Press release issued by BJP National General Secretary, Shri Arun Singh


31-07-2019
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरुण सिंह की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

जम्मू-कश्मीर पर कोर कमिटी की बैठक पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में संपन्न

***********

कोर ग्रुप के बैठक की अध्यक्षता भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने किया

***********

कोर ग्रुप की बैठक में जम्मू-कश्मीर में जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जारीजीरो टॉलरेंस' की नीति और राज्य के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पुरजोर समर्थन किया गया

***********

बैठक में जम्मू-कश्मीर में विधान सभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लिया गया और श्री अविनाश राय खन्ना को जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का प्रभारी नियुक्त किया गया

***********

पाकिस्तान की सीमा से सटे करनाह विधान सभा (विधान सभा संख्या 01) में ही लगभग 6 हजार से अधिक नए सदस्य भारतीय जनता पार्टी से जुड़े

***********

 

कल दिनांक 31 जुलाई 2019,  मंगलवार की शाम को जम्मू-कश्मीर पर भारतीय जनता पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने की. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) श्री बी. एल. संतोष, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर के प्रभारी श्री अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय महासचिव श्री राम माधव, केन्द्रीय मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह, जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र रैना, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री अशोक कॉल, श्री कवीन्द्र गुप्ता, डॉ निमल सिंह एवं कई और गणमान्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

कोर ग्रुप की बैठक में जम्मू-कश्मीर में जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जारीजीरो टॉलरेंस' की नीति और राज्य के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पुरजोर समर्थन किया गया.

 

बैठक में जम्मू-कश्मीर में विधान सभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लिया गया और श्री अविनाश राय खन्ना को जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का प्रभारी नियुक्त किया गया.

 

भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व - सदस्यता अभियान को और मजबूती देते हुए नए सदस्यों को जोड़ने के लक्ष्य के प्रति सर्वसम्मति से संकल्प व्यक्त किया गया. पार्टी के वर्तमान में चल रहे देशव्यापी सदस्यता कार्यक्रम के तहत प्रदेश में लगभग 2.37 लाख से अधिक नए सदस्य जोड़े जा चुके हैं. इसके साथ ही बैठक में प्रदेश में सक्रिय सदस्यों की संख्या 5000 करने का निश्चय हुआ. पाकिस्तान की सीमा से सटे करनाह विधान सभा (विधान सभा संख्या 01) में ही लगभग 6 हजार से अधिक नए सदस्य भारतीय जनता पार्टी से जुड़े.

 

जम्मू-कश्मीर में इस सदस्यता कार्यक्रम के दौरान लगभग 1500 से अधिक विशिष्ट व्यक्तियों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली. लगभग 35 स्थानों पर प्रदेश में सदस्यता विस्तारक कार्यशालायें संपन्न हुई.

 

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

 

To Write Comment Please Login