Press statement by by BJP National President Shri J.P. Nadda.


by Shri Jagat Prakash Nadda -
24-09-2024
Press Release

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा जारी प्रेस वक्तव्य

 

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की अमेरिका यात्रा scale और outcomes के मामले में काफी सफल, प्रभावी और सार्थक रही है।

 

इससे हर भारतीय को गर्व हुआ है कि राष्ट्रपति बिडेन ने डेलावेयर में अपने आवास पर हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मेजबानी की। दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के नेताओं के बीच यह निरंतर जुड़ाव वैश्विक शांति और कल्याण के लिए बहुत अच्छा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति बिडेन के बीच बैठक से व्यापार से लेकर संस्कृति तक के विविध क्षेत्रों में काफी अच्छे परिणाम सामने आए हैं, जिससे हमारे देश और देश के लोगों को बहुत लाभ हुआ है।

 

क्वाड मीटिंग भी बहुत ऐतिहासिक खुशी का क्षण रहा क्योंकि यह दर्शाता है कि कैसे साझा मूल्यों वाले देश एक साथ आ सकते हैं और धरती के सामने आने वाली प्रमुख चुनौतियों को कम कर सकते हैं। क्वाड को और अधिक सार्थक बनाने हेतु हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों को क्वाड समूह के सभी नेताओं ने भी अनुमोदित किया है।

 

भारत के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में, मैं क्वाड नेताओं द्वारा कैंसर मूनशॉट पहल शुरू करने से विशेष रूप से बहुत खुश हूँ। यह कैंसर के खिलाफ लड़ाई में ताकत जोड़ेगा और दुनिया भर में लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित करेगा।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की द्विपक्षीय बैठकें, चाहे फिलिस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास के साथ हो या यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ, यह दर्शाती हैं कि विश्व शांति पर उनके प्रयासों को बहुत महत्व दिया जा रहा है और उनके प्रयास संघर्षों से त्रस्त दुनिया में आशा की किरण भी पेश कर रही है। वियतनाम, नेपाल और कुवैत के नेताओं के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठकें इन देशों के साथ भारत की मित्रता को और प्रगाढ़ करेंगी।

 

ऐसे समय में जब climate change और sustainability गंभीर वैश्विक चुनौतियाँ हैं, ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ के दौरान संयुक्त राष्ट्र से प्रधानमंत्री मोदी के शब्द बेहतर कल सुनिश्चित करने की दिशा में मार्गदर्शक बने रहेंगे। जैसा कि उन्होंने कहा, “चुनौतियों पर एक साथ काबू पाना और साथ ही उन लोगों को जगह देने के लिए संस्थानों में सुधार करना महत्वपूर्ण है जिनकी आवाज़ को इस मंच पर अब तक नहीं सुना गया”।

 

यह देखना भी बहुत अच्छा है कि तकनीक और व्यापार जगत के प्रमुख लोग प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ जुड़ रहे हैं और इससे भी बढ़कर, पिछले दशक में भारत में सुधार की गति की भी सराहना कर रहे हैं। ये बातचीत महत्वपूर्ण निवेशों को आकर्षित कर रही हैं जिससे कई भारतीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं।

 

इसलिए, लगभग 55 घंटों के अमेरिका दौरे में, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लगभग सभी महत्वपूर्ण विषयों को कवर किया और अपने vision एवं connect के बल पर पर भारत और दुनिया के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धियां भी सुनिश्चित की।

 

***********************

 

To Write Comment Please Login