Salient points of joint press conference : BJP National General Secretary Shri Arun Singh and LoP Maharashtra Shri Devendra Fadnavis


by Shri Arun Singh -
20-01-2022
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद श्री अरुण कुमार सिंह एवं महाराष्ट्र के नेता विपक्ष  श्री देवेन्द्र फडणवीस की संयुक्त प्रेसवार्ता के मुख्यबिंदु

 

पिछले 10 साल से गोवा में भाजपा की सरकार ने स्थिरता और विकास के मूलमंत्र को यथार्थ में उतारा है। गोवा की राजनीति में जो अस्थिरता थी, उसे भाजपा ने समाप्त किया और गोवा को विकास के एक नए पथ पर लेकर गई है।

**************

गोवा में भाजपा ने मनोहर पर्रिकर जी से लेकर वर्तमान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत जी तक जनता में अच्छी छवि वाले मुख्यमंत्री अभी तक दिए हैं। एक तरफ जहां भाजपा गोवा के विकास के लिए संघर्ष कर रही है, वहीं अन्य दल केवल भाजपा के साथ संघर्ष कर रहे हैं।

**************

कांग्रेस ने कई सालों तक गोवा पर राज किया. गोवा में 2007 से 2012 तक दिगंबर कामत जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार रही। इस दौरान गोवा में सबसे ज्यादा घपले-घोटाले हुए।

**************

कांग्रेस शासन काल में एक दिन भी ऐसा नहीं होता था, जिस दिन गोवा में कोई बड़ा स्कैम नहीं होता हो। गोवा की छवि को कांग्रेस ने पूरी तरह से धूमिल किया।

**************

कांग्रेस को गोवा की सत्ता सिर्फ इसलिए चाहिए कि फिर एक बार वो अपनी लूट की राजनीति शुरु कर सके। ये गोवा को पैसे बनाने की फैक्ट्री के रूप में देखते हैं। गोवा में नेताओं का कांग्रेस से तो मोह भंग हुआ ही है साथ ही, यहाँ की जनता भी कांग्रेस को नकार चुकी है।

**************

अभी गोवा में टीएमसी भी आई है और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के साथ गठबंधन किया है। टीएमसी ने आने के बाद जिस प्रकार की राजनीति की, गोवा की जनता ने उस राजनीति को पहले ही नकार दिया है।

**************

तृणमूल कांग्रेस गोवा में सूटकेस लेकर आई है और इसी सूटकेस के भरोसे अपनी पार्टी का विस्तार करने का प्रयास कर रही है। मानो गोवा एक मार्किट हो और वहां के नेता इस मार्किट में फॉर सेलहों।

**************

गोवा के लोग टीएमसी पर विश्वास नहीं कर रहें हैं क्योंकि टीएमसी का स्टैंड एंटी हिन्दू, एंटी नेशनल, एंटी डेमोक्रेटीक है। बंगाल चुनाव के बाद जिस प्रकार का बर्ताव टीएमसी का रहा है, लोग मानते हैं कि इस प्रकार का बर्ताव गोवा के लिए सूटेबल नहीं है।

**************

टीएमसी- महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी गठबंधन से  महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी में असंतोष बढ़ गया है जिसके कारण एमजीपी के नेता और कार्यकर्त्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

**************

आम आदमी पार्टी को हमेशा की तरह सुबह से लेकर शाम तक झूठ बोलना है और झूठ की बुनियाद पर ये पार्टी खड़ी है। ये ही काम उन्होंने गोवा में पिछले चुनाव में किया, परिणामस्वरूप गोवा की जनता ने उन्हें सिरे से नकार दिया।

**************

जब 'आप' ने दिल्ली में जगमगाती बिजली का नारा दिया था, तो सोशल मीडिया में यह खबर वायरल हुई कि हमे बिजली दीजिए ना कि मुफ्त के नाम पर पॉवर कट।

**************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की योजना हर घर नल से जलके माध्यम से लोगों के घर में जल पहुंच रहा है। इसमें अरविन्द केजरीवाल सरकार का कोई योगदान नहीं।

**************

आप’ ने 440 मोहल्ला क्लिनिक बनाये और जबकि मार्च 2020 आते आते दो सौ से ज्यादा क्लिनिक बंद हो गये। कोरोना जैसी महामारी आने पर मोहल्ला क्लीनिक कोई काम नहीं आया। गोवा में लोग आम आदमी पार्टी पर विश्वास नहीं कर रहे हैं।

**************

2012 में जब हम गोवा में सत्ता में आये तो उस समय यहां सामाजिक सुरक्षा पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा मात्र 191 करोड़ रुपये खर्च करती थी। लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद इसे लगभग 6 गुना से अधिक बढ़ाकर 903 करोड़ रुपये किया गया।

