Press release issued by National General Secretary, Shri Arun Singh


12-09-2019
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरुण सिंह की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु  

 

भारत के माननीय प्रधानमंत्री आज न केवल भारत के अपितु अपने विकासोन्मुखी नीतियों के कारण पूरे विश्व के नेता के रूप में उभर के आए हैं. मोदी जी और सेवा आज पर्यायवाची शब्द बन गए हैं.

***********

भारतीय जनता पार्टी भी अपने सर्वोच्च नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन को “सेवा सप्ताह” के रूप में मनाने जा रही है.

***********

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का 17 सितम्बर को जन्मदिन है. इस शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ‘सेवा सप्ताह’ की शुरुआत 14 सितम्बर को करेंगे जो 20 सितम्बर तक चलेगा.

***********

इस दौरान विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य एवं पर्यावरण से सम्बंधित विषय जन जन तक ले जाना सुनिश्चित हुआ है.

***********

राष्ट्रीय अध्यक्ष इस ‘सेवा सप्ताह’ का विधिवत शुभारम्भ दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में प्रातः 8 बजे करेंगे. साथ में, कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.

***********

यह ‘सेवा सप्ताह’ पूरे देश भर में चलाया जाएगा जिसके तहत रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परिक्षण शिविर, आँखों की जांच एवं ऑपरेशन कैंप, अस्पतालों, अनाथालयों एवं वृद्धाश्रमों में जाकर मरीजों एवं जरुरतमंदों को फल वितरण आदि.

***********

इस ‘सेवा सप्ताह’ के शुभ अवसर पर तीन संकल्प लिए जायेंगे- 1. स्वच्छता अभियान 2. सिंगल प्लास्टिक का निषेध 3. जल संचय.

***********

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जीवन प्रेरणादायी रहा है. प्रधानमंत्री जी के जीवन एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर आधारित एक प्रदर्शनी भी प्रदेश स्तर पर होगी. इससे सेवा भाव का एक जन आन्दोलन देश भर में खड़ा होगा.

***********

 

भारत के माननीय प्रधानमंत्री वर्तमान में न केवल भारत के अपितु अपने विकासोन्मुखी नीतियों के कारण पूरे विश्व के नेता के रूप में उभर के आए हैं. मोदी जी और सेवा आज पर्यायवाची शब्द बन गए हैं. खुद एक गरीब परिवार से आये मोदी जी गरीबी के दंश और दुखों से परिचित हैं और उसे जी चुके हैं.

भारतीय जनता पार्टी अपने सर्वोच्च नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितम्बर को “सेवा सप्ताह” के रूप में मनाने जा रही है.

इस शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ‘सेवा सप्ताह’ की शुरुआत 14 सितम्बर को करेंगे जो 20 सितम्बर तक चलेगा. इस दौरान विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य एवं पर्यावरण से सम्बंधित विषय जन जन तक ले जाना सुनिश्चित हुआ है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष इस ‘सेवा सप्ताह’ का विधिवत शुभारम्भ दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में प्रातः 8 बजे करेंगे. साथ में, कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे. संस्थान के जनरल वार्ड में मरीजों के स्वास्थ्य का हाल-चाल पूछा जाएगा, फल वितरण किया जाएगा और स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को भी चलाया जाएगा.

यह ‘सेवा सप्ताह’ पूरे देश भर में चलाया जाएगा जिसके तहत रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परिक्षण शिविर, आँखों की जांच एवं ऑपरेशन कैंप, अस्पतालों, अनाथालयों एवं वृद्धाश्रमों में जाकर मरीजों एवं जरुरतमंदों को फल वितरण आदि.

 

इस ‘सेवा सप्ताह’ के शुभ अवसर पर तीन संकल्प लिए जायेंगे-

  1. स्वच्छता अभियान
  2. सिंगल प्लास्टिक का निषेध
  3. जल संचय.

भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसद, विधायक, बोर्ड एवं निगमों के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के स्थानीय प्रशासन में चुने गए प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत अध्यक्ष इत्यादि अपने क्षेत्र के कम से कम एक उच्च विद्यालय या महाविद्यालय में एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग समाप्त करने एवं जल सरंक्षण एवं संवर्धन को प्रोत्साहित करने का अभियान चलाएंगे. इसके अतिरिक्त, कुछ उच्च संस्थानों एवं दानदाताओं को 10 से 100 दिव्यांगों एवं निशक्तजनों की शिक्षा एवं पालन पोषण हेतु आग्रह किया जाएगा.

राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि

शुद्ध पर्यावरण, जल संचय

जीवन का हो अब यह निश्चय

स्वस्थ जीवन का यही आधार

साफ़ सफाई का करें व्यवहार

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जीवन प्रेरणादायी रहा है. जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से वे निरंतर सेवा कार्य में ही संलग्न हैं. गरीबों के घर तक बिजली, गैस सिलेंडर, सड़क इत्यादि बुनियादी आवश्यकताओं को पहुंचाने का कार्य निरंतर मोदी जी के ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास’ के अंतर्गत चल रहा हैं. अतः प्रधानमंत्री जी के जीवन एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर आधारित एक प्रदर्शनी प्रदेश भी प्रदेश स्तर पर होगी. इससे सेवा भाव का एक जन आन्दोलन देश भर में खड़ा होगा.

सम्पूर्ण अभियान की निगरानी के लिए केंद्रीय स्तर पर एक समिति का गठन किया गया है जिसके संयोजक श्री अविनाश राय खन्ना होंगे. इस समिति के अन्य सदस्य, सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, राष्ट्रीय सचिव श्रीमति सुधा यादव एवं श्री सुनील देवधर होंगे.

 (महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please Login