Press statement issued by BJP National President, Shri Amit Shah on 31 October 2018


31-10-2018
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी की ओर से जारी

प्रेस वक्तव्य

 

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (Ease of Doing Business) में भारत की सर्वश्रेष्ठ 77वीं रैंकिंग की ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को हार्दिक बधाई देता हूँ

**********

वर्ल्ड बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस में भारत की रैंकिंग में लंबी छलांग हम सभी भारतवासियों के लिए गर्व की बात है

  **********

जहां एक तरफ अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार ने भारत की रैंकिंग को 132 से गिरा कर 142 कर दिया था, वहीं दूसरी ओर मोदी जी की परिवर्तनकारी नीतियों ने भारत को 142वें स्थान से 77वें स्थान पर लाकर विश्व पटल पर देश की साख स्थापित की

**********

ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस रैकिंग्स में भारत की यह अभूतपूर्व उछाल मोदी सरकार द्वारा किए गए श्रृंखलाबद्ध नीतिगत सुधारों का परिणाम है जिसने देश में उद्योग, इनोवेशन और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने वाले माहौल के निर्माण में योगदान दिया है

 **********

जब व्यवसाय करना आसान हो जाता है, तो कई युवाओं को अपने उद्यमशीलता कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। हमें इस बात की खुशी है कि यह सब पिछले चार वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हो रहा है

 **********

ईज ऑफ डूइंग बिजनस में भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग से यह स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत एक व्यापार अनुकूल राष्ट्र व एक मजबूत अर्थतंत्र के साथ-साथ एक लोक कल्याणकारी राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बना रहा है

**********

देश ने कांग्रेस की सरकार के समय भारत को अर्थव्यवस्था कीफ्रेजाइल फाइवके ग्रुप में रखा गया था जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज विश्व की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है

**********

आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत चार साल में ही अर्थव्यवस्था में 9वें पायदान से 6ठे स्थान पर पहुँची है और 2019 के लोक सभा चुनाव से पहले-पहले भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी

**********

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज विश्व बैंक द्वारा जारी ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस (Ease of Doing Business) में भारत की रैंकिंग में ऐतिहासिक उछाल के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को हार्दिक बधाई दी और कहा कि आज भारत एक व्यापार अनुकूल राष्ट्र व एक मजबूत अर्थतंत्र के साथ-साथ एक लोक कल्याणकारी राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। श्री मोदी जी के नेतृत्व में आज पूरे विश्व में भारत को देखने का नजरिया बदला है। मैं इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं उनकी सरकार का हृदय से अभिनंदन करता हूँ।

 

श्री शाह ने कहा कि जहां एक तरफ अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार ने भारत की रैंकिंग को 132 से गिरा कर 142 कर दिया था, वहीं दूसरी ओर मोदी जी की परिवर्तनकारी नीतियों ने भारत को 142वें स्थान से 77वें स्थान पर लाकर विश्व पटल पर देश की साख स्थापित की। पिछले वर्ष भारत ने 30 अंकों की उछाल के साथ 100वां स्थान हासिल किया था। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस में भारत की रैंकिंग में लंबी छलांग हम सभी भारतवासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा किये जा रहे आर्थिक सुधारों का असर अब धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। ज्ञात हो कि वर्ल्ड बैंक द्वारा जारी ईज ऑफ डूइंग बिजनस रैकिंग्स में भारत ने अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए 23 अंकों की उछाल के साथ 77वां स्थान हासिल कर लिया है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस रैकिंग्स में भारत की यह अभूतपूर्व उछाल मोदी सरकार द्वारा किए गए श्रृंखलाबद्ध नीतिगत सुधारों का परिणाम है जिसने देश में उद्योग, इनोवेशन और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने वाले माहौल के निर्माण में योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि जब व्यवसाय करना आसान हो जाता है, तो कई युवाओं को अपने उद्यमशीलता कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर और समर्थन मिलता है। हमें इस बात की खुशी है कि यह सब पिछले चार वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हो रहा है। इससे हमारे उभरते युवा और आत्मनिर्भर उद्यमियों को और अधिक ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने प्रक्रियाओं को काफी सरल बनाया है। साथ ही, भ्रष्टाचार और बिचौलियों पर भारी अंकुश लगा है। यह सब देश के विकास की तेज गति के लिए अच्छा है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस रैकिंग्स भारत की रैंकिंग कई वर्षों से लगभग 130 के आसपास स्थिर रही जबकि कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान तो यह 142 तक पहुँच गई थी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तीन साल की अवधि में ही इतना त्वरित और इतना बड़ा अंतर स्पष्ट रूप से सुशासन और सुधारों को बिना किसी चूक के लागू किये जाने को रेखांकित करते हैं।

 

श्री शाह ने कहा कि केंद्र में 10 वर्षों तक अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह की सरकार रही लेकिन अर्थव्यवस्था में एक पायदान का भी सुधार नहीं हो पाया। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत चार साल में ही अर्थव्यवस्था में 9वें पायदान से 6ठे स्थान पर पहुँची है और 2019 के लोक सभा चुनाव से पहले-पहले भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश ने कांग्रेस की सरकार के समय एक दौर ऐसा भी देखा है जब अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में भारत को एक नए ग्रुप का हिस्सा बनाया गया था, इस ग्रुप का नाम था- फ्रेजाइल फाइव जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज विश्व की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि ऐसा केवल पार्टी या सरकार का कहना नहीं है बल्कि मूडीज, वर्ल्ड बैंक, आईएमएफ और नेमुरा जैसी तमाम अंतर्राष्ट्रीय एवं प्रतिष्ठित आर्थिक एजेंसियां इसकी तसदीक कर रही हैं।

 

श्री शाह ने कहा कि बेहतर कारोबारी माहौल के चलते हमारे उद्यमों विशेष कर लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए बेहतर व्यवसायिक अवसर पैदा हुए हैं। ईज ऑफ डूइंग बिजनस में भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग से यह स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जन सामान्य के जीवन स्तर में सुधार लाने और विभिन्न आर्थिक सुधारों के क्रियान्वयन के प्रति कितने प्रयत्नशील हैं।

 

Tweets

 

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

 

To Write Comment Please Login