Press Statement : BJP National General Secretary Shri Bhupender Yadav on resolution passed in the virtual meeting of BJP National Office Bearers & State Incharges


03-02-2021
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं राज्य प्रभारियों की वर्चुअल बैठक में पारित प्रस्ताव पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री भूपेन्द्र यादव द्वारा जारी प्रेस वक्तव्य

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की अध्यक्षता में आज पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं राज्य प्रभारियों की वर्चुअल बैठक संपन्न हुई। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) श्री बी. एल. संतोष सहित पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, राज्यों के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, राज्यों के संगठन महामंत्री एवं राज्यों के पार्टी प्रभारी उपस्थित थे।

*******************

कोविड काल की कठिन परिस्थिति के बीच दूरगामी परिणाम देने वाले इस सर्वजन हिताय' और सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी एवं ईज ऑफ लिविंग की परिकल्पना को चरितार्थ करने वाले आम बजट 2021-22 के लिए भारतीय जनता पार्टी, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व का अभिनंदन करती है और वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई देती है।

*******************

आम बजट 2021-22 स्वास्थ्य और कल्याण, समावेशी विकास, नवाचार और शोध, मिनिमम गवर्मेंट मैक्सिमम गवर्नेंस, पूंजी अवसंरचना एवं मानव जीवन में सुगमता का संचार के छः स्तंभों को रेखांकित करने वाला नए दशक का बुनियादी दृष्टि- पत्र है।

*******************

हम नहीं भूल सकते कि यह बजट एक ऐसे समय में आया है, जब दुनिया पूरी तरह से कोरोना की चुनौती से निकल भी नहीं पाई है, किंतु यह भी सच है कि कोविड के खिलाफ लड़ाई में भारत ने जिस संजीदगी, संवेदना और सजगता का परिचय दिया, वह अपने आप में इतिहास में दर्ज एक मिसाल बन गया है।

*******************

किसानों की आय दोगुना हो, उनकी उपज का उन्हें सही मूल्य मिले, उन्हें अपनी फसल बेचने में कठिनाई हो, किसानों की मेहनत आढ़तियों तथा बिचौलियों की भेंट चढ़े, इसको लेकर सरकार लगातार सुधारवादी कदम उठा रही है। किसान सम्मान निधि के माध्यम से देश के करोड़ो किसानों को सालाना 6 हजार की सम्मान राशि देने का ऐतिहासिक निर्णय मोदी सरकार की किसान हितैषी नीतियों का परिचायक है।

*******************

2013-14 की यूपीए सरकार की तुलना में केंद्र की मोदी सरकार ने बढ़ी हुई एमएसपी पर 2020-21 में कई गुना अधिक की गेहूं, धान और दाल की खरीद की है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में कृषि क्षेत्र की बुनियादी ढाँचे को सुदृढ़ बनाते हुए किसानों की आय को दोगुना करने की प्रतिबद्धता के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने नेतृत्व का अभिनंदन करती है।

*******************

मोदी सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पेश किये गये बजट में नए दशक के आत्मनिर्भर भारत के प्रगति की झलक दिखाई देती है। यह बजट ग्रामीण विकास, किसान कल्याण, कृषि संरचना की सुदृढ़ता, आधारभूत संरचना के विकास एवं स्वास्थ्य ढाँचे में भविष्योन्मुखी बदलावों के लिए समर्पित है।

*******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं राज्य प्रभारियों की एक वर्चुअल बैठक आज आहूत की गई थी जो माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) श्री बी. एल. संतोष सहित पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, राज्यों के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, राज्यों के संगठन महामंत्री एवं राज्यों के पार्टी प्रभारी उपस्थित थे। बैठक में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत की दृष्टि को समर्पित सर्व समावेशी, सर्वस्पर्शी तथाईज ऑफ लिविंगकी बुनियाद रखने वाले आम बजट 2021-22 पर एक प्रस्ताव पारित किया गया।

 

प्रस्ताव में कहा गया कि कोविड काल की कठिन परिस्थिति के बीच दूरगामी परिणाम देने वाले इस सर्वजन हिताय' और सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी एवं ईज ऑफ लिविंग की परिकल्पना को चरितार्थ करने वाले आम बजट 2021-22 के लिए भारतीय जनता पार्टी, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व का अभिनंदन करती है और वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई देती है।

 

प्रस्ताव में कहा गया कि आम बजट 2021-22 स्वास्थ्य और कल्याण, समावेशी विकास, नवाचार और शोध, मिनिमम गवर्मेंट मैक्सिमम गवर्नेंस, पूंजी अवसंरचना एवं मानव जीवन में सुगमता का संचार के छः स्तंभों को रेखांकित करने वाला नए दशक का बुनियादी दृष्टि- पत्र है। पिछले छः वर्षों के शासन काल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास के उन सभी आयामों को स्पर्श कर रहा है, जो देश के सामान्य जन की आकाक्षा थे। यह नए दशक में आकांक्षी और आशावान भारत को नई उड़ान भरने के लिए पंख प्रदान करने वाला बजट सिद्ध होगा। कोविड संक्रमण की विषम परिस्थिति में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत की इस क्षमता को पहचानतेआत्मनिर्भर भारत का संकल्पदेश के सामने रखा रखा। यह बजट आत्मनिर्भरता के उसी संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने की मजबूत और दूरगामी कड़ी है।

