Salient points of Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing public rallies in Rudrapur (Uttarakhand)


by Shri Narendra Modi -
02-04-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा रुद्रपुर, उत्तराखंड में आयोजित “विजय शंखनाद रैली” में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

जन-जन का कल्याण ही भाजपा की प्राथमिकता है। पिछ्ले 10 साल के रिपोर्ट कार्ड को देखकर देवभूमि उत्तराखंड के मेरे परिवारजन तीसरी बार हमारी सरकार बनाने जा रहे हैं।

*******************

उत्तराखंड के लोग भूल नहीं सकते कि कांग्रेस ने देश के वीर सपूत स्वर्गीय बिपिन रावत जी का अपमान किया।

*******************

हमें विकसित उत्तरखंड बनाना है। आज उत्तराखंड विकास की मुख्यधारा से जुड़ा है। पिछले 10 वर्षों में उत्तराखंड में पलायन भी रुका है। अभी बहुत कुछ करना बाकी है। हम पलायन रोकेंगे और यहाँ रोजगार लायेंगे।

*******************

कांग्रेस के शाही परिवार के शहज़ादे ने ऐलान किया है कि अगर देश ने तीसरी बार बीजेपी सरकार चुनी तो, आग लग जाएगी। 60 साल तक देश पर राज करने वाले, 10 साल सत्ता से बाहर क्या रह गए, अब देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं।

*******************

इमरजेंसी की मानसिकता वाली कांग्रेस का भरोसा अब लोकतंत्र पर नहीं बचा है। इसलिए वो अब जनादेश के विरुद्ध लोगों को भड़काने में जुट गई है।

*******************

मोदी ने भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है। तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत का मतलब है- लोगों की कमाई बढ़ेगी, लोगों को नौकरी के अवसर बढ़ेंगे।

*******************

कांग्रेस, भारत को अस्थिरता की तरफ ले जाना चाहती है, अराजकता में झोंकना चाहती हैं। कांग्रेस, तुष्टिकरण के दल-दल में ऐसा धंस गई है कि कभी देशहित का नहीं सोच सकती।

*******************

यही कांग्रेस है जो घुसपैठियों को बढ़ावा देती है। लेकिन जब भाजपा CAA के माध्यम से मां भारती में आस्था रखने वालों को भारत की नागरिकता देती है, तो कांग्रेस को सबसे ज्यादा तकलीफ होती है।

*******************

दशकों तक हमें अपने गुरु को दूरबीन से देखना पड़ा। अब जाकर बीजेपी सरकार ने करतारपुर राहदारी बनाकर, लोगों की जिंदगी आसान की है।

*******************

तमिलनाडु के पास एक कच्चातिवु द्वीप है। वो द्वीप भारत का हिस्सा था लेकिन कांग्रेस ने उसको श्रीलंका को दे दिया।

*******************

मैं कहता हूं- भ्रष्टाचार हटाओ। वो कहते हैं- भ्रष्टाचारी बचाओ लेकिन मोदी इनकी गालियों और धमकियों से डरने वाला नहीं है। हर भ्रष्ट पर कार्रवाई जारी रहेगी।

*******************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी न आज मंगलवार को रुद्रपुर, उत्तराखंड में आयोजित विशाल “विजय शंखनाद रैली" को संबोधित किया और देवभूमि को नमन करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के साथ ही देश की जनता ने लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा की विजय का संकल्प ले लिया है। इस संकल्प की सिद्धि के लिए अपने समस्त परिवारजनों का आशीर्वाद हमारे साथ है और देश की जनता केंद्र में लगातार तीसरी बार हमारी सरकार बनाने जा रही है। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, प्रदेश भाजपा महासचिव श्री दुष्यंत गौतम सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने उत्तराखंड की जनता से नैनीताल उधमसिंह नगर से भाजपा प्रत्याशी श्री अजय भट्ट, अल्मोड़ा से श्री अजय टम्टा, हरिद्वार से श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, टिहरी गढ़वाल से श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह और गढ़वाल लोक सभा सीट से श्री अनिल बलूनी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि मैं जब भी उत्तराखंड की पवित्र धरती पर आता हूं, खुद को बहुत धन्य महसूस करता हूं। इसलिए मेरे दिल की गहराई से एक बात निकली थी - देवभूमि के ध्यान से ही मैं सदा धन्य हो जाता हूं, है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा, मैं तुमको शीश नवाता हूं। देवभूमि उत्तराखंड के साथ ही देश की जनता ने लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा की विजय का संकल्प ले लिया है। इस संकल्प की सिद्धि के लिए अपने समस्त परिवारजनों का आशीर्वाद हमारे साथ है। आप भी सोचते होंगे कि आखिर ये मोदी थकता क्यों नहीं है। मोदी मौज नहीं, बल्कि मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है। ये 10 साल में जो विकास हुआ है ना वो तो सिर्फ ट्रेलर है। अभी तो बहुत कुछ करना है। अभी देश को बहुत आगे लेकर जाना है। और तब तक ना रुकना है और ना थकना है।