**************

गोवा सरकार की दयानंद सोशल सिक्युरिटी योजना के तहत 1.37 लाख लोगों को दो हजार रुपये प्रति माह दिए जा रहे हैं. विधवाओं को ढाई हजार रुपये दिए जा रहे हैं। दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य बीमा योजना से लोगो को 4 लाख रुपये की चिकित्सीय सुविधा मिल रही है।

**************

2012 में महिला एवं बाल विकास पर 54 करोड रुपये खर्च किये गए थे जबकि भाजपा सरकार आने के बाद इस मद में पिछले दस सालों में दस गुणा बढाकर 549 करोड रुपये व्यय किये गए हैं। गृह आधार योजना में 1.22 लाख महिलाओं को 1500 रुपये प्रति महीना दिया जाता है। भाजपा सरकार ने इस योजना पर 1609 करोड रुपये खर्च किया है।

**************

लाडली लक्ष्मी योजना में 18 वर्ष होने पर बच्चियों को एक लाख रुपये दिए जा रहे हैं, इससे 72943 बच्चियों को लाभ मिला है, जो गोवा की आबादी के अनुपात में बहुत बडी है। भाजपा शासन काल में गोवा में 21 कालेज शुरू किये है। पहले 49  कालेज थे जो अब बढ़कर 70 कालेज हो गए हैं। राज्यभर के स्कूलों में स्कूल टीचर की रिक्तियां 94 प्रतिशत भरी गई हैं।

**************

भाजपा सरकार में गोवा के ला एंड आर्डर में गुणात्मक सुधार हुआ है और लॉ एडं आर्डर को चुनौती देने वाली कोई भी गंभीर घटना नहीं घटित हुई है जबकि गोवा एक जमाने में लॉ एंड आर्डर के लिए बदनाम हुआ करती थी। गोवा पुलिस में 2011-12 में 4,670 पुलिसकर्मी थे जो आज लगभग दोगुना बढ़कर अर्थात 8 हजार हो गए हैं। महिलाओं के लिए पिंक पुलिस फोर्स तैयार किया गया।

**************

देश में सबसे ज्यादा क्राइम डिटेक्शन रेट गोवा का है। जघन्य अपराध के मामले में 90 प्रतिशत डिटेक्शन रेट गोवा का है। गोवा पुलिस को दो बार स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड मिला है।

**************

स्वास्थ्य क्षेत्र में पीएचसी की संख्या ढाई गुणा बढी है। कॉटेज हास्पिटल से लेकर सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पीटल बना है। गोवा 100 प्रतिशत टीकाकरण करने वाला पहला राज्य बना है।

**************

स्वास्थ्य क्षेत्र में केद्र की भाजपा सरकार ने गोवा को पांच गुणा ज्यादा यानि 2,567 करोड रुपये दिए, जबकि कांग्रेस कार्यकाल में महज 432 करोड रुपये ही दिए गए।

**************

आईकोनिका जोआरिका ब्रिज हो, अटल सेतू हो, मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट गो या फिर मोपा इलेक्टानिक सिटी, भाजपा सरकार ने गोवा में आधारभूत संरचना का चतुर्दिक विकास किया है। मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मोपा इलेक्टानिक सिटी हो पर काम चल रहा है जिसे कांग्रेस की सरकार ने जानबूझकर रोके रखा था।

**************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आधारभूत संरचना के विकास के लिए गोवा को 2014 से 2019 तक पांच सालों में 4 हजार करोड रुपये दिए जबकि 2009 से 2014 के दौरान, कांग्रेस शासन काल में मात्र 120 करोड रुपये दिए गए थे।

**************

गोवा में भाजपा ने स्थायी सरकार, स्थिरता, सुदृढ़ कानून व्यवस्था, सामाजिक सुरक्षा और विकास दिया है. एक स्वर्णिम गोवा का सपना जो हमारे मनोहर पर्रीकर जी ने देखा था उसको पूर्ण करने का कार्य आज वहां भाजपा कर रही है।

**************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद श्री अरुण कुमार सिंह एवं नेता विपक्ष, महाराष्ट्र श्री देवेन्द्र फडणवीस ने आज भाजपा केंद्रीय कार्यालय में आयोजित एक संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों की सूची जारी की। सूचि जारी करते हुए श्री फडणवीस ने गोवा में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को गोवा की राजनीतिक अस्थिरता और अराजकता के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पिछले 10 साल से गोवा में भाजपा की सरकार ने स्थिरता और विकास के मूलमंत्र को यथार्थ में उतारा है। गोवा की राजनीति में जो अस्थिरता थी, उसे भाजपा ने समाप्त किया और गोवा को विकास के एक नए पथ पर लेकर गई है।

