Press release by Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi.


10-03-2019
Salient points of  BJP National President Shri Amit Shah addressing Booth Presidents Sammelan of Kanpur-Bundelkhand & Awadh region in Kanpur and Lucknow (Uttar Pradesh)

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

2014 का लोक सभा चुनाव कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और नीतिगत अक्षमता के खिलाफ देश की जनता के गुस्से का चुनाव था जबकि 2019 का चुनाव लोगों में विश्वास का भाव और सकारात्मकता का चुनाव है, लोगों की आशा, आकांक्षाओं को पूरा करने का चुनाव है

*****************

निराशावाद से बाहर निकलते हुए पिछले पांच वर्षों में 130 करोड़ भारतीयों के आशीर्वाद और सहभागिता से यह प्रदर्शित हुआ है कि पहले जो नामुमकिन था, वह अब मुमकिन हो गया है

*****************

“सबका साथ, सबका विकास” के प्रति समर्पित भाजपा-नीत एनडीए सरकार एक बार फिर आपसे आपका आशीर्वाद मांग रही है। पिछले पांच वर्षों में हमने नागरिकों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान दिया जो पिछले 70 वर्षों के दौरान पीछे छूट गई थीं। अब भारत को मजबूत, समृद्ध और सुरक्षित बनाने का समय है

*****************

आज देश के नागरिकों को ये विश्वास है कि सबसे तेज गति की अर्थव्यवस्था बनना संभव है, आतंक को मुंहतोड़ जवाब देना संभव है, गरीबी को रिकार्ड गति से समाप्त करना संभव है, भारत को स्वच्छ बनाना संभव है, भ्रष्टाचार को मिटाना और भ्रष्ट लोगों को दंडित करना संभव है, समावेशी और सर्वस्पर्शी विकास करना संभव है

*****************

आज 50 करोड़ भारतीयों के पास अच्छी गुणवत्ता और मुफ्त स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध है। असंगठित क्षेत्र के लगभग 42 करोड़ लोगों की वृद्धावस्था पेंशन तक पहुंच है। देश के लगभग 12 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 6000 रुपये की वार्षिक सहायता राशि मिलनी शुरू हुई है और करोड़ों मध्यम वर्गीय परिवारों को आयकर से छूट मिली है।

*****************

भारत को गर्व है कि आज पहली बार 2.5 करोड़ परिवारों के पास बिजली है, लगभग 7 करोड़ घरों में धुआं रहित रसोई है,लगभग 1.5 करोड़ गरीब भारतीयों के पास अपना घर है। ये बताते हैं कि सही दृष्टिकोण और भविष्यवादी नीतियों के साथ सब कुछ संभव है, कुछ भी असंभव नहीं है!

*****************

मैं लोकतंत्र के इस महान उत्सव के लिए चुनाव आयोग सहित सुचारू रूप से चुनाव सम्पन्न सुनिश्चित कराने के कार्य में पूरे भारत में जमीनी स्तर पर कार्यरत सभी कर्मचारियों, अधिकारियों, सुरक्षाबलों, समस्त देशवासियों एवं सभी राजनीतिक दलों को शुभकामनाएं देता हूँ। भारतवर्ष में कई वर्षों से चुनावों के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए हमें चुनाव आयोग पर गर्व है

*****************

मुझे उम्मीद है कि यह एक ऐतिहासिक चुनाव होगा। मैं विशेष रूप से पहली बार चुनाव प्रक्रिया में भाग ले रहे मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूँ

*****************

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने निर्वाचन आयोग द्वारा 17वें आम चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए लोकतंत्र के इस महान उत्सव के लिए चुनाव आयोग सहित सुचारू रूप से चुनाव सम्पन्न सुनिश्चित कराने के कार्य में पूरे भारत में जमीनी स्तर पर कार्यरत सभी कर्मचारियों, अधिकारियों, सुरक्षाबलों और समस्त देशवासियों एवं सभी राजनीतिक दलों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने भारतवर्ष में कई वर्षों से चुनावों के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए चुनाव आयोग पर गर्व भी जताया। देश के सभी राजनीतिक दलों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि हम अलग-अलग दलों से संबंधित हो सकते हैं लेकिन हमारा उद्देश्य एक ही होना चाहिए और वह है भारत का विकास और हर भारतीय का सशक्तीकरण! प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों से 2019 के लोकसभा चुनावों को अपनी सक्रिय भागीदारी से समृद्ध करने का आग्रह करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह एक ऐतिहासिक चुनाव होगा। उन्होंने विशेष रूप से पहली बार चुनाव प्रक्रिया में भाग ले रहे मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आह्वान किया।

 

श्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 में हुए 16वें लोक सभा चुनाव में देश की जनता ने पूरी तरह से सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस-नीत यूपीए सरकार को खारिज कर दिया था। लोगों में कांग्रेस की यूपीए सरकार के भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और नीतिगत अक्षमता को लेकर भारी नाराजगी थी। इसके कारण देश का आत्मविश्वास काफी नीचे चला गया था और देश की जनता इस निराशावाद और धूमिल हो रही छवि से मुक्ति चाहते थे।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि निराशावाद से बाहर निकलते हुए पिछले पांच वर्षों में 130 करोड़ भारतीयों के आशीर्वाद और सहभागिता से यह प्रदर्शित हुआ है कि पहले जो नामुमकिन था, वह अब मुमकिन हो गया है। उन्होंने कहा कि 2014 का लोक सभा चुनाव कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और नीतिगत अक्षमता के खिलाफ देश की जनता के गुस्से का चुनाव था जबकि 2019 का चुनाव लोगों में विश्वास का भाव और सकारात्मकता का चुनाव है, लोगों की आशा, आकांक्षाओं को पूरा करने का चुनाव है।