 

श्री मोदी ने कहा कि ये चुनावी सभा ऐसे क्षेत्र में हो रही जिसे मिनी इंडिया कहा जाता है। मैदान में बैठे लोगों को धूप लगने पर उन्होंने कहा कि भीड़ के लिए पंडाल छोटा पड़ गया है। जितने लोग अंदर बैठे हैं उससे ज्यादा लोग बाहर धूप में तप रहे हैं। हमारी व्यवस्था में कुछ कमी रही इसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं। आपको विश्वास दिलाता हूं कि धूप में तपने की आपकी तपस्या को बेकार नहीं जाने दूंगा। मैं इसे विकास कर करके लौटा दूंगा। आपके प्यार के लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं। हमें उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाकर सबसे आगे लेकर जाना है। इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। पिछले दस वर्षों में जितना विकास उत्तराखंड का हुआ है उतना आजादी के बाद के 60-65 साल में भी नहीं हुआ।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि मोदी ने भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है। तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत का मतलब है - लोगों की कमाई बढ़ेगी। नौकरी के अवसर बढ़ेंगे। गांव-शहर में सुविधा बढ़ेगी। विगत 10 साल में उत्तराखंड में 12 लाख घरों को पानी कनेक्शन मिला, तीन लाख लोगों को स्वामित्व कार्ड मिले, किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है, प्रदेश के गरीबों के लिए 85 हजार घर बनाए गए हैं, साढे पांच लाख से ज्यादा शौचालयों का निर्माण हुआ है, पांच लाख से ज्यादा महिलाओं को उज्जवला गैस मुक्त कनेक्शन मिला है, 35 लाख लोगों के बैंक एकाउंट खुले हैं। स्पष्ट है - नीयत सही होती है तो काम ऐसे ही होते हैं। नीयत सही तो नतीजे भी सही।

 

श्री मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी यानी पूरा होने की गारंटी है। मोदी की गारंटी ने उत्तराखंड के घर-घर में सुविधा पहुंचाई है। लोगों का स्वाभिमान बढ़ाया है। अब तीसरे टर्म में आपका ये बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है। आपको 24 घंटे बिजली मिले, बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो। इसके लिए मोदी ने 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' शुरू की है।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस भारत को अस्थिरता की ओर ले जाना चाहती है। देश की टुकड़े करने वालों को सजा मिलनी चाहिए कि नहीं? आप लोगों बताइए। लेकिन, कांग्रेस ने सजा के बजाय देश को बांटने की घोषणा करने वाले को टिकट दे दिया। कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने ऐलान किया है, अगर देश ने तीसरी बार मोदी सरकार को चुना तो आग लग जाएगी। 60 साल तक देश पर राज करने वाले 10 साल सत्ता से बाहर क्या रह गए, अब देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चुन-चुन कर साफ कर दीजिये, ऐसे लोगों को मैदान में मत रहने दीजिये। इमरजेंसी की मानसिकता वाली कांग्रेस का भरोसा अब लोकतंत्र पर नहीं बचा है। इसलिए अब वह जनादेश के विरुद्ध लोगों को भड़काने में जुट गई है। कांग्रेस, भारत को अराजकता में झोंकना चाहती हैं। कांग्रेस, तुष्टिकरण के दल-दल में ऐसा धंस गई है कि कभी देशहित का नहीं सोच सकती है।

