Salient points of address BJP National President Shri J.P. Nadda while welcoming Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji at Palam Airport, New Delhi


by Shri Jagat Prakash Nadda -
26-08-2023
Press Release

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दक्षिण अफ्रीका में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन एवं ग्रीस के सफल और ऐतिहासिक दौरे के पश्चात् दिल्ली आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने उनका पालम एयरपोर्ट पर हार्दिक अभिनंदन किया

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज पालम एअरपोर्ट टेक्निकल एरिया में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दक्षिण अफ्रीका में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन एवं ग्रीस के सफल और ऐतिहासिक दौरे के पश्चात् दिल्ली आगमन पर हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों की उपस्थिति में हार्दिक अभिनंदन कियाउन्होंने इस शुभ अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयास एवं मार्गदर्शन में चंद्रयान-3 के सफल अभियान से देश गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को ग्रीस के “ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर” सम्मान मिलने पर भी बधाई दी।

 

दिल्ली हवाई अड्डे के आयोजित स्वागत समारोह में श्री नड्डा ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आज साउथ अफ्रिका और ग्रीस की चार दिवसीय यात्रा करके सीधे आज सुबह छह बजे बेंगलुरु पहुंचे। चंद्रयान-3 की सफलता पर दिल्ली में देश  के कोने-कोने से आकर बसे देशवासी यहाँ प्रधानमंत्री जी का अभिनंद करने आए हैं। चंद्रयान की सफलता पर आज देश  गौरवान्वित महसूस कर रहा है और सुखद अनुभूति भी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी अपनी पूरी प्रतिबद्धता और समर्पित भाव से देश  की सेवा कर रहे हैं। वे देश  को आगे ले जाने वालों के साथ हमेशा खड़े रहते हैं और उनके साथ देश  को आगे बढ़ा रहे हैं। भारत का कीर्तिमान स्थापित करने वाले इसरो के वैज्ञानिकों की पीठ थपथपाने और उनका हौसला बढ़ाने में प्रधानमंत्री जी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।

 

जब हम उजाले की ओर देखते हैं, तो अंधकार को भी याद रखना चाहिए। जब चंद्रयान-2 अभियान सफल नहीं हो पाया था, तब लोग हताश हो गए थे। उस वक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आगे बढ़कर देश  और वैज्ञानिकों को हौसला दिया। प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि आगे बढ़ें, सफलता हमारी होगी, सिद्धि हमारी होगी। आज उसका नतीजा है कि चंद्रयान-3 ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक अपना कदम रख दिया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को बधाई देते हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज वैज्ञानिक और अंतरिक्ष के क्षेत्र में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। दुनिया की नजरों में देश का कद बढ़ा है। दुनिया ने भारत के वैज्ञानिकों, यहाँ के अनुसंधानों एवं कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की है।

 

प्रधानमंत्री की दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की यात्रा का उल्लेख करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि भारत ने साउथ अफ्रिका में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन में शिरकत की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान भारत ने दुनिया का भी मार्गदर्शन किया है। बीते कल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को ग्रीस में वहां के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया है। हम अपनी ओर से और देशवासियों की ओर से ग्रीस के “ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर” सम्मान मिलने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को बधाई देता हूं और उनका स्वागत करता हूं।

 

*************

To Write Comment Please Login