मेघालय विधानसभा के एनपीपी के दो विधायक, टीएमसी के एक और एक निर्दलीय विधायक ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंता विस्वा सरमा ने आज भाजपा केन्द्रीय कार्यालय में एनपीपी के दो विधायकों श्री बेनेडिक्ट आर मारक और श्रीमती फर्लिंग फरलिंक संगमा, तृणमूल कांग्रेस के विधायक श्री हिमालय संम्प्लीयाक जी और निर्दलयीय विधायक सैमुअल संगमा को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व सांसद श्री अनिल बलूनी जी, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं नार्थ ईस्ट प्रभारी डॉ. संबित पात्रा जी तथा भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं नार्थ इस्ट के सह-प्रभारी श्री ऋतुराज सिन्हा की उपस्थिति में मेघालय के चारों कद्दावर विधायकों को पार्टी की पट्टिका पहनाकर स्वागत किया गया।
असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंता विस्वा सरमा जी ने चारों विधायकों का स्वागत करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नार्थ ईस्ट राज्यों में तीव्र गति से विकास हो रहा है। पूर्वोत्तर के अष्टलक्ष्मी राज्यों में सड़कों का जाल बिछा है, रेल कनेक्टीविटी और हवाई सेवाओं की सुविधाएं बढ़ी है। आज नार्थ ईस्ट देश की मुख्यधारा में शामिल होकर राष्ट्रीय विकास में योगदान दे रहा है। परिणामस्वरूप नार्थ इस्ट के तीन राज्यों में लगागतार भाजपा की दोबारा सरकारें बनी है। अरूणाचल प्रदेश, असम और मणिपुर में भाजपा की दोबारा सरकारें बनी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह की नीतियों, योजनाओं एवं कार्यो से प्रभावित होकर चारो विधायक पार्टी में शामिल हुए है। चारो दिग्गज नेताओं के आने से भाजपा पूर्वोत्तर राज्यों में और अधिक मजबूत होगा।
भाजपा ने नार्थ ईस्ट में स्थायी उपस्थिति दर्ज करा दी है। अब भाजपा मेघालय, त्रिपुरा और नागलैंड में होने जा रही आगामी चुनावों की तैयारियों में जुट गयी है और बेहतर प्रदर्शन करेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और कार्यों को घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है। “मोदी फॉर डेवलपमेंट” और “बीजेपी फॉर मेघालय” स्लोगन के साथ भाजपा का अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मे नार्थ ईस्ट में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है और यह जारी भी है।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए श्री बेनेडिक्ट आर मारक जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह के कार्यो से प्रभावित होकर हमलोग भाजपा में शामिल हुए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरदर्शी नीतियों एवं कार्यो को हमलोग मेघालय में जमीनी स्तर पर ले जाएंगे और भाजपा को और ज्यादा मजबूती प्रदान करेंगे। मेघालय में परिवर्तन की जरूरत है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही मेघालय में आधारभूत संरचना के साथ विकास होगा और विकसित मेघालय बनेगा।
To Write Comment Please Login