Salient points of the joint press conference of BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia and Shri Ramesh Bidhuri (MP).


by Shri Gaurav Bhatia -
22-08-2022
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया एवं भाजपा सांसद श्री रमेश बिधूड़ी की संयुक्त प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

 

जिस किसी को अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार बताते हैं, वे कुछ दिन बाद ही भ्रष्टाचार के मामले में जेल में दिखाई देते हैं। ये है इनकी कट्टर ईमानदारी का सबूत! अरविंद केजरीवाल सरकार की नीयत खोटी और सोच छोटी है।

*****************

देश की जनता पूछ रही है कि तथाकथित कट्टर ईमानदार अरविंद केजरीवाल ने नई आबकारी नीति के मामले में पब्लिक नोटिस क्यों नहीं दिया? शराब ठेका देने के लिए टेंडर क्यों नहीं निकाला गया?

*****************

केजरीवाल इधर-उधर की बात तो करते हैं लेकिन आबकारी नीति पर जवाब क्यों नहीं देते? क्यों शराब माफिया के कमीशन को ढाई प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया? इससे राजस्व का जो नुकसान हुआ, उसकी भरपाई कौन करेगा?

*****************

अरविंद केजरीवाल बताएं कि दिल्ली के राजस्व को हुए नुकसान की भरपाई क्या कट्टर बेईमान सत्येन्द्र जैन करेंगे, मनीष सिसोदिया करेंगे या फिर अरविंद केजरीवाल स्वयं करेंगे?

*****************

केजरीवाल सरकार ने एक ओर तो शराब माफियाओं पर लगाए गए तीस करोड़ रुपए के जुर्माने को माफ़ किया, वहीं दूसरी ओर शराब माफियाओं को 144 करोड़ रुपए की छूट भी दी गई। दिल्ली की जनता जानना चाहती है कि शराब माफियाओं पर अरविंद केजरीवाल ने इतनी मेहरबानी क्यों की?

*****************

नई आबकारी नीति के तहत शराब ठेके का लाइसेंस रिन्यूवल पर 10 प्रतिशत शुल्क बढ़ाने का प्रावधान था, किन्तु केजरीवाल सरकार ने ऐसा नहीं किया। इससे लगभग 900 करोड़ रुपए राजस्व का नुकसान दिल्ली को हुआ। केजरीवाल जी बताएं, इसका जिम्मेदार कौन है?

*****************

भारतीय जनता पार्टी ने पुरजोर तरीके से इस मुद्दे को उठाया है और प्रतिज्ञा ली है कि आम आदमी पार्टी सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर भी करेंगे और इसे अंजाम तक भी पहुंचाएंगे। जो दोषी हैं, वे जेल भी जायेंगे।

*****************

भारतीय जनता पार्टी ने अरविन्द केजरीवाल से 24 घंटे के अन्दर जनता के सवालों का जवाब देने की चुनौती दी थी, लेकिन उसका जवाब अब तक नहीं आया।

*****************

अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के अहंकार को दिल्ली की जनता तोड़ रही है। आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। भ्रष्टाचार में लूटे गए जनता का  एक-एक पैसा वसूला जाएगा।

*****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया एवं सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने आज केन्द्रीय कार्यालय में प्रेसवार्ता करके शराब घोटाले के मुख्य आरोपी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बयान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया का यह दावा सरासर झूठा है कि भाजपा उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करना चाहती है। 

 

श्री गौरव भाटिया ने कहा कि खोटी नियत और छोटी सोच वालों को आखिर कोई अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए क्यों ऑफर करेगा? अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के अहंकार को दिल्ली की जनता तोड़ रही है। आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। भ्रष्टाचार में लूटे गए जनता का  एक-एक पैसा वसूला जाएगा।  

 

पिछले कुछ दिनों से भारतीय जनता पार्टी अरविन्द केजरीवाल को बार-बार मुख्य मुद्दा पर खींचकर लाती है, किन्तु अरविन्द केजरीवाल जी उसका जवाब न देते हुए अपने पाप की राजनीति को बार-बार भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। इस मामले में जनता सवालों का गोल दाग रही है लेकिन केजरीवाल जी गोल पोस्ट ही लेकर भाग रहे हैं। जब शराब घोटाले के भ्रष्टाचार के बारे में सवाल पूछा जाता है, तो केजरीवाल जी कभी खुद की तुलना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से करने लग जाते हैं तो कभी दिल्ली के शिक्षा मॉडल के बारे में बताने लग जाते हैं। जनता के सवालों से केजरीवाल जी महज एक ट्वीट मात्र से कन्नी काटकर भागना चाहते  हैं।

 

भारतीय जनता पार्टी ने अरविन्द केजरीवाल से 24 घंटे के अन्दर जनता के सवालों का जवाब देने की चुनौती दी थी, लेकिन उसका जवाब अब तक नहीं आया।

 