 

प्रस्ताव में कहा गया कि हम नहीं भूल सकते कि यह बजट एक ऐसे समय में आया है, जब दुनिया पूरी तरह से कोरोना की चुनौती से निकल भी नहीं पाई है, किंतु यह भी सच है कि कोविड के खिलाफ लड़ाई में भारत ने जिस संजीदगी, संवेदना और सजगता का परिचय दिया, वह अपने आप में इतिहास में दर्ज एक मिसाल बन गया है। इस दौरान करोडों लोगों को मुफ्त राशन और करोड़ों लाभार्थियों के खातों में विभिन्न योजनाओं का लाभांश पहुंचाने का काम इस दौरान हुआ है। हमने दो-दोमेड इन इंडिया' वैक्सीन बनाने में कामयाबी हासिल की है और दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण की योजनाबद्ध शुरुआत भी हो चुकी है। यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व का ही परिचायक है। भारतीय जनता पार्टी इसके लिए प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किये गये कार्यों की भी सराहना करती है।

 

आम बजट 2021-22 में स्वास्थ्य की संरचना में बेहतरी, कृषि क्षेत्र में आधारभूत ढाँचे को सुदृढ़ता, किसानों की उपज का उचित मूल्य देकर उनकी आय को दोगुना करने की प्रतिबद्धता, सड़क और परिवहन क्षेत्र को और विस्तार देने का लक्ष्य, आधारभूत संरचना को मजबूती, छोटे मध्यम कारोबार के लिए संबल, गांवों के विकास के लिए बजटीय प्रस्ताव तथा शिक्षा क्षेत्र में नए निर्माणों तथा अवसरों, वरिष्ठ नागरिकों को आयकर भरने मे राहत सहित सभी क्षेत्रों की बेहतरी के लक्ष्यों को शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री जी के शब्दों में कहें तो यह बजट सबके लिएईज ऑफ लिविंगकी दिशा में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला 'आत्मनिर्भर भारत का बजट है।

 

प्रस्ताव में कहा गया कि : वर्षों के अब तक के कार्यकाल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए कृषि विकास के लिए अनेक कदम उठाये हैं। देश के किसानों को सुलभ ऋण उपलब्ध हो इसके लिए सरकार ने पिछली बार की तुलना बढ़ोत्तरी करते हुए 16.5 लाख करोड़ का बजट प्रस्ताव किया है। किसानों की आय दोगुना हो, उनकी उपज का उन्हें सही मूल्य मिले, उन्हें अपनी फसल बेचने में कठिनाई हो, किसानों की मेहनत आढ़तियों तथा बिचौलियों की भेंट चढ़े, इसको लेकर सरकार लगातार सुधारवादी कदम उठा रही है। किसान सम्मान निधि के माध्यम से देश के करोड़ो किसानों को सालाना 6 हजार की सम्मान राशि देने का ऐतिहासिक निर्णय मोदी सरकार की किसान हितैषी नीतियों का परिचायक है। उल्लेखनीय होगा कि 2013-14 की यूपीए सरकार की तुलना में केंद्र की मोदी सरकार ने बढ़ी हुई एमएसपी पर 2020-21 में कई गुना अधिक की गेहूं, धान और दाल की खरीद की है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में कृषि क्षेत्र की बुनियादी ढाँचे को सुदृढ़ बनाते हुए किसानों की आय को दोगुना करने की प्रतिबद्धता के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने नेतृत्व का अभिनंदन करती है।

 

प्रस्ताव में आधारभूत संरचना तथा परिवहन विकास, शिक्षा और शोध को बढ़ावा और सुरक्षा के लिए आवंटित निधि में वृद्धि के सभी बजटीय प्रावधानों का विस्तार से उल्लेख करते हुए कहा गया है कि पार्टी इस क्षेत्र में सरकार की सराहनीय पहल का स्वागत करती है।

 

प्रस्ताव में अंत में कहा गया कि सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पेश किये गये बजट में नए दशक के आत्मनिर्भर भारत के प्रगति की झलक दिखाई देती है। यह बजट ग्रामीण विकास के लिए है। यह बजट किसान कल्याण के लिए है। यह बजट कृषि संरचना की सुदृढ़ता के लिए है। यह बजट स्वास्थ्य ढाँचे में भविष्योन्मुखी बदलावों के लिए है। यह बजट आधारभूत संरचना के विकास के लिए है। यह बजट मजबूत आर्थिक आधार के लिए है।. यह बजट भारत के गरीब के जीवन में बेहतरी के लिए है। यह बजट महिलाओं, युवाओं को नए अवसर देने के लिए है। यह बजट कारोबार को स्फूर्त गति से चलाने के लिए है। यह बजट 'आत्मनिर्भर भारतके संकल्यों को आकार देने के लिए है। इस ऐतिहासिक बजट के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने यशस्वी प्रधानमंत्री जी के कुशल एवं दूरदर्शी नेतृत्व का अभिनंदन करती है।

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please Login