Press Statement issued by BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia


by Shri Gaurav Bhatia -
16-04-2022
Press Release

 

 

विपक्ष के दुष्प्रचार पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की ओर से जारी प्रेस वक्तव्य

 

आज कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों ने एक संयुक्त अपील जारी की है। इस अपील में देश में शांति और सौहार्द का माहौल हो और जो दंगाई हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ऐसी बात कही गई है लेकिन यह अपील उतनी ही खोटी है जितनी कि कांग्रेस पार्टी और विपक्षी दलों की नीयत।

 

सोनिया गाँधी जी, आज जनता भी एक अपील कर रही है। सोनिया गांधी जी, आप क्यों नहीं अशोक गहलोत जी से कहती हैं करौली में हुए दंगे के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को। करौली, राजस्थान में जो दंगे हुए, उसके मुख्य आरोपी मतलूब अहमद की 14 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। आखिर क्यों? सोनिया गांधी जी, जनता अपील कर रही है कि करौली के गुनाहगार की तुरंत गिरफ्तार गिरफ्तारी होनी चाहिए क्योंकि आप खुद अपील कर रही हैं कि जो भी आरोपी हो, जो भी दंगाई हो, उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन करौली में ऐसा हो नहीं रहा है। क्या ऐसा इसलिए है कि आप तुष्टिकरण की राजनीति करना चाहती हैं?

 

सोनिया गाँधी जी, राजस्थान में सत्ता में आप हैं तो दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है लेकिन भाजपा शासित राज्यों में लगातार दोषियों पर कार्रवाई हो रही है। जब दंगों के दोषियों पर और अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलता है तो राहुल गांधी कहते हैं कि यह नफरत का बुलडोजर है तो जो पत्थर फेंके गए राहुल गाँधी जी, वह मोहब्बत के पत्थर थे क्या? कांग्रेस के नेता गलत ट्वीट करके लोगों को भड़काते हैं।

 

राहुल गाँधी जी, आप दंगाइयों के साथ खड़े होते हैं और आप वर्दी का मनोबल तोड़ते हैं। यह दुख की बात है कि आप सत्ता में हो या विपक्ष में, आप हर समय आग लगाने का काम करते हैं। ऐसा लगता है कि आप के नेता हाथ में मिट्टी का तेल लेकर घूम रहे हैं कि कहाँ चिंगारी मिले और मिट्टी का तेल डाल दें जिससे कि आपसी सौहार्द बिगड़े।

 

सोनिया गाँधी जी, आप की अपील में जो शब्द है उसके विपरीत आपके सारे नेताओं का कृत्य समाज को विभाजित करने वाला क्यों है, तुष्टिकरण की राजनीति करने वाला क्यों है? अशोक गहलोत जी संविधान पढ़ें, कानून व्यवस्था प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी होती है लेकिन वह कहते हैं कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को माफी मांगनी चाहिए। आप लोगों से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत में बना सौहार्द्र और विकास का वातावरण देखा नहीं जा रहा है।

 

इस संयुक्त अपील पर ममता बनर्जी ने भी हस्ताक्षर किए हैं। ममता बनर्जी जी, पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर आप क्यों नहीं बोलती? दिन दहाड़े नाबालिग बच्ची के साथ कुकृत्य होता है और निर्मम हत्या कर दी जाती है लेकिन आप चुप रहती हैं? पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक हिंसा हो रही है। आपको तो भगवान् श्री राम का नाम लेना भी अखरता है। आप खुद कहती हैं कि जो जय श्री राम बोलेगा, उसकी चमड़ी उधेड़ देंगे। ऐसा दोहरा चरित्र यही दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी और विपक्षी पार्टियों का काम केवल सद्भाव और सौहार्द्र बिगाड़ना ही रह गया है, भले ही वे सत्ता में हों या विपक्ष में।

 

कांग्रेस और उसकी सहयोगी विपक्षी पार्टियां दंगों और लोगों की लाशों पर गिद्ध राजनीति करती हैं लेकिन देश में अब ऐसा होने नहीं वाला। प्रधानमंत्री जी पर विपक्ष आरोप लगा सकता है लेकिन याद रखिए आसमान की तरफ कीचड़ उछलने से कुछ नहीं होता।

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please Login