अरविन्द केजरीवाल एवं मनीष सिसोदिया ने नई आबकारी नीति लाने के लिए एक कमिटी बनायी थी। कमिटी की सिफारिश थी कि शराब ठेके के टेंडर में एल-1 को सरकार अपने पास रखेगी। यह तर्क दिया गया कि सरकार के नियंत्रण में रहने से घोटाल नहीं होगा, कार्टैल भी नहीं बनेगा और मुनाफा राजकीय कोष में जमा होगा। किन्तु केजरीवाल सरकार ने इस सिफारिश को लागू नहीं किया। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने, जिनके पास आबकारी विभाग की भी जिम्मेदारी है, शराब ठेके का पूरा नियंत्रण निजी कंपनियों के हाथों में सौंप दिए। निजी कंपनियों के माध्यम से मुनाफा घूमकर अरविन्द केजरीवाल की तिजोरी में पहुंच गयी।

 

जनता के सवाल:

 

·        जनता पूछ रही है कि तथाकथित कट्टर ईमानदार अरविन्द केजरीवाल ने इस मामले में पब्लिक नोटिस क्यों नहीं दिया?

·        शराब ठेका देने के लिए टेंडर क्यों नहीं निकाला गया?

·        क्यों कमीशन को 2 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया?

·        इससे राजस्व का जो नुकसान हुआ, उसकी भरपाई कौन करेगा? क्या कट्टर बेईमान सत्येन्द्र जैन करेंगे, या मनीष सिसोदिया या फिर अरविन्द केजरीवाल दिल्ली सरकार को हुई राजस्व नुकासन की भरपाई करेंगे?

 

कमिटी की सिफारिश थी कि लॉटरी सिस्टम से शराब ठेका दिया जाएगा, किन्तु लॉटरी सिस्टम से ठेका नहीं दिया गया। जब लॉटरी सिस्टम से शराब ठेके दिए जाते, तो टेंडर में भाग लेने वालों की संख्या ज्यादा होती और ज्यादा राजस्व आता, किन्तु अरविन्द केजरीवाल सरकार ने पूरे दिल्ली को 32 जोन में बाँटते हुए 16 शराब कारोबारियों का चयन कर हर कारोबारी को दो-दो जोन दे दिए। शराब करोबारियों पर लगाए गए तीस करोड़ रुपए का जुर्माना माफ कर दिए गए और इस प्रकार शराब कारोबारियों को 144 करोड़ रुपए की छूट दे दी गयी।

 

कमिटी की सिफारिश के अनुसार नयी आबकारी नीति के तहत शराब ठेके का लाइसेंस रिन्यूवल पर 10 प्रतिशत शुल्क बढ़ाने का प्रावधान था, किन्तु अरविन्द केजरीवाल सरकार ने लाइसेंस रिन्यूवल पर बढ़ाए गए दस प्रतिशत की राशि शराब कारोबारियों से नहीं लिया। इससे लगभग 900 करोड़ रुपए राजस्व का नुकसान हुआ। केजरीवाल जी बताएं, इसका जिम्मेदार कौन है?

 

मनीष सिसोदिया ने कहा है कि शराब घोटाले के एफआईआर में एक करोड़ रुपये की राशि का जिक्र है। शराब घोटाले में एक करोड़ हो या 900 करोड़ रुपए हो, उसकी जांच होने की जरूरत है। जांच एजेंसी दूध का दूध और पानी का पानी कर देगा।

 

शराब घोटोल की जांच के बाद कानून के तहत खुलासा होगा और मनीष सिसोदिया को झूकना भी होगा और कट्टर ईमानदार की इनकी सर्टिफिकेट भी फर्जी साबित हो जाएगी, क्योंकि मनीष सिसोदिया कहते हैं कि मैं झुकुंगा नहीं और अरविन्द केजरीवाल उन्हें कट्टर ईमानदार का सर्टिफिकेट देते फिर रहे  हैं।

 

श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अरविन्द केजरीवाल के दो-तीन रफूगर रोज मीडिया में आकर आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए रफूगिरी करते रहते हैं। कौन भाजपा में आ रहा है और कौन भाजपा से जा रहा है, सिर्फ इधर उधर की बातें करते हैं।

 

श्री बिधूड़ी ने अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर निशाना साधते हुए पूछा कि आबकारी नीति के लिए बनायी गयी कमिटी के रिपोर्ट को दरकिनार कर कंपनियों को ठेके दिए गए। मनीष सिसोदिया बताएं कि उन कंपनियों से आपकी क्या रिश्तेदारी है? अरोड़ा बंधुओं, विजय नायर, अर्जुन पांडेय से क्या रिश्तेदारी है?

 

मनीष सिसोदिया बताएं कि उन्होंने हर जोन में शराब ठेके देने के लिए 3-3 करोड रुपये लिए या नहीं? सीबीआई जांच में जल्द ही पता चलेगा कि अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने आपस में तय किया था कि उन्हें हर जोन के हरेक शराब दुकानदार से प्रत्येक महीने 2.5 लाख रुपये मिलेगा। मनीष सिसोदिया बताएं कि शराब दूकानों से हर महीने उक्त राशि वसूलना तय किया था या नहीं? अरविन्द केजरीवाल को सत्येन्द्र जैन की धर्मपत्नी ने फोन पर धमकी दी है कि यदि सत्येन्द्र जैन को मंत्री पद से हटाया गया, तो हवाला का जो पैसा उनके पास गया है, इसका खुलासा कर दिया जाएगा।

 

****************

To Write Comment Please Login