Press Statement by BJP National Working President Shri J.P. Nadda


11-12-2019
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की ओर से जारी प्रेस वक्तव्य

 

आज राज्यसभा में ऐतिहासिक 'नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019' के पास होने पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं आदरणीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का हृदय से अभिनंदन करता हूँ

 ******************

नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 का समर्थन करने वाले सभी संसद सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद करता हूँ। यह विधेयक इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित किया जाएगा

 ******************

यह विधेयक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न का सामना कर रहे अल्पसंख्यकों को भारत में गरिमापूर्ण जीवन के जीने का अवसर प्रदान करेगा

 ******************

पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में लंबे समय से अन्याय का दंश झेल रहे इन अल्पसंख्यक विस्थापितों को आज मोदी सरकार के महती प्रयास से न्याय प्राप्त हुआ है

 ******************

 

आज राज्यसभा में ऐतिहासिक 'नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019' के पास होने पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं आदरणीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का हृदय से अभिनंदन करता हूँ तथा इस विधेयक का समर्थन करने वाले सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूँ।

 

यह संशोधित विधेयक (पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान) में धार्मिक उत्पीड़न का सामना कर रहे अल्पसंख्यकों को भारत में गरिमापूर्ण जीवन के जीने का अवसर प्रदान करेगा। लंबे समय से अन्याय का दंश झेल रहे इन अल्पसंख्यक विस्थापितों को आज मोदी सरकार के महती प्रयास से न्याय प्राप्त हुआ है। यह विधेयक इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित किया जाएगा।

 

नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 पूर्णतया संविधान सम्मत है और यह तो संविधान के किसी प्रावधान का उल्लंघन करता है और ही किसी अंतर्राष्ट्रीय समझौते का। इस विधेयक के  पहले लोक सभा और आज राज्य सभा से पारित हो जाने से बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिंदुओं के साथ ही सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाइयों के लिए भी भारतीय नागरिकता प्राप्त करने का रास्ता साफ हो जाएगा जो धार्मिक प्रताड़ना और उत्पीड़न से तंग आकर अपनी इज्जत बचाने और सम्मानपूर्वक जीवन यापन के लिए भारतवर्ष की ओर आशा भरी निगाहों से देखते हैं और यहाँ का रुख करते हैं।

 

Tweets:

 

https://twitter.com/JPNadda/status/1204785373458636801

 

 

https://twitter.com/JPNadda/status/1204785692678774784

 

 

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login