 

श्री मोदी ने कहा कि तमिलनाडु के पास एक कच्चाथीवू द्वीप है। वो द्वीप भारत का हिस्सा था, लेकिन कांग्रेस ने उसको श्रीलंका को दे दिया। कांग्रेस, जिसके नेता देश के टुकड़े करने की बात करते हों, जो कच्चाथीवू को दे देते हों, क्या ऐसी कांग्रेस देश की रक्षा कर सकती है? इस चुनाव में दो खेमे हैं। हम लोग ईमानदारी दूसरी तरफ भ्रष्टाचारी, धमकी और गाली दे रहे हैं। हम कह रहे भ्रष्टाचार हटाओ, वो कह रहे भष्टाचारी बचाओ। मोदी देश की आवाज सुनता है। मोदी को कितनी गालियां और धमकी दी जाए, मोदी डरने वाला नहीं है। हर भ्रष्ट पर कार्रवाई जारी रहेगी। तीसरे टर्म की शुरुआत में भ्रष्टाचार पर और तेज प्रहार होगा। आगे आने वाले पांच साल देश हित में बड़े फैसलों के होंगे। भ्रष्टाचार से हर गरीब का हक छिनता है, हर मध्यम वर्ग का हक छिनता है और मैं किसी का हक किसी को छीनने नहीं दूंगा।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि कांग्रेस ने देश का ऐसा बंटवारा किया कि गुरु नानक जी की पवित्र धरती हमसे छिन ​गई। दशकों तक हमें अपने गुरु को दूरबीन से देखना पड़ा। अब जाकर भाजपा सरकार ने करतारपुर राहदारी बनाकर, लोगों की जिंदगी आसान की है। यही कांग्रेस है जो घुसपैठियों को बढ़ावा देती है लेकिन जब भाजपा CAA के माध्यम से मां भारती में आस्था रखने वालों को भारत की नागरिकता देती है, तो कांग्रेस को सबसे ज्यादा तकलीफ होती है। कांग्रेस कितना भी विरोध करे, इन लोगों के पास मोदी की गारंटी है, उन्हें नागरिकता मिलेगी।

 

श्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लोग भूल नहीं सकते कि कांग्रेस ने देश के वीर सपूत स्वर्गीय बिपिन रावत जी का अपमान किया था। ऐसी पार्टी से देशभक्ति की भाषा गले नहीं उतरती है। उत्तराखंड वीरों की भूमि है, इसीलिए इस खुलासे का जिक्र आवश्यक है। उन्होंने ध्यान दिलाया कि कैसे सीमावर्ती गाँवों को भाजपा सरकार ने अंतिम की जगह देश का प्रथम गाँव माना और वहाँ तेज़ विकास किया। उन्होंने कहा कि ये हमारी सरकार है जिसने OROP (वन रैंक, वन पेंशन) को लागू किया। अब तक इसके तहत 1 लाख करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि मैंने यहाँ AIIMS का सैटेलाइट सेंटर बनाने की गारंटी दी थी जो पूरी कर के दिखाई। ये दशक उत्तराखंड का दशक होने वाला है, बाबा केदार के आशीर्वाद से ये मेरे मुँह से निकला था। मेरा लक्ष्य है – 24 घंटे बिजली देने का, बिजली का बिल जीरो करना और बिजली से कमाई भी हो। इसके लिए ‘PM सूर्यघर’ मुफ्त योजना शुरू की है, इसके तहत छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार पैसा दे रही है। AC, 3-4 पंखे, एसी-फ्रिज और इलेक्ट्रिक व्हीकल की चार्जिंग में 300 यूनिट बिजली लगती है जो मुफ्त मिलेगी और जो ज़रूरत से ज्यादा होगी उसे सरकार खरीदेगी और आपकी कमाई होगी। हमने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक योजना शुरू की है - 'नमो ड्रोन दीदी'। इस योजना के तहत, हमारी बहनों और बेटियों को ड्रोन पायलट बनने में मदद करने के लिए लाखों रुपये के ड्रोन दिए जा रहे हैं।

 

*********************

To Write Comment Please Login