 

श्री मोदी ने कहा कि आज देश के नागरिकों को ये विश्वास है कि सबसे तेज गति की अर्थव्यवस्था बनना संभव है, आतंक को मुंहतोड़ जवाब देना संभव है, गरीबी को रिकार्ड गति से समाप्त करना संभव है, भारत को स्वच्छ बनाना संभव है, भ्रष्टाचार को मिटाना और भ्रष्ट लोगों को दंडित करना संभव है, समावेशी और सर्वस्पर्शी विकास करना संभव है। उन्होंने कहा कि आज 50 करोड़ भारतीयों के पास अच्छी गुणवत्ता और मुफ्त स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध है। असंगठित क्षेत्र के लगभग 42 करोड़ लोगों की वृद्धावस्था पेंशन तक पहुंच है। देश के लगभग 12 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 6000 रुपये की वार्षिक सहायता राशि मिलनी शुरू हुई है और करोड़ों मध्यम वर्गीय परिवारों को आयकर से छूट मिली है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को गर्व है कि आज पहली बार 2.5 करोड़ परिवारों के पास बिजली है, लगभग 7 करोड़ घरों में धुआं रहित रसोई है,लगभग 1.5 करोड़ गरीब भारतीयों के पास अपना घर है और इस तरह की कई योजनायें लोगों के जीवन-स्तर को ऊपर उठाने में सहायक सिद्ध हो रही हैं। ये उदाहरण बताते हैं कि सही दृष्टिकोण और भविष्यवादी नीतियों के साथ सब कुछ संभव है, कुछ भी असंभव नहीं है!

 

श्री मोदी ने कहा कि “सबका साथ, सबका विकास” के प्रति समर्पित भाजपा-नीत एनडीए सरकार एक बार फिर आपसे आपका आशीर्वाद मांग रही है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हमने देश के नागरिकों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान दिया जो पिछले 70 वर्षों के दौरान पीछे छूट गई थीं। अब भारत को मजबूत, समृद्ध और सुरक्षित बनाने का समय है।


 

Tweets by Prime Minister Shri Narendra Modi:

 

https://twitter.com/narendramodi/status/1104721852658724864

 

The festival of democracy, Elections are here. I urge my fellow Indians to enrich the 2019 Lok Sabha elections with their active participation. I hope this election witnesses a historic turnout. I particularly call upon first time voters to vote in record numbers.

 

https://twitter.com/narendramodi/status/1104722029599580161

 

Best wishes to the Election Commission, all those officials and security personnel who will be on the field, across the length and breadth of India assuring smooth elections. India is very proud of the EC for assiduously organising elections for several years.

 

https://twitter.com/narendramodi/status/1104722451504586754

 

In 2014, the people comprehensively rejected the UPA. There was unprecedented anger over the UPA’s corruption, nepotism and policy paralysis. India’s self-confidence was at an all-time low and the people of India wanted to rid the nation of such decay and pessimism.

 

https://twitter.com/narendramodi/status/1104723091245027333

 

Wishing all political parties and candidates the very best for the 2019 Lok Sabha elections. We may belong to different parties but our aim must be the same- the development of India and empowerment of every Indian!

 

https://twitter.com/narendramodi/status/1104723275190394889

 

The last five years have shown that with the blessings and participation of 130 crore Indians, what was earlier deemed impossible has now become possible. 2019 polls are about a spirit of confidence and positivity with which India is fulfilling the aspirations of its people.

 

https://twitter.com/narendramodi/status/1104723568661651461

 

Today, the people of India know that it is possible to: Become the fastest growing economy. Give a befitting reply to terror. Eliminate poverty at a record pace. Make India Swachh. Remove corruption and punish the corrupt. Ensure inclusive and extensive development.

 

https://twitter.com/narendramodi/status/1104723746298855424

 

Today: 50 crore Indians have access to good quality and free healthcare. 42 crore people of unorganised sector have access to old-age pension. 12 crore farmer households get yearly monetary support of Rs. 6000. Crores of middle class families are exempt from income tax.

 

https://twitter.com/narendramodi/status/1104723912867241984

 

India is proud that: 2.5 crore families have electricity for the first time. 7 crore households have smoke-free kitchens. 1.5 crore Indians got their own homes. These, and many other instances show that with the right approach and futuristic policies, nothing is impossible!

 

https://twitter.com/narendramodi/status/1104724444558196736

 

Guided by ‘Sabka Saath, Sabka Vikas’, NDA seeks your blessings again. We spent the last five years fulfilling basic necessities that were left unfulfilled for 70 long years. Now, time has come to build on that and create a strong, prosperous & secure India. #PhirEkBaarModiSarkar

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव




 

To Write Comment Please Login