Press release by Hon'ble Home Minister Shri Amit Shah


02-04-2020
Press Release

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना वायरस पर जीत की लड़ाई में समग्र भारत के एकजुट प्रयासों की केवल देश, बल्कि पूरी दुनिया में सराहना हो रही है

***************

130 करोड़ भारतवासी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में  COVID-19 वायरस को हराने के लिए एकजुट हैं, कटिबद्ध हैं लेकिन कांग्रेस इन विषम परिस्थितियों में भी निकृष्ट राजनीति करने से बाज नहीं रही

***************

यह कांग्रेस की पुरानी आदत रही है कि जब भी राष्ट्रहित की बात आई है तो उसने हमेशा एक अलग राह पकड़ी है और अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए उसने सदैव ही जनता को गुमराह कर देश और समाज को बांटने की राजनीति करने का प्रयास किया है

***************

आखिर कांग्रेस कब अपनी स्वार्थपूर्ण राजनीति के ऊपर राष्ट्रहित को तरजीह देगी?

***************

मुश्किल की इस घड़ी में हमें एकजुट होकर इस कोरोना वायरस का मुकाबला करना चाहिए, राजनीति नहीं

***************

मोदी सरकार देश के प्रत्येक नागरिक के जीवन, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए पूर्णतः कटिबद्ध है। रोज़मर्रा की ज़रूरत की सभी चीजों को लोगों तक पहुँचाने के लिए सरकार और अधिकारी दिन-रात काम कर रहे हैं

***************

समय-समय पर भारतवासियों ने विषम से विषम परिस्थिति से लड़ने में विश्व के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया है। आज पुनः देशवासी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होकर विश्व को एक नई राह दिखा रहे हैं लेकिन कांग्रेस देशवासियों की लड़ाई को कमजोर करने में लगी हुई है। ऐसी राजनीति से कांग्रेस का भला नहीं होने वाला

***************

 

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने कोरोना संक्रमण की महामारी के वैश्विक संकट से देश की जनता की लड़ाई के इस समय कांग्रेस पार्टी द्वारा इस मामले पर भी निकृष्ट राजनीति की कड़ी आलोचना की और इसे देश की जनता को गुमराह करने वाला बताया।

 

श्री शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना वायरस पर जीत की लड़ाई में समग्र भारत के एकजुट प्रयासों की केवल देश, बल्कि पूरी दुनिया में सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र संघ से लेकर विश्व की तमाम महाशक्तियां कोरोना को हराने और इसे ख़त्म करने के लिए भारत और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है। उन्होंने कहा कि 130 करोड़ भारतवासी COVID-19 वायरस को हराने के लिए एकजुट हैं, कटिबद्ध हैं लेकिन इस विषम परिस्थितियों में भी कांग्रेस निकृष्ट राजनीति करने से बाज नहीं रही।

 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस की पुरानी आदत रही है कि जब भी राष्ट्रहित की बात आई है या देश की एकजुटता की बात आई है तो उसने हमेशा से एक अलग राह पकड़ी है और अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए उसने सदैव ही जनता को गुमराह कर देश और समाज को बांटने की राजनीति करने का प्रयास किया है। इसकी जितनी भी निंदा की जाय, कम है। आखिर कांग्रेस कब अपनी स्वार्थपूर्ण राजनीति के ऊपर राष्ट्रहित को तरजीह देगी?

 

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोरोना को हराने के लिए हरसंभव कदम उठाये हैं और उनकी इस मुहिम में देश भर के डॉक्टर्स, नर्स, पारामेडिकल स्टाफ और प्रशासन के साथ-साथ जन-प्रतिनिधि और 130 करोड़ जनता एक साथ है। उन्होंने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में हमें एकजुट होकर इस कोरोना वायरस का मुकाबला करना चाहिए, राजनीति नहीं।

 

पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार देश के प्रत्येक नागरिक के जीवन, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए पूर्णतः कटिबद्ध है। रोज़मर्रा की ज़रूरत की सभी चीजों को लोगों तक पहुँचाने के लिए सरकार और अधिकारी दिन-रात काम कर रहे हैं। केंद्र सरकार सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर इसके लिए पर्याप्त प्रयास कर रही है। किसी को भी घबराने की ज़रूरत नहीं है, इस लड़ाई में पूरा देश एक साथ है। समय-समय पर भारतवासियों ने विषम से विषम परिस्थिति से लड़ने में विश्व के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया है। आज पुनः देशवासी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होकर विश्व को एक नई राह दिखा रहे हैं लेकिन कांग्रेस देशवासियों की लड़ाई को कमजोर करने में लगी हुई है। ऐसी राजनीति से कांग्रेस का भला नहीं होने वाला।

 

Tweet:

 

https://twitter.com/AmitShah/status/1245672753128075264

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login