 

श्री फडणवीस ने कहा कि गोवा में भाजपा ने मनोहर पर्रिकर जी से लेकर वर्तमान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत जी तक जनता में अच्छी छवि वाले मुख्यमंत्री अभी तक दिए हैं। एक तरफ जहां भाजपा गोवा के विकास के लिए संघर्ष कर रही है, वहीं अन्य दल केवल भाजपा के साथ संघर्ष कर रहे हैं।

 

श्री फडणवीस ने कांग्रेस को घोटालेबाज की सरकार बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने कई सालों तक गोवा पर राज किया. गोवा में 2007 से 2012 तक दिगंबर कामत जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार रही। इस दौरान गोवा में सबसे ज्यादा घपले-घोटाले हुए। कांग्रेस शासन काल में एक दिन भी ऐसा नहीं होता था, जिस दिन गोवा में कोई बड़ा स्कैम नहीं होता हो। गोवा की छवि को कांग्रेस ने पूरी तरह से धूमिल किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गोवा की सत्ता सिर्फ इसलिए चाहिए कि फिर एक बार वो अपनी लूट की राजनीति शुरु कर सके। ये गोवा को पैसे बनाने की फैक्ट्री के रूप में देखते हैं। गोवा में नेताओं का कांग्रेस से तो मोह भंग हुआ ही है साथ ही, यहाँ की जनता भी कांग्रेस को नकार चुकी है।

 

श्री देवेन्द्र फडणवीस ने गोवा में राजनीतिक जमीन की तलाश कर रही तृणमूल कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि अभी गोवा में टीएमसी भी आई है और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के साथ गठबंधन किया है। टीएमसी ने आने के बाद जिस प्रकार की राजनीति की, गोवा की जनता ने उस राजनीति को पहले ही नकार दिया है। तृणमूल कांग्रेस गोवा में सूटकेस लेकर आई है और इसी सूटकेस के भरोसे अपनी पार्टी का विस्तार करने का प्रयास कर रही है। मानो गोवा एक मार्किट हो और वहां के नेता इस मार्किट में फॉर सेलहों।

 

श्री फडणवीस ने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि गोवा के लोग टीएमसी पर विश्वास नहीं कर रहें हैं क्योंकि टीएमसी का स्टैंड एंटी हिन्दू, एंटी नेशनल, एंटी डेमोक्रेटीक है। बंगाल चुनाव के बाद जिस प्रकार का बर्ताव टीएमसी का रहा है, लोग मानते हैं कि इस प्रकार का बर्ताव गोवा के लिए सूटेबल नहीं है। टीएमसी- महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी गठबंधन से  महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी में असंतोष बढ़ गया है जिसके कारण एमजीपी के नेता और कार्यकर्त्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

 

श्री फडणवीस ने गोवा मे आम आदमी पार्टी (आप) पर झूठ आधारित राजनीति करने का आरोप लगते हुए कहा कि 'आप' को हमेशा की तरह सुबह से लेकर शाम तक झूठ बोलना है और झूठ की बुनियाद पर ये पार्टी खड़ी है। ये ही काम उन्होंने गोवा में पिछले चुनाव में किया, परिणामस्वरूप गोवा की जनता ने उन्हें सिरे से नकार दिया। श्री फडणवीस ने दिल्ली में 'आप' के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल के मुफ्त वाली राजनीति पर हमला करते हुए कहा कि जब 'आप' ने दिल्ली में जगमगाती बिजली का नारा दिया था, तो सोशल मीडिया में यह खबर वायरल हुई कि हमे बिजली दीजिए ना कि मुफ्त के नाम पर पॉवर कट।

 

श्री फडणवीस ने केंद्र की भाजपा सरकार की योजना को अपना बताकर प्रचार करने वाली आपपर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की योजना हर घर नल से जलके माध्यम से लोगों के घर में जल पहुंच रहा है। इसमें अरविन्द केजरीवाल सरकार का कोई योगदान नहीं। आपने 440 मोहल्ला क्लिनिक बनाये और जबकि मार्च 2020 आते आते दो सौ से ज्यादा क्लिनिक बंद हो गये। कोरोना जैसी महामारी आने पर मोहल्ला क्लीनिक कोई काम नहीं आया। गोवा में लोग आम आदमी पार्टी पर विश्वास नहीं कर रहे हैं।

 

