Press statement issued by BJP National Spokesperson Dr. Sambit Patra


18-06-2020
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा का राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला

 

राहुल गांधी, ये भारत 1962 का भारत नहीं है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम तीनोंसीयानी चीन, कोरोना और कांग्रेस पर जीत हासिल करेंगे। हमारी सरकार ना सिर्फ कोरोना से जीतेगी बल्कि चीन से भी जीतेगी और कांग्रेस से भी जीतेगी।

****************

राहुल गाँधी, आपको 1996 में हुए चीन के साथ समझौता याद होना चाहिए। अगर आप पढ़े लिखे नहीं है, जानकारी नहीं है तो घर में बैठकर लॉकडाउन का इस्तेमाल करते हुए कुछ किताबें ही पढ़ कर तथ्यों को समझ लेते!

****************

कांग्रेस की सरकारों के वक्त में ही चीन से हुए समझौते में तय किया गया था कि एलएसी के दो किलोमीटर रेंज में गन, बम इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

****************

अगर ये बेसिक जानकारी आपके पास नहीं है तो मुझे माफ कीजिएगा, राहुल गाँधी, आप देश में अब तक के सबसे ज्यादा गैर-जिम्मेदार राजनेता हैं।

****************

अगस्त 2008 में कांग्रेस के महासचिव राहुल गाँधी और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के तब के उपाध्यक्ष शी जिंगपिन (वर्तमान चीनी राष्ट्रपति) के बीच सोनिया गांधी की मौजूदगी में एक एमओयू हुआ था। दो देशों के बीच तो हमने समझौते होते सुना है, लेकिन दो पार्टियों के बीच समझौता क्यों हुआ?

****************

राहुल गांधी को बताना चाहिए कि उन्हें अगर देश के प्रधानमंत्री, देश के रक्षा मंत्री और देश की सेना पर भरोसा नहीं है, तो किस पर है? राहुल को अपनी प्रापगैंडा की राजनीति तुरंत बंद करनी चाहिए, वरना हिंदुस्तान उनको कभी माफ नहीं करेगा।

****************

कांग्रेस पार्टी वोट बैंक की राजनीति कर रही है और सोनिया गाँधी एवं राहुल गाँधी सहित उसके तमाम नेता सेना के मनोबल को चोट पहुंचा रहे हैं। जिस प्रकार आज राहुल गांधी राजनीति कर रहे हैं वो अपने आप में कांग्रेस की राजनीति और कांग्रेस की विचारधारा को दर्शाती है।

****************

राहुल गाँधी द्वारा प्रधानमंत्री पर हमला देश पर हमला है। देश के 20 जवानों की शहादत को डरा हुआ बताना, छिपा हुआ बताना गैर-ज़िम्मेदाराना बयान है। राहुल गांधी अपने परनाना की ऐतिहासिक भूलों पर पर्दा डालने के लिए सेना और सरकार पर अनर्गल बयान दे रहे हैं। ऐसे बयानों को लेकर देश भर में गुस्सा है।

****************

राहुल गांधी का व्यवहार दुखी करने वाला है। राहुल गाँधी के जो ट्वीट रहे हैं, वे उनकी अपरिपक्वता को दर्शाते हैं। राहुल गाँधी, आपके अंदर इतना भी धैर्य नहीं है कि जब कल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पहले ही सर्वदलीय बैठक बुलाई हुई है तो इसके बावजूद आप बिना पढ़े-लिखे एक और ट्वीट कर रहे हैं!

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने आज एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और राहुल गाँधी एवं कांग्रेस पार्टी के तथाकथित ज्ञान पर कई सवाल उठाते हुए जोरदार हमला बोला। राहुल गाँधी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी को देश को गुमराह करने की राजनीति से बाज आना चाहिए।

 

डॉ पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी का व्यवहार दुखी करने वाला है। राहुल गाँधी के जो ट्वीट रहे हैं, वे उनकी अपरिपक्वता को दर्शाते हैं। राहुल गाँधी ने आज एक और भद्दा ट्वीट किया है। राहुल गाँधी, आपके अंदर इतना भी धैर्य नहीं है कि जब कल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पहले ही सर्वदलीय बैठक बुलाई हुई है तो इसके बावजूद आप बिना पढ़े-लिखे एक और ट्वीट कर रहे हैं! यदि आपके पास ज्ञान नहीं है तो थोड़ा पढ़-लिख लीजिये। राहुल गाँधी को कांग्रेस काल में चीन के साथ हुए समझौतों के बारे में पढ़ने की नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि कहा कि आपको 1996 में हुए चीन के साथ समझौता याद होना चाहिए। अगर आप पढ़े लिखे नहीं है, जानकारी नहीं है तो घर में बैठकर लॉकडाउन का इस्तेमाल करते हुए कुछ किताबें पढ़नी चाहिए थी। चीन के साथ कांग्रेस के शासन काल में क्या-क्या समझौते हुए थे, यह आपको पढ़ लेना चाहिए था। कांग्रेस की सरकारों के वक्त में ही पुराने समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे। ये जानकारी उन्हें होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस समझौते में तय किया गया था कि एलएसी के दो किलोमीटर रेंज में गन, बम इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। अगर ये बेसिक जानकारी राहुल गांधी जी आपके पास नहीं है तो मुझे माफ कीजिएगा, राहुल गाँधी, आप देश में अब तक के सबसे ज्यादा गैर-जिम्मेदार राजनेता हैं। आपको ये सब जानकारी रखनी चाहिए।

