Press Release : Senior BJP Leader and Union Minister, Shri Ravi Shankar Prasad


02-08-2019
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

त्रिपुरा के स्थानीय निकायों के चुनाव में भाजपा की आशातीत सफलता पर पार्टी की ओर से त्रिपुरा की जनता, राज्य के मुख्यमंत्री श्री बिप्लब कुमार देब, राज्य भाजपा अध्यक्ष, संगठन पदाधिकारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई

***************

त्रिपुरा के स्थानीय निकाय के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जारी विकासोन्मुखी नीतियों और सबका साथ, सबका विश्वास की विचारधारा के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी के सांगठनिक कौशल एवं उनके नेतृत्व में चल रही पार्टी के प्रभावी कार्यक्रमों की जीत है

***************

त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी की अभूतपूर्व विजय, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन और भारतीय जनता पार्टी कीपॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस' की नीति में देश की जनता की अटूट आस्था और विश्वास का एक और उदाहरण है

***************

भारतीय जनता पार्टी जनता की हर आकांक्षा एवं विश्वास पर खरा उतरेगी। साथ ही अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए भाजपा, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गरीब-कल्याण की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएगी

***************

विधान सभा चुनावों में त्रिपुरा में परिवर्तन की लहर चल रही थी जबकि लोक सभा चुनाव मोदी सरकार की उपलब्धियों और इस बार के स्थानीय निकायों में बंपर जीत श्री बिप्लब देब के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार की बेहतर कार्यसंस्कृति का परिणाम है

***************

त्रिपुरा में पार्टी की लगातार जीत विकास की राजनीति और लोकतंत्र की शक्ति को दर्शाती है। यह जीत दिखाती है कि सार्थक प्रयासों से सब कुछ संभव है

***************

त्रिपुरा के स्थानीय निकाय चुनाव में 90% से अधिक सीटें जीती हैं। राज्य में 25 सालों तक शासन करने वाले वाम मोर्चे का इस चुनाव में खाता तक नहीं खुल सका

***************

भाजपा ने राज्य की 8 जिलों के 116 सीटों में से 114 सीटें और पंचायत समिति की 35 ब्लॉक्स की 419 सीटों में से 411 सीटें जीती हैं जबकि 591 पंचायतों की कुल 6111 सीटों में से भाजपा को 5916 सीटों पर विजय प्राप्त हुई है

***************

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने आज संसद के मीडिया स्टैंड में पत्रकारों को संबोधित किया और त्रिपुरा के स्थानीय निकायों के चुनाव में भाजपा की आशातीत सफलता पर पार्टी की ओर से त्रिपुरा की जनता, राज्य के मुख्यमंत्री श्री बिप्लब कुमार देब, राज्य भाजपा अध्यक्ष, संगठन पदाधिकारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई दी।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि त्रिपुरा के स्थानीय निकाय के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जारी विकासोन्मुखी नीतियों, सबका साथ, सबका विश्वास की विचारधारा के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी के सांगठनिक कौशल एवं उनके नेतृत्व में चल रही पार्टी के प्रभावी कार्यक्रमों की जीत है। त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी की अभूतपूर्व विजय, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन और भारतीय जनता पार्टी कीपॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस' की नीति में देश की जनता की अटूट आस्था और विश्वास का एक और उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता की हर आकांक्षा एवं विश्वास पर खरा उतरेगी। साथ ही अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए भाजपा, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गरीब-कल्याण की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएगी।

 

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि विधान सभा चुनावों में त्रिपुरा में परिवर्तन की लहर चल रही थी जबकि लोक सभा चुनाव मोदी सरकार की उपलब्धियों और इस बार के स्थानीय निकायों में बंपर जीत श्री बिप्लब देब के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार की बेहतर कार्यसंस्कृति का परिणाम है। उन्होंने कहा कि समग्र राष्ट्र की जनता का भारतीय जनता पार्टी कीसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' की संस्कृति और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व पर पूर्ण भरोसा है। त्रिपुरा में डेढ़ वर्षों में ही बिप्लव देब सरकार ने जिस तरीके से विकास की बयार बहाई है, वह अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में पार्टी की लगातार जीत विकास की राजनीति और लोकतंत्र की शक्ति को दर्शाती है।  यह जीत दिखाती है कि सार्थक प्रयासों से सब कुछ संभव है।

 

ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी ने त्रिपुरा के स्थानीय निकाय चुनाव में 90% से अधिक सीटें जीती हैं। यहाँ तक कि राज्य में 25 सालों तक शासन करने वाले वाम मोर्चे का इस चुनाव में खाता तक नहीं खुल पाया। भाजपा ने राज्य की 8 जिलों के 116 सीटों में से 114 सीटें और पंचायत समिति की 35 ब्लॉक्स की 419 सीटों में से 411 सीटें जीती हैं जबकि 591 पंचायतों की कुल 6111 सीटों में से भाजपा को 5916 सीटों पर विजय प्राप्त हुई है। 2018 में त्रिपुरा के विधान सभा चुनाव में भाजपा को 43.59% वोट मिले थे और 35 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि इस वर्ष लोक सभा चुनाव में भाजपा को 49.03% वोट मिले और दोनों सीटों पर भाजपा की विजय हुई।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login