गोवा में भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर श्री फडणवीस ने कहा कि 2012 में जब हम गोवा में सत्ता में आये तो उस समय यहां सामाजिक सुरक्षा पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा मात्र 191 करोड़ रुपये खर्च करती थी। लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद इसे लगभग 6 गुना से अधिक बढ़ाकर 903 करोड़ रुपये किया गया। गोवा सरकार की दयानंद सोशल सिक्युरिटी योजना के तहत 1.37 लाख लोगों को दो हजार रुपये प्रति माह दिए जा रहे हैं. विधवाओं को ढाई हजार रुपये दिए जा रहे हैं। दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य बीमा योजना से लोगो को 4 लाख रुपये की चिकित्सीय सुविधा मिल रही है।

 

श्री फडणवीस ने गोवा में पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन काल से तुलना करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर कहा कि 2012 में महिला एवं बाल विकास पर 54 करोड रुपये खर्च किये गए थे जबकि भाजपा सरकार आने के बाद इस मद में पिछले दस सालों में दस गुणा बढाकर 549 करोड रुपये व्यय किये गए हैं। गृह आधार योजना में 1.22 लाख महिलाओं को 1500 रुपये प्रति महीना दिया जाता है। भाजपा सरकार ने इस योजना पर 1609 करोड रुपये खर्च किया है। लाडली लक्ष्मी योजना में 18 वर्ष होने पर बच्चियों को एक लाख रुपये दिए जा रहे हैं, इससे 72943 बच्चियों को लाभ मिला है, जो गोवा की आबादी के अनुपात में बहुत बडी है। भाजपा शासन काल में गोवा में 21 कालेज शुरू किये है। पहले 49  कालेज थे जो अब बढ़कर 70 कालेज हो गए हैं। राज्यभर के स्कूलों में स्कूल टीचर की रिक्तियां 94 प्रतिशत भरी गई हैं।

 

श्री फडणवीस ने कहा कि भाजपा सरकार में गोवा के ला एंड आर्डर में गुणात्मक सुधार हुआ है और लॉ एडं आर्डर को चुनौती देने वाली कोई भी गंभीर घटना नहीं घटित हुई है जबकि गोवा एक जमाने में लॉ एंड आर्डर के लिए बदनाम हुआ करती थी। गोवा पुलिस में 2011-12 में 4,670 पुलिसकर्मी थे जो आज लगभग दोगुना बढ़कर अर्थात 8 हजार हो गए हैं। महिलाओं के लिए पिंक पुलिस फोर्स तैयार किया गया। देश में सबसे ज्यादा क्राइम डिटेक्शन रेट गोवा का है। जघन्य अपराध के मामले में 90 प्रतिशत डिटेक्शन रेट गोवा का है। गोवा पुलिस को दो बार स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड मिला है।

 

श्री फडणवीस ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में पीएचसी की संख्या ढाई गुणा बढी है। कॉटेज हास्पिटल से लेकर सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पीटल बना है। गोवा 100 प्रतिशत टीकाकरण करने वाला पहला राज्य बना है। स्वास्थ्य क्षेत्र में केद्र की भाजपा सरकार ने गोवा को पांच गुणा ज्यादा यानि 2,567 करोड रुपये दिए, जबकि कांग्रेस कार्यकाल में महज 432 करोड रुपये ही दिए गए।

 

श्री फडणवीस ने आधारभूत संरचना का जिक्र करते हुए कहा कि आईकोनिका जोआरिका ब्रिज हो, अटल सेतू हो, मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट गो या फिर मोपा इलेक्टानिक सिटी, भाजपा सरकार ने गोवा में आधारभूत संरचना का चतुर्दिक विकास किया है। मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मोपा इलेक्टानिक सिटी हो पर काम चल रहा है जिसे कांग्रेस की सरकार ने जानबूझकर रोके रखा था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आधारभूत संरचना के विकास के लिए गोवा को 2014 से 2019 तक पांच सालों में 4 हजार करोड रुपये दिए जबकि 2009 से 2014 के दौरान, कांग्रेस शासन काल में मात्र 120 करोड रुपये दिए गए थे।

 

श्री फडणवीस ने कहा कि गोवा में भाजपा ने स्थायी सरकार, स्थिरता, सुदृढ़ कानून व्यवस्था, सामाजिक सुरक्षा और विकास दिया है. एक स्वर्णिम गोवा का सपना जो हमारे मनोहर पर्रीकर जी ने देखा था उसको पूर्ण करने का कार्य आज वहां भाजपा कर रही है।

 

 

(महेंद्र कुमार)

कार्यालय सचिव

 

 

 

 

 

 

To Write Comment Please Login