 

राहुल गाँधी पर हमला जारी रखते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि उन्हें अगर देश के प्रधानमंत्री, देश के रक्षा मंत्री और देश की सेना पर भरोसा नहीं है, तो किस पर है? राहुल को अपनी प्रापगैंडा की राजनीतिक को तुरंत बंद करनी चाहिए, वरना हिंदुस्तान उनको कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी द्वारा प्रधानमंत्री पर हमला देश पर हमला है। प्रधानमंत्री कोई एक व्यक्ति नहीं होता। प्रधानमंत्री किसी पार्टी का प्रधानमंत्री नहीं होता। श्री नरेन्द्र मोदी जी भारतीय जनता पार्टी के नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं। वे हम सबके प्रधानमंत्री हैं। वे सोनिया गांधी के भी प्रधानमंत्री हैं, राहुल गांधी के ही प्रधानमंत्री हैं और कांग्रेस पार्टी के भी प्रधानमंत्री हैं। लोकतांत्रिक तरीके से वे हम सबके प्रतिनिधि हैं। ऐसे में जब डरा हुआ या छिपा हुआ प्रधानमंत्री कहा जाता है, तो ये आक्रमण किसी एक व्यक्ति पर नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान पर है। देश के 20 जवानों की शहादत को डरा हुआ बताना, छिपा हुआ बताना, देश के लिए गैर-ज़िम्मेदाराना बयान है। कल 19 जून को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सर्वदलीय बैठक पहले से बुलाई हुई है, ऐसे में राहुल गाँधी को इंतजार करना चाहिए था। राहुल गांधी में धैर्य नहीं है। सर्वदलीय बैठक तक तो रुक जाते राहुल गांधी! राहुल गाँधी की इस नकारात्मक राजनीति को लेकर देश में बहुत गुस्सा है।

 

कांग्रेस पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए डॉ पात्रा ने कहा कि अगस्त 2008 में कांग्रेस के महासचिव और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के तब के उपाध्यक्ष शी जिंगपिन के बीच सोनिया गांधी की मौजूदगी में एक एमओयू हुआ था। दो देशों के बीच तो हमने समझौते होते सुना है, लेकिन दो पार्टियों के बीच समझौता क्यों हुआ? मीडिया रिपोर्टों के अनुसार दोनों पार्टी के समझौते पर कांग्रेस की ओर से राहुल गाँधी और चीन की ओर से सीपीसी पोलितब्यूरो की स्टेंडिंग कमिटी के मेंबर शी जिनपिंग (वर्तमान चीनी राष्ट्रपति) ने हस्ताक्षर किये थे।

 

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “राहुल गांधी, ये भारत 1962 का भारत नहीं है। आज सभी नतमस्तक हैं उन शहीदों के लिए, जो इस देश के लिए शहीद हुए लेकिन फिर भी हम जीतेंगे। उन्होंने कहा कि तीनोंसीयानी चीन, कोरोना और कांग्रेस से हमारी सरकार जीत हासिल करेगी। हमारी सरकार ना सिर्फ कोरोना से जीतेगी बल्कि चीन से भी जीतेगी और कांग्रेस से भी जीतेगी। राहुल गांधी अपने परनाना की ऐतिहासिक भूलों पर पर्दा डालने के लिए सेना और सरकार पर अनर्गल बयान दे रहे हैं।

 

डॉ पात्रा ने कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी बेतुकी बयानबाजी कर रही है। भारत के पराक्रमी जवानों की वीरता को सलाम करने के बजाय कांग्रेस के नेता उन पर सवाल खड़े कर रहे हैं। कांग्रेस और सोनिया गांधी ये नहीं देख रहे हैं कि भारत के सैनिकों ने चीन को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाया है और उसके 43 से भी अधिक लोगों को ढेर कर दिया। कांग्रेस पार्टी वोट बैंक की राजनीति कर रही है और सोनिया गाँधी एवं राहुल गाँधी सहित उसके तमाम नेता सेना के मनोबल को चोट पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के तमाम लोग आज उन शहीदों के लिए नतमस्तक हैं जिन्होंने देश के लिए अपनी कुर्बानी दी है। कल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा है कि यह कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। जिस प्रकार आज राहुल गांधी राजनीति कर रहे हैं वो अपने आप में कांग्रेस की राजनीति और कांग्रेस की विचारधारा को दर्शाती है।

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login