Press statement issued by BJP Working President, Shri J.P. Nadda


30-07-2019
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश जी की ओर से जारी प्रेस वक्तव्य

 

राज्य सभा द्वारा तीन तलाक पर प्रतिबंध को लेकर लाये गए ऐतिहासिक मुस्लिम वुमन प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज बिल के पारित होने पर मैं देश भर की मुस्लिम बहनों को हार्दिक बधाई देता हूँ

**************

मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा एवं उनके सम्मान के लिए कटिबद्ध होकर काम करने के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, केन्द्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी, क़ानून मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद एवं दोनों सदनों के सभी सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ

**************

आज का दिन भारतवर्ष के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित किया जाएगा क्योंकि आज सदियों से चली रही तीन तलाक की कुप्रथा से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति दिलाने के प्रयास सफल हुआ है और उनके अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है

**************

यह बदलते भारत की शुरुआत है जिसका संकल्पसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' है। हमने जो वादा किया था, उसे पूरा कर दिखाया ट्रिपल तलाक पर बैन से मुस्लिम महिलाओं को समाज में समान रूप से सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिलेगा

**************

ट्रिपल तलाक से मुस्लिम बहनों को मुक्ति दिलाकर मोदी सरकार ने उन्हें सम्मान और स्वाभिमान से जीने का अधिकार दिया है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मैं मुस्लिम बहनों को मिले उनके अधिकार एवं गरिमा का स्वागत करते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना करती है

**************

आज का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए एक महान दिन है जहां सदियों से रही कुरीतियों पर गहरा चोट किया गया है। मोदी सरकार महिलाओं के अधिकार एवं उनकी गरिमा की रक्षा के लिए समाज में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए तैयार है

**************

 

राज्य सभा द्वारा तीन तलाक पर प्रतिबंध को लेकर लाये गए ऐतिहासिक मुस्लिम वुमन प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज बिल के पारित होने पर मैं देश भर की मुस्लिम बहनों को हार्दिक बधाई देता हूँ। मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा एवं उनके सम्मान के लिए कटिबद्ध होकर काम करने के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी, क़ानून मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद एवं दोनों सदनों के सभी सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।

 

आज का दिन भारतवर्ष के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित किया जाएगा क्योंकि आज सदियों से चली रही तीन तलाक की कुप्रथा से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति दिलाने के प्रयास सफल हुआ है और उनके अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। यह बदलते भारत की शुरुआत है जिसका संकल्पसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' है। ट्रिपल तलाक से मुस्लिम बहनों को मुक्ति दिलाकर मोदी सरकार ने उन्हें सम्मान और स्वाभिमान से जीने का अधिकार दिया है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मैं मुस्लिम बहनों को मिले उनके अधिकार एवं गरिमा का स्वागत करते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना करती है। 

 

मोदी सरकार ने शुरुआत से ही ट्रिपल तलाक को ख़त्म करने की मुहिम चलाई लेकिन कांग्रेस एवं उसकी सहयोगी पार्टियों की महिला विरोधी नीतियों के कारण 2017 और 2018 में लोक सभा से पारित होने के बावजूद राज्य सभा से इसे पारित नहीं कराया जा सका। इस बार पुनः मोदी सरकार ने 25 जुलाई 2018 को पारित कराया और आज राज्य सभा से भी इसे 84 के मुकाबले 99 मतों से पारित कर दिया गया। अब महामहिम राष्ट्रपति जी की स्वीकृति मिलते ही यह कानून बन जाएगा जिससे इस अभिशाप से करोड़ों मुस्लिम बहनों को मुक्ति मिलेगी। ट्रिपल तलाक पर बैन से मुस्लिम महिलाओं को समाज में समान रूप से सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिलेगा।

 

मोदी सरकार में आज देश की महिलायें खुद को आत्मनिर्भर और सुरक्षित महसूस कर रही है। चाहे बात मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के मुद्दे पर सदियों से चली रही कुप्रथा से मुक्ति दिलाने की हो, या फिर हज जाने के लिए बगैरमहरमके मुस्लिम महिलाओं के जाने का मामला, सभी फैसलों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति दिखाई पड़ती है। इतना ही नहीं, मोदी सरकार बगैर किसी भेदभाव के लिएबेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओअभियान से लेकर सुकन्या समृद्धि योजना, मातृत्व लाभ, मातृत्व अवकाश योजनाओं के जरिए महिलाओं को उनका हक दिलाने का काम कर रही है।   

 

आज का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए एक महान दिन है जहां सदियों से रही कुरीतियों पर गहरा चोट किया गया है। मोदी सरकार महिलाओं के अधिकार एवं उनकी गरिमा की रक्षा के लिए समाज में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए तैयार है।

 

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login