Press statement issued by BJP National President Shri J.P Nadda


04-02-2020
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा की ओर से जारी प्रेस वक्तव्य

 

देश और दिल्ली की जनता ने आजआम आदमी पार्टीका गंदा चेहरा देखा। राजनीतिक लालसा के लिए केजरीवाल और उनके लोगो ने देश की सुरक्षा तक को बेच तक दिया

*************

केजरीवाल और उसकी पार्टी ने देश को विखंडित करने वाला बयान देने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग को बचा कर रखा है। सरजील इमाम के पक्ष में राजनीतिक पासे फेंके थे लेकिन जब दिल्ली पुलिस से उसे पकड़ कर तो इनके मंसूबो पर पानी फिर गया फिर इन्होंनेआप पार्टीके कार्यकर्ता से गोली चलवा दी

*************

PFI जैसे कट्टरवादी आतंकी संगठन के साथ आप पार्टी के विधायक और दिल्ली की सरकार के पूर्व मंत्री इमाम हुसैन की तस्वीरें आज पूरे देश ने देखी। PFI की गतिविधियों ने देश की अस्मिता और सुरक्षा को कितना नुक़सान पहुंचाया है, यह पूरे देश को पता है पर कमाल है कि केजरीवाल उनके साथ खड़े हैं

*************

मैं केजरीवाल को स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि ये देश किसी भी चुनाव, किसी भी सरकार से बड़ा है और इसकी सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को ये देश माफ़ नहीं करेगा। केजरीवाल और उसकी पूरी टीम आज बेनक़ाब हो गयी है। दिल्ली की जनता करारा जवाब देगी

*************

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) बनने के बाद किस तरह से केजरीवाल सरकार और कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शनों की आड़ में दिल्ली को दंगों और आगजनी में झोंकने की साजिश रची है, अब एक-एक करके इसकी पोल खुलने लगी है

*************

दिल्ली की जनता ने दिल्ली को दंगों की आग में झुलसते हुए देखा है। दिल्ली को अस्थिर करने की अरविन्द केजरीवाल की पार्टी की साजिश से जुड़े खुलासे से यह स्पष्ट हो गया कि ये लोग अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं से सारा ड्रामा करवा रहे हैं

*************

याद रखने वाली यह भी बात है कि संजय सिंह ने कुछ दिनों पहले ही कहा था कि दो फरवरी को कुछ गंदा होने वाला है। वैसे भी केजरीवाल के कई विधायक मीडिया में खुलेआम अल्पसंख्यकों को भड़काते देखे गए

*************

 

देश और दिल्ली की जनता ने आजआम आदमी पार्टीका गंदा चेहरा देखा। राजनीतिक लालसा के लिए केजरीवाल और उनके लोगो ने देश की सुरक्षा तक को बेच तक दिया। पहले केजरीवाल सेना का अपमान करते थे और आतंकवादियों की वकालत लेकिन आज तो उनके आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वालो से संबंध सामने गए। इसी केजरीवाल और उसकी पार्टी ने देश को विखंडित करने वाला बयान देने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग को बचा कर रखा है। सरजील इमाम के पक्ष में राजनीतिक पासे फेंके थे लेकिन जब दिल्ली पुलिस से उसे पकड़ कर तो इनके मंसूबो पर पानी फिर गया फिर इन्होंनेआप पार्टीके कार्यकर्ता से गोली चलवा दी।

 

PFI जैसे कट्टरवादी आतंकी संगठन के साथ आप पार्टी के विधायक और दिल्ली की सरकार के पूर्व मंत्री इमाम हुसैन की तस्वीरें आज पूरे देश ने देखी। PFI की गतिविधियों ने देश की अस्मिता और सुरक्षा को कितना नुक़सान पहुंचाया है, यह पूरे देश को पता है पर कमाल है कि केजरीवाल उनके साथ खड़े हैं। मैं केजरीवाल को स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि ये देश किसी भी चुनाव, किसी भी सरकार से बड़ा है और इसकी सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को ये देश माफ़ नहीं करेगा। केजरीवाल और उसकी पूरी टीम आज बेनक़ाब हो गयी है। दिल्ली की जनता करारा जवाब देगी।

 

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) बनने के बाद किस तरह से केजरीवाल सरकार और कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शनों की आड़ में दिल्ली को दंगों और आगजनी में झोंकने की साजिश रची है, अब एक-एक करके इसकी पोल खुलने लगी है। पहले कांग्रेस और आप पार्टी के नेताओं ने अल्पसंख्यक मुसलमानों को गुमराह किया और फिर देश के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को ऑक्सीजन देने का काम किया।

 

दिल्ली की जनता ने दिल्ली को दंगों की आग में झुलसते हुए देखा है। दिल्ली को अस्थिर करने की अरविन्द केजरीवाल की पार्टी की साजिश से जुड़े खुलासे से यह स्पष्ट हो गया कि ये लोग अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं से सारा ड्रामा करवा रहे हैं क्योंकि ये सब कुछ पहले से तय है, स्क्रिप्टेड है, कोरियोग्राफ्ड है। भाजपा पहले से ही कहती रही है कि शाहीन बाग़, जामिया और सीलमपुर में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन प्रायोजित है और इसके पीछे राजनीतिक साजिश है।

 

आज दिल्ली पुलिस की प्रेस वार्ता से स्पष्ट हो गया कि जामिया में हवाई फायरिंग करने वाला अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है। इससे जुड़ी तमाम तस्वीरें मीडिया में सामने रही है। इतना ही नहीं, मनीष सिसोदिया ने खुलेआम कहा था कि आप पार्टी शाहीन बाग़ के साथ है। इतना ही नहीं संजय सिंह ने भी कहा था कि आप पार्टी के कार्यकर्ता शाहीन बाग़ के आंदोलन में शरीक हैं। आज इस सच का खुलासा भी हो गया है। याद रखने वाली यह भी बात है कि संजय सिंह ने कुछ दिनों पहले ही कहा था कि दो फरवरी को कुछ गंदा होने वाला है। वैसे भी केजरीवाल के कई विधायक मीडिया में खुलेआम अल्पसंख्यकों को भड़काते देखे गए हैं।

 

आज केजरीवाल एंड कंपनी की एक और काली तस्वीर एक टीवी चैनल ने देश की जनता के सामने रखा है। अरविन्द केजरीवाल के एक मंत्री इमरान हुसैन देशद्रोही गतिविधियों में लिप्त, देश में दंगा करवाने की दोषी पीएफआई के दो बड़े पदाधिकारियों के साथ दिखाई दिए हैं।

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कल ही कहा था कि CAA के खिलाफ हो रहा विरोध प्रदर्शन महज संयोग नहीं बल्कि एक प्रयोग है जिसे ये लोग देश के अन्य भागों में भी अंजाम देने की फिराक में है। अब तो ये प्रयोग करने वाले और उनके मोहरे, दोनों की कलई खुल चुकी है। दिल्ली की जनता सब देख रही है, सब समझ रही है। वोटबैंक की राजनीति, नफरत की राजनीति, गलत इरादों और गलत नीयत के साथ दिल्ली का विकास नहीं किया जा सकता।

 

Tweets

 

 

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login