनों के साथ खड़ा है।

 

श्री नड्डा ने दिवंगत भाजपा नेता के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दिया। इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री अरुण साव भी उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि नारायणपुर के भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री सागर साहू की कल शाम नक्सलियों ने उनके घर में घुस कर निर्दयता से हत्या कर दी थी। श्री सागर साहू 25 साल से भाजपा से जुड़े हुए थे।

 

भरे मन और दुखी हृदय से भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कल नक्सलियों ने हमारे कर्मठ नेता श्री सागर साहू जी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। जैसे ही मुझे पता चला, मैंने निश्चय किया कि मैं उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने और उनके परिजनों से मिलने जरूर जाउंगा। मैं आज सागर साहू जी के परिजनों से कहना चाहता हूँ कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता असह्य दुःख की इस घड़ी में आपके साथ एकजुट होकर खड़े हैं। अपने कर्मठ सहयोगी के बिछड़ने का यह गम बहुत गहरा है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान नक्सली हमले बराबर बढ़े हैं। हमारे नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में हमारे तीन नेताओं की छत्तीसगढ़ में निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी गई है। कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार में हत्या की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं जो काफी चिंता की बात है।

 

श्री सागर साहू की निर्मम तरीके से हत्या के कारण माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर उनके भव्य स्वागत के सभी कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया गया।

 

****************

To Write Comment Please Login