Press statement issued by senior BJP leader and Union Minister, Shri Prakash Javadekar.


22-05-2020
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

जनता से कट चुका विपक्ष हताश निराश है। जब पूरे देश को एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़नी चाहिए तब विपक्षी दल लगातार अपने नकारात्मक राजनीति का परिचय दे रहे हैं। कांग्रेस द्वारा कुछ विपक्षी पार्टियों की बुलाई गई आज की बैठक इसी नकारात्मक राजनीति का परिचायक है। ऐसा करके ये पाखंड कर रहे हैं। हम कांग्रेस की इस तरह की राजनीति की कड़ी भर्त्सना करते हैं।

***********************

कांग्रेस और उसके सहयोगी दल पहले केंद्र सरकार से पूछते थे कि लॉकडाउन क्यों नहीं बढ़ा रहे हो, अब पूछ रहे हैं कि लॉकडाउन बढ़ा क्यों रहे हो? पहले ये कहते थे कि लोगों को अपने प्रदेश क्यों नहीं जाने दे रहे, अब जबकि लगभग 50 लाख लोग अपने-अपने प्रदेशों में पहुंचे हैं तब ये चंद बसें भिजवाकर राजनीति करने में लग गए हैं।

***********************

कोरोना वायरस को मात देने के लिए जो-जो कदम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने उठाये हैं, उसकी पूरी दुनिया में प्रशंसा हो रही है। इतना बड़ा देश होने के बावजूद यदि दुनिया में सबसे कम नुकसान कहीं हुआ है तो वह भारत है।

***********************

कांग्रेस कोऑपरेटिव फेडरेलिज्म की बात करती है लेकिन कांग्रेस की राज्य सरकारों और आज की बैठक में बंगाल सहित शामिल विपक्षी दलों की सरकारों का यह आलम है कि प्रवासी कामगारों को अपने प्रदेश भेजने के लिए जितनी ट्रेनों की जरूरत है, उसकी भी परमिशन नहीं दे रहे।

***********************

कांग्रेस और उसके सहयोगी दल आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत दिए गए राहत पैकेज को बिना समझे ही टिप्पणी कर रहे हैं। गरीब कल्याण पैकेज के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं। मनरेगा के तहत एक लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं। 50 लाख रेहड़ी-पटरी वालों को ₹10000 प्रति व्यक्ति दिया जा रहा है।

 

केंद्र सरकार द्वारा एमएसएमई को ₹70,000 करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया है, इसके लिए कुल तीन लाख करोड़ रुपये की सहायता दी जा रही है।

***********************

पूरे देश में मोदी सरकार द्वारा एक राशन कार्ड की सहूलियत दी गई है। जिनके पास राशन कार्ड नहीं भी है, उन्हें भी मुफ्त अनाज मिले, इसकी व्यवस्था की गई है।

***********************

देश की जनता हर कदम पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और केंद्र सरकार के साथ है लेकिन केवल नकारा राजनीति करने वाले विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं है, इसलिए कांग्रेस इस तरह की निम्न स्तर की राजनीति कर रही है।

***********************

मैं कांग्रेस से कुछ चंद सवाल पूछना चाहता हूँ। कांग्रेस ने 10 साल के यूपीए शासन में केवल एक बार किसानों का ₹70000 करोड़ रुपये का कर्जा माफ़ किया था। मोदी सरकार हर साल किसानों के एकाउंट में 70,000 करोड़ रुपये डाल रही है तो कांग्रेस यह किस तरह की राजनीति कर रही है। हर क्षेत्र में मोदी सरकार ने कांग्रेस की सरकारों की तुलना में कई गुना ज्यादा काम किया है लेकिन कांग्रेस केवल आरोप लगाकर भागने में यकीन रखती है क्योंकि उसके पास बताने को कुछ नहीं है।

***********************

देश कांग्रेस की इस तरह की नकारात्मक राजनीति को कभी भी स्वीकार नहीं करेगा। देश की जनता कांग्रेस और उसके सहयोगियों के साथ नहीं है।

***********************

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login