Press statement issued by BJP National General Secretary & MP (Rajya Sabha) Shri Bhupender Yadav


28-05-2020
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सांसद श्री भूपेन्द्र यादव की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की गई प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सक्षम नेतृत्व में पूरा देश कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है। संकट की इस घड़ी में देश के नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ लोगों के अपने-अपने व्यक्तिगत प्रयासों ने एक दूसरे का साथ देते हुए इस लड़ाई को लड़ा है और दुनिया में एक अनुकरणीय उदाहरण स्थापित किया है।

********************

कोविड-19 के खिलाफ इस निर्णायक जंग में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के नेतृत्व में पार्टी ने लॉकडाउन - 4.0 तक समर्पण भाव से जो सेवा कार्य किया है, वह राष्ट्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और जनता के प्रति संवेदना को दर्शाता है। पार्टी ने सेवा भाव से अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन किया है।

********************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष 30 मई 2020 को पूरा होने वाला है। इस अवसर पर सबसे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा फेसबुक के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

********************

पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री जी द्वारा लिखे पत्र, जिसमें आत्मनिर्भर भारत का संकल्प, भारत की विश्व-कल्याण में भूमिका, केंद्र सरकार द्वारा इस विषम परिस्थिति में उठाये गए कदम और कोविड-19 से सावधानियां बचाव को रेखांकित किया गया है, को करीब 10 करोड़ घरों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

********************

मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी वर्चुअल संवाद के माध्यम से देश भर के हर जिले में कम से कम एक वर्चुअल संवाद आयोजित करेगी। आत्मनिर्भर भारत और स्थानीय उत्पादों को लेकर माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान को जनता के साथ संवाद में जोड़ा जाएगा।

********************

जनसेवा में समर्पित भाजपा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मोदी सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। एक तरफ जहां मोदी सरकार देश की जनता की सुरक्षा और उनकी सहायता के लिए बड़े-बड़े फैसले ले रही है वहीं भाजपा की संगठन शक्ति करोड़ों कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन-जन की सेवा में जुटी है।

********************

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में #FeedTheNeedy अभियान चलाया। अभियान के अंतर्गत पूरे देश में भाजपा के 909 जिला कार्यालयों के 8 लाख 23 हजार कार्यकर्ताओं ने 19 करोड़ से अधिक जरूरतमंदों को भोजन कराया जबकि 4 करोड़ से अधिक लोगों को फूड पैकेट्स की आपूर्ति की गई

********************

भारतीय जनता पार्टी ने अपने दूसरे अभियान के तहत  #WearFaceCoverStaySafe अभियान के अंतर्गत अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से पूरे देश में 5 करोड़ से अधिक फेस कवर ज़रूरतमंदों को वितरित किये गए।

********************

कोरोना के खिलाफ लड़ाई के अभियान में पूरे देश में कोरोना वॉरियर्स पुलिस, डॉक्टर-नर्स, सफाई कर्मचारियों आदि को बूथ स्तर पर पार्टी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

********************

देश भर में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने का अभियान हो या पीएम केयर्स फंड में योगदान का विषय हो, पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनोयोग से इन अभियानों को आंदोलन बनाया है। लगभग 53 लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने पीएम केयर्स फंड में सहयोग देने का लोगों से आह्वान किया और अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित की।

********************

समतामूलक समाज की स्थापना भाजपा की प्राथमिक निष्ठा रही है, इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए 14 अप्रैल को भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर पार्टी द्वारा अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए। पार्टी के 588 संगठनात्मक जिलों में लाखों कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की जयंती पर अपनी-अपनी बस्तियों में जाकर सेवाएं दीं।

********************

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने लॉकडाउन के दौरान 150 से भी ज्यादा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए देश की शिक्षाविदों, सेवानिवृत्त अधिकारियों, सैन्य-कर्मियों, किसानों, सहकारी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों, जिला पंचायतों और बूथ स्तर के लाखों कार्यकर्ताओं के साथ वार्ताएं कीं।

********************

मोदी सरकार सेवा भाव को चरितार्थ करते हुए कोरोना संकट के समय समाज के सभी वर्गों को अनवरत सहायता प्रदान कर रही है। ये कदम रुकने वाले नहीं है। हमें विश्वास है कि भारत जल्द ही कोविड-19 की समस्या पर काबू पायेगा और इस पर हम जीत हासिल करेंगे।

********************

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login