Press statement issued by Hon'ble Home Minister Shri Amit Shah.


05-02-2020
Press Release

 

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की ओर से जारी प्रेस वक्तव्य

 

भारत की आस्था और अटूट श्रद्धा के प्रतीक भगवान श्री राम के मंदिर के प्रति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रतिबद्धता के लिए मैं उनका कोटि-कोटि अभिनंदन करता हूँ

****************

भारत सरकार द्वारा अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण की दिशा में अपनी कटिबद्धता दिखाते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र नाम से ट्रस्ट बनाने का ऐतिहासिक निर्णय भारत की महान संस्कृति विरासत को अक्षुण्ण रखने की दिशा में उठाया गया एक कालजयी कदम है

****************

भारत की आस्था और अटूट श्रद्धा के प्रतीक भगवान श्री राम के मंदिर के प्रति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रतिबद्धता के लिए मैं उनका कोटि-कोटि अभिनंदन करता हूँ। आज का यह दिन समग्र भारत के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का दिन है

****************

मुझे पूर्ण विश्वास है कि करोड़ों लोगों का सदियों का इंतजार शीघ्र ही समाप्त होगा और वे प्रभु श्री राम की जन्मभूमि पर उनके भव्य मंदिर में दर्शन कर पाएँगे

****************

हमारी महान सांस्कृतिक विरासत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में और सुगंधित, सुवासित करते हुए समग्र विश्व को एक नई राह दिखायेगी।वसुधैव कुटुंबकमकी भारतवर्ष की पहचान जो सदियों से चली रही है, वह आगे भी इसी तरह समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में सहायक होगी

****************

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे जिसमें से एक ट्रस्टी हमेशा दलित समाज से रहेगा। सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने वाले ऐसे अभूतपूर्व निर्णय के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अनेक-अनेक बधाई देता हूँ

****************

समग्र हिंदुस्तान ने और समाज के हर वर्गों ने प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण को लेकर जो परिपक्वता और सामाजिक समरसता का परिचय दिया है, वह अद्भुत है और यह हमारे मजबूत सामाजिक डोर को भी दर्शाता है

****************

 

श्री राम जन्मभूमि पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार आज भारत सरकार ने अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण की दिशा में अपनी कटिबद्धता दिखाते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र नाम से ट्रस्ट बनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। यह निर्णय अपने-आप भारत की महान संस्कृति विरासत को अक्षुण्ण रखने की दिशा में उठाया गया एक कालजयी कदम है।

 

भारत की आस्था और अटूट श्रद्धा के प्रतीक भगवान श्री राम के मंदिर के प्रति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रतिबद्धता के लिए मैं उनका कोटि-कोटि अभिनंदन करता हूँ। आज का यह दिन समग्र भारत के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का दिन है। यह ट्रस्ट मंदिर से सम्बंधित हर निर्णय लेने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा और 67 एकड़ भूमि ट्रस्ट को हस्तांतरित की जायेगी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि करोड़ों लोगों का सदियों का इंतजार शीघ्र ही समाप्त होगा और वे प्रभु श्री राम की जन्मभूमि पर उनके भव्य मंदिर में दर्शन कर पाएँगे।

 

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे जिसमें से एक ट्रस्टी हमेशा दलित समाज से रहेगा। सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने वाले ऐसे अभूतपूर्व निर्णय के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अनेक-अनेक बधाई देता हूँ।

 

समग्र हिंदुस्तान ने और समाज के हर वर्गों ने प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण को लेकर जो परिपक्वता और सामाजिक समरसता का परिचय दिया है, वह अद्भुत है और यह हमारे मजबूत सामाजिक डोर को भी दर्शाता है। हमारी महान सांस्कृतिक विरासत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में और सुगंधित, सुवासित करते हुए समग्र विश्व को एक नई राह दिखायेगी।वसुधैव कुटुंबकमकी भारतवर्ष की पहचान जो सदियों से चली रही है, वह आगे भी इसी तरह समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में सहायक होगी। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के इसी मूलमंत्र के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार काम कर रही है।

 

Tweets:

 

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login